जमशेदपुर: सामाजिक संस्था हमारी आवाज की अध्यक्ष चंदन जायसवाल के नेतृत्व में जुगसलाई स्थित गौरी शंकर रोड निवासी बलदीप सिंह के आवास पर जाकर इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड कर विश्व रिकॉर्ड में साइड पुशअप जंप के लिए अपना नाम रजिस्टर कर विश्व में पहला रिकॉर्ड बनाने वाले जुगसलाई स्थित गौरी शंकर रोड निवासी बलदीप सिंह को साल एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार भी किया गया।
संस्था के सचिव चंदन जायसवाल ने बलदीप को आगे बढ़ने की आशीर्वाद देते हुए अपना पूरा सहयोग एवं समर्थन देने की बात कही है, ताकि आने वाले दिनों में देश राज्य और शहर के नाम को यह रोशन कर सकें।
विदित हो कि बलदीप सिंह को इसके पूर्व कई मेडल, मेमोटो, प्रशस्ति पत्र, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है। इनके आवास में मेडल मेंमोंटो, प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र से भरा हुआ है।
इस मौके पर संस्था की सचिव अध्यक्ष चंदन जयसवाल, उप मुखिया सुनील गुप्ता, अनिमेष कुमार बक्शी, संस्कृति अग्रवाल, नूरी नाग,विमला देवी, बैसाखी देवी, पुष्पा देवी, चेतन जायसवाल, यीशु सिंह, राकेश लोहार उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment