Thursday, July 8, 2021

आज जमशेदपुर प्राइम टाइम बुलेटिन...


1. झारखंड पुलिस की 'नई दिशा एक पहल' का दिखा असर, इनामी महिला नक्सली समेत नागेश्वर गंझू ने किया सरेंडर। 

2. विधायक सरयू राय की अनुशंसा पर जमशेदपुर पूर्वी के विभिन्न मुहल्लों और चौक-चौराहों पर लगेगी 1050 सोलर लाइट, ज्रेडा ने जारी किया आदेश।

3. मानगो दुष्कर्म मामला-पीड़ित पक्ष के ओर से डीएसपी अजय केरकेट्टा, गुड्डू गुप्ता, दिनेश अग्रवाल समेत 22 लोगों पर दुष्कर्म के मामले में आरोपी बनाने को कोर्ट ने दी मंजूरी।

4. जमशेदपुर और रांची में निजी कंपनियां करेगी बिजली की सप्लाइ, सरकार ने बिजली ट्रांजैक्शन एडवाइजर निजी हाथों को सौंपा।

5. जमशेदपुर : बर्मामाइंस से 28 पुड़िया ब्राउन शूगर के साथ काल और लल्ला गिरफ्तार।

6. रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में आइओ जज के सामने लड़खड़ा गये, अनिल पालटा पेश नहीं हुए, एक सप्ताह में हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, रघुवर सरकार में जमशेदपुर से जुड़े करोड़ों के टी-शर्ट व टॉफी घोटाला के मामले की भी हुई सुनवाई, सरकार ने सौंपी रिपोर्ट, मामले को लेकर कोर्ट गंभीर।



No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...