Tuesday, June 29, 2021

उलीडीह में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, घटना के बाद पूरे क्षेत्र में फैली सनसनी...


जमशेदपुर: जमशेदपुर में अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली, बताया जा रहा है कि मरने वाले युवक का नाम अर्पित कश्यप है, जो कि उलीडीह थाना क्षेत्र के कालिका नगर रोड नंबर 1 के रहने वाले हैं, डिमना चौक पर मैं तक अपने दोस्त के साथ बात कर रहा था उसी समय उसके डेबिट नामक दोस्त ने पिस्टल निकालकर उस पर गोली चला दी और आसानी से डेविड वहां से फरार हो गया, इस दौरान वहां एक मौजूद नितेश का दोस्त इस घटना के बाद हैरान हो गया और आनन-फानन में घायल दोस्त को इन एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, सूचना मिलते ही मौके पर पाटन दा डीएसपी सुमित कुमार उलीडीह थाना प्रभारी मेघनाथ मंडल एमजीएम अस्पताल पहुंचे, और पूरे मामले की जांच की जा रही है आखिर क्या कारण था जो इस घटना को अंजाम दिया गया, वहीं आरोपी डेविड की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, इस तरह अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा होता है जो दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है, 2 दिन पहले भी कपाली थाना क्षेत्र में होटल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, इस मामले में भी अब तक पुलिस के हाथ खाली है।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...