Thursday, July 16, 2020

जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी सामाजिक संस्था के कार्यक्रम में पहुंचे, बच्चों के बीच बांटे कलम और पुस्तकें

जमशेदपुर: जमशेदपुर प्रखण्ड हुरलुंग पंचायत के नूतनडीह विकास भवन मैंदान में सामाजिक संस्थान "कोशिश" के द्वारा विद्यार्थियों के समक्ष कॉपी, पेंसिल, रबर, शार्पनर, साबून, मास्क आदि वस्तुओ का वितरण कार्यक्रम रखा गया था, जिसमे झारखंड संकेतक सह जुगसलाई विधायक श्री मंगल कालिंदी जी उपस्थित होकर बच्चो के बीच सामग्रीयों का वितरण किया। तथा  बच्चों के  उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर संस्थान के सदस्य म.स. देवी , विजय लष्मी, समाजसेवी बाबू नाग, बुदेश्वर महतो आदि लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...