Friday, July 31, 2020

टेल्को बारी नगर में दो गुटों के बीच झड़प आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल

जमशेदपुर: जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के बारीनगर में मवेशी को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी। दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प के साथ ही एक दूसरे पर पथराव भी किया गया है। बारीनगर के नवीनगर के पास यह घटना घटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवीनगर के आसपास के इलाके में लगातार मवेशियों को रखा गया था। इसी बीच अचानक से हिंदूवादी संगठनों के लोग के लोग पहुंच गये। हिंदूवादी संगठनों के लोग वहां आकर हंगामा करने लगे कि मवेशियों को कत्ल करने के लिए रखा गया है, जिसके विरोध में बारीनगर के लोगों ने किया और कहा कि बेवजह माहौल को खराब किया जा रहा है। इसके बाद जोरदार हंगामा होने लगा। इस बीच क्यूआरटी की टीम ने लाठीचार्ज कर दिया। इस बीच हिंदूवादी संगठनों के लोग वहां से भाग निकले। इसके बाद क्यूआरटी की टीम के साथ बारीनगर के लोग ही उलझ पड़े। उनका कहना था कि जिन लोगों ने हंगामा किया, उस पर पुलिस कार्रवाई करें। इस दौरान लोगों ने पुलिस पर ही पक्षपात का आरोप लगा दिया, जिसको लेकर पुलिसवालों से ही बहस शुरू हो गयी। मौका को देखते हुए पुलिस की टीम ने सभी को पीछे हटाया, जब लोग नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...