जमशेदपुर: बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में जुस्को से जलापूर्ति के संचालन हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र एनओसी की मांग को लेकर पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल रांची स्थित हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालक अभियंता संजीव सिंह से मिलकर एक मांग पत्र सौंपे। विधायक संजीव सरदार ने जनहित में अभिलंब एनओसी देने की मांग किए।
उनकी मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए कार्यपालक अभियंता संजीव सिह ने 2 दिन के अंदर एनओसी देने की बात कही है।
विधायक संजीव सरदार ने कहा कि बहुत जल्द बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में जुस्को से जलापूर्ति आएगी। इसके लिए प्रयासरत है और एनओसी
मिलने के बाद नगर विकास विभाग से आगे की कार्रवाई की जाएगी ।
इस मौके पर झामुमो जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, बागबेड़ा पंचायत अध्यक्ष अजीत सिन्हा, उप मुखिया सुनील गुप्ता ,अभिषेक श्रीवास्तव सहित कई लोग उपस्थित थे।
विदित हो कि इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर को भाग बड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 800 लोगों का हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र सौंपा जा चुका है। मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने नगर विकास विभाग को अग्रसारित कर करवाई हेतु अनुशंसा की है।
No comments:
Post a Comment