झारखंड उपचुनाव को लेकर आज प्रचार का अंतिम दिन है। दुमका में शाम पांच बजे चुनाव प्रसार थम जाएगा। वहीं बेरमो में शाम 4 बजे तक प्रचार खत्म होगा। दोनों विधानसभाओं में तीन नवंबर को मतदान होंगे। आज शाम प्रचार प्रसार थमने के बाद रैलियां, भाषण और प्रेस वार्ताएं नहीं की जाएगी। इस उपचुनाव को लेकर सूबे के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपनी ताकत झोंक दी है। दुमका सीट पर दाव पर लगी प्रतीष्ठा को लेकर खुद हेमंत सोरेन प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं, तो वहीं बाबूलाल मरांडी भी झामूमो पर निशाना साधने में पीछे नहीं हैं।
‘ *जिताएं, नहीं तो गुजरात-महाराष्ट्र वाले लूट मचाएंगे’*
महागठबंधन वाली सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन प्रचार में ताकत झोंकने के लिए 6 दिनों से दुमका में रुके हुए हैं। सोरेन, दुमका से जेएमएम प्रत्याशी और छोटे भाई बसंत सोरेन व बेरमो से सहयोग पार्टी, कांग्रेस के जयमंगल सिंह के पक्ष में ताबड़तोड़ रैलियों कर विपक्ष पर जमकर निशाना साध रहे हैं। सीएम हेमंत ने मसलिया में एक चुनावी सभा में कहा कि अबुआ सरकार को मजबूत करने के लिए झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन को मतदान कर जिताएं, नहीं तो गुजरात, महाराष्ट्र वाले आकर यहां लूट मचाएंगे।
*पूर्व सीएम बाबूलाल ने दी चुनौती*
वहीं पूर्व सीएम बाबूलाल भी मसलिया में सभा को संबोधित किया और सत्ता पक्ष को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन और सीएम हेमंत सोरेन कहते हैं कि वो झारखंड के नेता हैं, लेकिन झारखंड में संथाल परगना को छोड़कर वे कहीं से भी चुनाव नहीं जीत सकते हैं। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शिबू सोरेन ने तमाड़ में विधानसभा चुनाव बुरी तरह हार गए थे। इस चुनाव में हारने के बाद शिबू सोरेन छोटानागपुर की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देखते हैं। सोरेन परिवार को पता है कि संथाल परागना के अलावा उनकी कहीं भी दाल गलने वाली नहीं हैं।
‘ *जरुरत थी तो बाप कहा, अब खुद ही बाप बन गए’*
झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने दुमका स्थित आवास में बैठक करने के दौरान रघुवर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ने पर लोग बाप बोलते हैं, जरुरत खत्म हो तो खुद बाप बनने लग जाते हैं। उन्होंने कहा कि रघुवर दास उनके परिवार को दुमका से खदेड़ने की बात कह रहे हैं। रघुवर सरकार को जरुरत थी तो पिता कहा था, यही तो राजनीति जीवन की असलियत है।
*जानिये.. कौन-कौन हैं उम्मीदवार*
दुमका विधानसभा सीट से महागठबंधन के झामुमो प्रत्याशी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन और बीजेपी प्रत्याशी डॉ. लुईस मरांडी चुनावी मैदान में हैं। वहीं बेरमो विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह और बीजेपी से योगेंद्र महतो बाटुल आमने-सामने सत्ता की लड़ाई लड़ रहे हैं।
No comments:
Post a Comment