Saturday, July 3, 2021

आज जमशेदपुर प्राइम टाइम बुलेटिन...



1. जमशेदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जुगसालाई के गरीबनवाज कॉलोनी में नसीले पदार्थो की तस्करी करने वाले तीन लोगो को किया गिरफ्तार।

2. सड़क हादसे में 10 वर्षीय बच्चे की मौत के बाद , सरकार द्वारा योजना के तहत मंत्री बन्ना गुप्ता ने 1लाख रूपये मुआवजा राशि पीड़ित परिवार को दिया। 

3. जमशेदपुर : सुधीर दूबे को पंजाब से जमशेदपुर लेकर पहुंची पुलिस।

4. चाकुलिया मुसलिम बस्ती में घर में घुसकर युवकों ने की मारपीट व हवाई फायरिंग, तीन जख्मी, एक हिरासत मे।

5. कदमा के निर्मल कॉलोनी में चोरों व पत्थरबाजों का आतंक, लोगों के घरों में धमकी भरा पर्चा छोड़ रहे चोर, कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी से मिले बस्तीवासी, 20 घंटे में कार्रवाई नहीं तो करेंगे थाना का घेराव व उग्र आंदोलन।

6. कीनन स्टेडियम के पास गौवंश लदे पिकअप वैन को स्थानीय लोगों ने पकड़ा, चालक को पुलिस ले गई थाने।

7. आजसू नेता हरेलाल महतो गिरफ्तार, कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन व मजमा हटाने के लिए गयी पुलिस के खिलाफ भीड़ को उकसाने का है मामला। 

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...