Saturday, July 25, 2020

कोरोना संकट: टीएमएच में हुई चौथी मौत, कोरोना संक्रमित में सिटी के एक डीएसपी भी शामिल, एसएसपी समेत पत्रकार भी होंगे क्वॉरेंटाइन मचा हड़कंप...


जमशेदपुर:  कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार ही बढ़ता जा रहा है और कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। इसके तहत आज एमजीएम में चौथी मौत हो गई। तीन मौतें टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में हुई जमशेदपुर में लगातार मौत का सिलसिला जारी है. इसके तहत कोरोना वायरस से शनिवार को चौथी मौत भी हो गयी.  जानकारी के अनुसार मानगो के 55 साल के एक व्यक्ति को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया था। उसका कोरोना टेस्ट में पोजिटिव आया था। उसकी सांस लेने में दिक्कत थी। इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी। एमजीएम अस्पताल में यह पहली मौत हुई है। इससे पहले तक सिर्फ टीएमएच में ही मौत हुई है क्योंकि सभी मरीज टीएमएच ही भेजे जाते रहे है। एमजीएम अस्पताल में वैसे मरीजों को रखा जाता है, जिनकी हालत स्थिर होती है.

इसी बीच जमशेदपुर सिटी के एक डीएसपी भी कोरोना पोजिटिव पाये गये है। शनिवार को उनकी रिपोर्ट आयी है. इसमें वे कोरोना पोजिटिव पाये गये है। इसके बाद उनके साथ काम करने वाले एसएसपी एम तमिल वणन समेत अन्य पदाधिकारी भी कुछ दिनों के लिए क्वारंटीन हो सकते है क्योंकि वे लगातार उनके साथ काम कर रहे थे, और अधिवक्ता हत्याकांड के प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उनके साथ शामिल थे। हालांकि, प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया था, लेकिन फिर भी कोरोना पोजिटिव पाये जाने के बाद एहतियात के तौर पर क्वारंटीन में कई पदाधिकारी जा रहे है। चूँकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त में शामिल थे, जिसमें कई पत्रकार भी शामिल हुए है। अब इन पत्रकारों में भी हड़कंप मचा हुआ है।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...