Tuesday, September 29, 2020

झारखण्ड में विधानसभा उपचुनाव की घोषणा 29 या 30 सितम्बर को होने की संभावना...

झारखंड: झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के एक विधानसभा सीट से त्यागपत्र देने और कांग्रेस पार्टी विधायक रहे राजेंद्र सिंह के निधन के कारण क्रमश: दुमका और बेरमो सीट पर उपचुनाव कराया जाना है।झारखण्ड विधानसभा उपचुनाव की घोषणा 29 या 30 सितम्बर 2020 को हो सकती है।बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ झारखण्ड विधानसभा उपचुनाव की तारीखोंं का ऐलान नहीं हुआ है। झारखण्ड उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग 29 सितंबर 2020 को समीक्षा बैठक करने वाला है।_ _रिव्यू मीटिंग के बाद ही दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव की घोषणा की बात कही गई है।_
_गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के एक विधानसभा सीट से त्यागपत्र देने और कांग्रेस पार्टी विधायक रहे राजेंद्र सिंह के निधन के कारण क्रमश: दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जाना है।_ _उपचुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों की सक्रियता भी तेज हो गई है। गठबंधन में चुनाव लड़ रहे कांग्रेस और झामुमो ने क्रमश: बेरमो और दुमका सीट आपस में बांट लिया है।_

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...