Saturday, July 3, 2021

जमशेदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जुगसालाई के गरीबनवाज कॉलोनी में नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले तीन लोगो को किया गिरफ्तार...


जमशेदपुर: जमशेदपुर की जुगसलाई पुलिस ने 575 ग्राम गांजा और अन्य नशीले पदार्थ के साथ एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में गरीब नवाज कॉलोनी निवासी मो नौशाद, शमीमा बेगम और अमजद अली शामिल है. पुलिस ने मो नौशाद के पास से 80 पुड़िया में कुल 240 ग्राम गांजा, शमीमा बेगम के पास 246 ग्राम गांजा और अमजद अली के पास 33 पीस वाइटनर, 7 पीस नशीली दवा और 89 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि पुलिस ओ गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में नशीले पदार्थ की बिक्री की जा रही है. इसके बाद एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई जिसमे तीनों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि मो नौशाद और शमीमा बेगम पूर्व में भी नशीले पदार्थ की बिक्री के मामले में जेल जा चुके है. छह माह पहले ही दोनो जेल से बाहर आकर फिर से काम करने लगे. दोनो हल्दीपोखर से 5000 रुपए किलो गांजा लाकर इलाके में बेच रहे थे.उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...