Tuesday, February 16, 2021

जमशेदपुर के बागबेड़ा स्थित स्टडी केयर प्वाइंट में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सरस्वती पूजा...

जमशेदपुर: आज दिनांक 16 फरवरी 2021 बसंत पंचमी के दिन बागबेड़ा स्थित बाबा बड़ौदा स्टडी केयर पॉइंट में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ पूजा कराई गई इस अवसर पर विद्वता की छाप छोड़ चुके वेदों के ज्ञाता प्रकांड पंडित श्री उमेश ओझा जी के द्वारा बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ भक्ति भाव के साथ पूजा कराई गई और बच्चों को उचित संस्कार की भावना से परिचित भी कराया गया इस अवसर पर श्री उमेश ओझा जी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद भविष्य की कामना करते हुए अच्छी प्रतिष्ठित नौकरी पाने का आशीर्वाद दिया ढ़ाई घंटे तक चली इस पूजा में आस-पड़ोस के लोगों ने भी भरपूर साथ दिया तथा भक्ति भाव के साथ पूजा को संपन्न कराया गया लोगों को संकल्प कराया गया विद्यार्थियों को संकल्प कराया गया कि वह भविष्य को ऊंची तरीके से गढ़ेंगे  और समाज को भी सही दिशा देने में अपनी मुखर प्रतिभा दिखाएंगे।। सभी गणमान्य लोगों ने पूजा अर्चना की तथा बच्चों को आशीर्वाद दिया वही दो बच्चों का जिनका नाम रियांश राज(कुलभूषण औऱ पूजा) और नंदकिशोर शर्मा(किरण शर्मा और शिवशंकर शर्मा) है इन बालकों को माता सरस्वती के सामने
 शीलापट पकड़ा कर अक्षर ज्ञान कराया गया।। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक अनिमेष कुमार बक्शी ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके सफल भविष्य की कामना की। पूजा में अंकित पाठक, गौरव कुमार,  मनीषा कुमारी,श्वेता शर्मा,अनीता कुमारी,प्रियंका कुमारी सिंह, अंजनी शर्मा, सुभा सिंह,अंकिता कुमारी, अंशिका कुमारी, रूपा कुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही और पूजा सफल हुई।।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...