Thursday, September 24, 2020

सिदगोड़ा में खाली जमीन पर अतिक्रमण को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा और भारतीय जन मोर्चा के कार्यकर्ता आपस में भिड़े, जमकर हुआ बवाल पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया...

जमशेदपुर: जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत सिदगोड़ा संडे मार्केट के पास खाली जमीन पर कब्ज़ा को लेकर झारखण्ड छात्र मोर्चा और भारतीय जन मोर्चा के कार्यकर्ता आपस में भिड़ पड़े। उक्त जमीन पर झारखण्ड छात्र मोर्चा ने अपना कार्यालय बना रखा था, जिसका भारतीय जन मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने विरोध करने पहुंचे और जमकर बवाल किया। हंगामे की सुचना पाकर सिदगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यालय में ताला जड़ दिया जिसके बाद दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। वही सिदगोड़ा पुलिस ने बताया की झारखण्ड छात्र मोर्चा द्वारा अतिक्रमण कर कार्यालय का निर्माण कार्य चल रहा था। जिसका भारतीय जन मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने विरोध करने पहुंचे थे और दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। वही उन्होंने कहा की मामले के सम्बन्ध में जाँच की जा रही है। जाँच के उपरांत रिपोर्ट एसडीओ को सौंप दिया जायेगा। वही किसी सूरज प्रकाश ठाकुर नामक व्यक्ति ने जमीन पर अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा की जमीन उनके दादाजी के नाम पर है और वे इस जमीन पर कई सालो से झोपडी बनाकर रह रहा है।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...