Monday, August 31, 2020

चाईबासा में ब्राउन शुगर का कारोबार करने वाले तीन गिरफ्तार, आदित्‍यपुर से करते थे सप्‍लाई...

चाईबासा: चाईबासा जैसे छोटे शहर में भी अब ब्राउन शुगर का इस्तेमाल कर युवा गलत रास्ते की ओर चल पड़े हैं। शहर में ब्राउन शुगर की खरीद- बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया है । कारोबार में लिप्त तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर डीएसपी अमर कुमार पांडे ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना के गुटूसाईं में रहने वाले अमन राज व अश्विनी झा तथा गाड़ीखाना में रहने वाले रिकेष कुमार विश्वकर्मा एवं अन्य युवकों के द्वारा प्रतिबंधित ब्राउन शुगर का इस्तेमाल करते हुए खरीद- बिक्री की जा रही है । इस कारोबार में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। जिसके बाद छापामारी कर गुटूसाई खदान रोड निवासी अमन राज के पास से 4 सिल्वर फाइल में लपेटा हुआ गहरे भूरे रंग का पाउडरनुमा ब्राउन शुगर एवं एक काले रंग की स्कूटी एवं विवो कंपनी का एंड्राइड मोबाइल जब्‍त किया गया।

आदित्‍यपुर में करते थे सप्‍लाई

 पूछताछ के बाद उसने कहा कि ब्राउन शुगर आदित्यपुर आशियाना मोड़ के पास से चाईबासा के रहने वाले अश्विन झा के पास से लाए हैं एवं रिकेष कुमार विश्वकर्मा की सहायता से चाईबासा में खरीद-बिक्री का काम किया जाता है। उसकी निशानदेही के बाद छापामारी कर सदर थाना के गाड़ीखाना से रिकेष कुमार विश्वकर्मा के पास से ओप्पो कंपने के काले रंग के मोबाइल फोन में लगे हुए प्रिंटेड बैक कवर के अंदर छुपा कर रखा गया कागज के दो पुड़िया में लपेटा हुआ ब्राउन शुगर को बरामद किया गया। इसके बाद अश्वनी झा के घर से छापामारी कर एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल जब्‍त किया गया। पूछताछ के क्रम में अश्वनी झा ने बताया  कि उसके पास ब्राउन शुगर की पुड़िया मौजूद थी, जिनको आज सुबह सेवन कर लिया गया है। सभी व्यक्तियों की विधिवत गिरफ्तारी कर छापामारी के क्रम में बरामद सामान को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही तीनों आरोपी को जेल भेज दिया गया। छापामारी टीम में मुफस्सिल थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, रितेश कुमार पांडे ,अमरजीत कुमार, अमित कुमार, आशीष कुमार गौतम, अजय कुमार सिंह, पंकज कुमार, पवन कुमार यादव समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...