Friday, July 31, 2020

मोनी दास की हत्या में चार हिरासत में, जमीन विवाद में हुई हत्या


जमशेदपुर: जमशेदपुर में जमीन विवाद पर गैंगवार रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। इसी कड़ी में कल मोनी दास की हत्या दिनदहाड़े उनकी दुकान पर गोली मारकर कर दी गई थी। हत्या की सूचना पाकर पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई और जांच में चार लोगों को हिरासत में लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोनी दास सजायाफ्ता प्रकाश मिश्रा के गैंग का सदस्य था। जेम्को और आसपास बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन और रेलवे की जमीन है। इस जमीन को लेकर ही पहले से ही विवाद चल रहा है।  इसी जमीन विवाद के कारण 2013 में दलबीर सिंह धीरे की प्रकाश मिश्रा ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और इसी जमीन विवाद में बुधवार देर रात को मनीफिट मैं अपराधियों ने अंधाधुन 15 राउंड गोली फायर की थी। इसी वर्चस्व को तोड़ने के लिए मोनी दास के हत्या कर दी गई। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...