Thursday, December 17, 2020

रांची रिम्स की हालत बदहाल जूनियर डॉक्टरों को नहीं मिल पा रही है सुविधा...


राँची: रिम्स की बदहाल स्थिति जहां छात्रों को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है!
राज्य के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज जहां नामांकन पाना हर मेडिकल स्टूडेंट्स का सपना होता है,  वहां भी जूनियर डॉक्टरों को कई बुनियादी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है!
हॉस्टल वार्डेन की निष्क्रियता की वजह से आए दिन वाटर प्यूरीफायर खराब रहता है जिससे लोगों को पानी भी खरीद के पीना पढ़ता हैं!
होस्टल में कहीं भी गीजर नहीं होने की वजह से ऐसी सर्दियों में भी ठंढे पानी से नहाने को मजबूर हैं लोग!

खाने का मेस भी राम भरोसे:  मेस की सही सुविधा नहीं होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है,  जो चल रहे हैं वहां मिलावट के मसाले और निम्न कोटि के समान इस्तेमाल किया जाता हैं!

नहीं है जीम  की सुविधा : जहां आज हजारीबाग जैसे नये  मेडिकल कॉलेज में जिम है,  लेकिन रिम्स जैसे बड़े  कॉलेज में जहां  1500  से  ज्यादा  डॉक्टर अपनी  सेवा  देते हैं वहां एक  जिम तक नहीं हैं!
सरकार की ध्यान इस ओर जाती ही नहीं, जब चिकित्सक ही स्वस्थ्य नहीं रहेंगे तो राज्य के लोग कैसे स्वस्थ्य रह सकते हैं!
सरकार से आग्रह है कि इस ओर ध्यान दिया जाये ताकि रिम्स में एक स्वस्थ्य वातावरण बन सके और राज्य के चिकित्सक भी स्वस्थ्य रह सकें!!

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...