जमशेदपुर: जमशेदपुर में जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में आज जुगसलाई विकास समिति द्वारा वार्ड संख्या 20 और 21 के सीमांकन में दावा आपत्ति जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी के समक्ष दर्ज कराया गया। जो जुगसलाई विकास समिति द्वारा यह सुझाव दिया गया की जुगसलाई नगर परिषद में 22 वार्ड के अलावा अन्य और किसी भी क्षेत्र को ना जोड़ा जाए। जुगसलाई विकास समिति के सदस्य मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि जुगसलाई नगर परिषद के सीमांकन में कुछ त्रुटियां है, जिसके बारे में निर्वाचन आयोग को जानकारी दे दी गई है। ज्ञापन देने में मुख्य रूप से संयोजक नीरज कुमार श्रीवास्तव रंजीत सिंह अजय पांडे तथा अन्य लोग उपस्थित थे।
जानकारी के लिए बता दें कि कई दशकों के बाद जुगसलाई नगर परिषद का चुनाव होने वाला है, जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने जुगसलाई के 14 वार्ड को बढ़ाकर 22 वार्ड कर दिया है। 15 जुलाई तक इसमें दावा आपत्ति तथा सुझाव जनता से मांगा गया था।
No comments:
Post a Comment