Tuesday, August 25, 2020

राँची यूनिवर्सिटी में नहीं होगी ऑनलाइन फ़ाइनल ईयर की परीक्षाएं, परीक्षा केंद्रों में जाकर ही देना होगा एग्जाम

झारखंड: राँची विश्वविद्यालय ने आज ये साफ़ कर दिया कि चाहे छात्र संगठन कितना भी हंगामा कर ले, फ़ाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा ऑनलाइन नहीं होगी. यूनिवर्सिटी का मानना है कि फ़ाइनल ईयर की परीक्षाएं UGC की गाइडलाइन्स के तहत ऑफ़लाइन आयोजित की जानी चाहिए. विश्वविद्यालय छात्रों के बीच कोरोना डिग्री नहीं बांटना चाहता है, जिससे भविष्य में इन छात्रों के करियर को लेकर कोई अड़चन या विवाद पैदा हो. भविष्य में छात्रों की डिग्री पर कोई सवाल ना उठा सके. इसके लिए सारी तैयारी विश्विद्यालय की ओर से शुरू कर दी गयी है. ऑफलाइन परीक्षा के लिए इन नियमो का छात्रों को करना होगा पालन : 
1. परीक्षा से 14 दिन पहले छात्रों को अपने -अपने हॉस्टल में आ जाना होगा.
2. परीक्षार्थियों को 14 दिनों के लिए एकांतवास में रहना होगा.
3. परीक्षार्थी चाहें तो वे विश्वविद्यालय से पास ले सकते हैं.
4. प्रत्येक परीक्षा के पहले और बाद में परीक्षा हॉल को सैनेटाईज किया जाएगा.
5. निजी हॉस्टल और होटल के मालिकों को छात्रों के ठहरने की इजाज़त दी जाएगी.
6. परीक्षा केंद्र में जाने से पहले विश्वविद्यालय छात्रों के बीच मास्क का वितरण करेगा.

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...