Saturday, July 9, 2022

मॉर्निंग वाक पर निकली महिला से छेड़खानी, विधायक के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुई प्राथमिकी, पुलिस की भूमिका पर सवाल...


जादूगोड़ा : जमशेदपुर के जादूगोड़ा दयाल मार्केट निवासी एक 29 वर्षीय महिला पिछले 6 जुलाई की सुबह मॉर्निग वाक पर निकली थी।। उसी समय नवरंग मार्केट स्थित राहुल होटल के पास पहले से जमावड़ा लगाये कुछ युवकों ने उस पर अश्लील फब्तियां कसना शुरू कर दियाl महिला जब उनसे बचते हुए यूसिल कॉलोनी जादूगोड़ा वाले रास्ते में प्रवेश करके सी टाइप फुटबॉल मैदान का चक्कर लगा रही थी तभी नवरंग मार्केट निवासी हिमांशु कुमार सिंह, पवन सिंह, शिवाजी कश्यप, अभिषेक ठाकुर, चंचल सिंह ने उसके साथ सरेराह छेड़खानी शुरू कर दी और अश्लील हरकत भी कीl प्रतिरोध करने पर धमकी देकर सभी लोग भाग गए।महिला ने जब जादूगोड़ा थाना में आरोपियों पर प्रथिमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया, तो थाना प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज करने से इन्कार कर दिया। उसके बाद हारकर महिला ने पोटका के विधायक संजीव सरदार से गुहार लगाई। तब जाकर बड़ी मशक्कत के बाद कहीं पीड़िता की प्राथमिकी दर्ज हो पाईl आरोपियों पर इस प्रकार से जादूगोड़ा थाना प्रभारी की मेहरबानी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई हैl 

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...