Sunday, July 19, 2020

सुंदर नगर कैनाल में नहाते हुए डूबने से 26 वर्षीय युवक की मौत


जमशेदपुर: सुंदर नगर थाना क्षेत्र स्थित कालियाडीह गांव के 26 वर्षीय युवक की कैनाल में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णा नाम का युवक शाम को नहाने कैनाल में उतरा था। कैनाल में नहाते वक्त वह गहरे पानी में चला गया और वहां से निकल नहीं पाया। जब तक गांव के लोग पहुंचते तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर बड़ी मशक्कत के साथ लाश को बाहर निकाला। कृष्णा मजदूरी का काम किया करता था। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...