Tuesday, June 29, 2021

मानगो और जुगसलाई नगरपरिषद वार्ड की चौहद्दी का काम पूरा, 1 जुलाई को होगा प्रारूप का प्रकाशन....


जमशेदपुर: मानगो नगर निगम के 36 और जुगसलाई नगर परिषद के 22 वार्ड की चौहड्डी का सीमांकन का काम सोमवार को पूरा हो गया। जमशेदपुर सीओ अमित कुमार श्रीवास्तव और मानगो सीओ हरीश चंद्र मुंडा की टीम ने काम पूरा किया। मंगलवार को टीम उप निर्वाचन पदाधिकारी को रिपोर्ट सौप दिया गया है। स्थानीय स्तर पर रिपोर्ट की जांच के बाद 1 जुलाई को प्रारूप का प्रकाशन किया जायेगा। प्रारूप के प्रकाशन के पश्चात 15 दिनों में स्थानीय लोगो द्वारा दावा, आपत्ति और सुझाव दर्ज किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...