Thursday, August 13, 2020

जमशेदपुर में गैंगरेप के खिलाफ विरोध में उतरे संगठन, टाइगर्स क्लब ने भी जताया विरोध, प्रदर्शन

जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को के थीम पार्क में घटी नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म की घटना से लोगों में रोष है। निर्भया की घटना के समांतर जमशेदपुर में दुष्कर्म कांड से लोग आक्रोशित होकर सड़कों पर आ चुके हैं।  इसके विरोध में आज जमशेदपुर टाइगर क्लब ने डीसी ऑफिस का घेराव किया।  टाइगर क्लब के सदस्यों का कहना था कि जमशेदपुर मे निर्भया कांड को दोहराया गया। जहां बिरसानगर थाना क्षेत्र मे नाबालिक युवक का अपहरण कर उसके साथ चार हैवानों ने रात भर गैगरैप किया गया। जब दुष्कर्मी को फांसी की सजा नहीं होगी लोग सड़क पर उतर कर न्याय की मांग करते रहेंगे। वैसे इन लोगों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार को भी पत्र लिखा है, और मांग की है, कि बलात्कार जैसे जघन्य अपराध करने वाले अपराधी को जेल में रखने की जरूरत नहीं उसे फांसी देने की जरूरत है. ताकि दूसरे लोग इससे सबक ले सके।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...