Tuesday, November 3, 2020

Jharkhand Upchunav 2020, Live Updates : बेरमो व दुमका में मतदान संपन्न, दुमका में 65.27 फीसदी, बेरमो में 60.20 फीसदी वोटिंग...

jharkhand Upchunav 2020, Live Updates : झारखंड में बेरमो व दुमका विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया. दुमका में 65.27 फीसदी, जबकि बेरमो में 60.20 फीसदी वोटिंग हुई. इस दौरान कोरोना पर वोटरों का उत्साह भारी दिखा. कोरोना गाइडलाइंस का पालन कर मतदाताओं ने वोट किया. महिलाएं मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करती रहीं. युवा, दिव्यांग एवं बुजुर्ग वोटरों का उत्साह देखते ही बना. दोनों सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. 10 नवंबर 2020 को दोनों सीटों के लिए मतगणना होगी.

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...