Friday, November 6, 2020

विद्युत विभाग द्वारा 482 बकायेदारों को दिया गया नोटिस, बिजली बिल नहीं जमा करने पर काटी जाएगी लाइन...

जमशेदपुर: जमशेदपुर के जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र में आज झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने बकायेदारों को नोटिस दिया गया। साथ ही प्रमंडल द्वारा बकायेदारों द्वारा बिजली बिल ना जमा करने की सूरत में विद्युत संबंध विच्छेद करने के लिए टीम का गठन भी किया गया,  जिसमें श्री इमरान मुर्तजा सहायक विद्युत अभियंता, श्री चंद्रशेखर कनीय विद्युत अभियंता, श्री प्रशांत कुमार सिंह, श्री सुल्तान अंसारी एवं श्री मुकुल कुमार शामिल है।
 विद्युत विभाग द्वारा 482 बकायेदारों के लिस्ट तैयार की गई है और सभी को नोटिस दिया जा चुका है। जिन्होंने अभी तक बिजली बिल नहीं भरा है, टीम के द्वारा उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा इसकी जानकारी श्री इमरान मुर्तजा द्वारा दी गई।  साथ ही उपभोक्ताओं को सूचना भी प्रदान किया गया कि जिस उपभोक्ता के बिजली बिल में त्रुटि है, वह सहायक अभियंता के कार्यालय में आवेदन देकर बिजली बिल में संशोधन करा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...