Friday, July 31, 2020

झारखंड में 01 अगस्‍त से 31 अगस्‍त तक अनलॉक-3


रांची : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये झारखंड में 31 अगस्‍त तक अनलॉक-3 को बढ़ा दिया गया है. अनलॉक-3 में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अनलॉक -2 में जो छूट मिली थी वह छूट अनलॉक-3 में जारी रहेगी. वहीं जिन क्षेत्रों में अनलॉक-2 में सख्‍ती थी वह सख्‍ती अब भी जारी रहेगी. अनलॉक-3 में कोई विशेष छूट नहीं दी गई है. साथ ही कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये मास्‍क और सोशल डिस्‍टेंसिंग को जरूरी कर दिया गया है. मास्‍क नहीं लगाने पर सख्‍ती बरती जायेगी. अनलॉक-3 में भी शै‍क्षणिक संस्‍थान, मॉल, हॉल आदि बंद रहेंगे.

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...