Saturday, March 20, 2021

बिजली विभाग की औचक छापेमारी करने पर विद्युत विभाग के अभियंता इमरान मुर्तजा के ऑफिस में घुसकर असामाजिक तत्वों ने किया बवाल, दी जान से मारने की धमकी, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का किया प्रयास...

जमशेदपुर: जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत खास महल स्थित विद्युत विभाग के अभियंता श्री इमरान मुर्तजा के कार्यालय में जुगसलाई गौरी शंकर रोड निवासी अमीरउल्लाह खान जमकर बवाल किया। विगत 19 मार्च को आमिरउल्लाह खान के परिसर में विद्युत विभाग द्वारा छापेमारी की गई थी और छापेमारी के दौरान चोरी के बिजली जलाने का आरोप जुगसलाई थाना में दर्ज किया गया था। इसी बात पर अमीर उल्लाह खान बदला लेने के लिए  20 मार्च को विद्युत विभाग के कार्यालय पहुंचा। वहां अभियंता के कार्यालय में घुसकर  अभियंता के कार्यालय में तोड़फोड़ की तथा 2 महीने के अंदर जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद अन्य  कर्मचारियों के साथ भी बदसलूकी की सहायक अभियंता ने तुरंत परसुडीह थाना में फोन कर मामलेे की जानकारी पुलिस को दी। परसुडीह थाना जब तक घटनास्थल तक पहुंचा, तब तक अमीर उल्लाह खान फरार हो गया। पुलिस में लिखित आवेदन दिया गया है पुलिस  अपराधी की तलाश में जुटी है।

Tuesday, March 9, 2021

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा शुरू किया गया सर्वेक्षण, विभाग द्वारा जारी की गई सुपरवाइजर और ऊर्जा मित्र के लिस्ट लोगों से अपील सहयोग दें...

जमशेदपुर: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड रांची द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं का सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया गया। प्रेस विज्ञप्ति द्वारा झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा बताया गया कि मर्सेस क्वेस कॉर्प द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं का सर्वेक्षण का कार्य किया जाएगा। 

उक्त सर्वेक्षण के कार्यकर्ताओं की लिस्ट जारी की गई है,साथ ही सभी उपभोक्ताओं से यह निवेदन किया गया है कि सभी ऊर्जा मित्र और उनके सहयोगी और का सहयोग करें और उपभोक्ताओं द्वारा दी गई जानकारी पूर्णता गोपनीय रखी जाएगी।

Monday, March 8, 2021

कल जुगसलाई में अंडरग्राउंड केबलिंग के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, समय जानने के लिए खबर पढ़ें पूरी खबर...

जमशेदपुर: कल दिनांक 09 मार्च 2021 दिन मंगलवार को जुगसलाई थाना क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जुगसलाई में रेलवे के द्वारा 33kv करनडीह एवं जुगसलाई ओवरहेड तार एवं भूमिगत केबलिंग काम किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत इस्लामनगर, ईदगाह मैदान, जामा मस्जिद, स्टेशन रोड, प्रदीप चौक इत्यादि जगह पर  आपूर्ति बाधित रहेगी। जानकारी विद्युत आपूर्ति अवर मंडल द्वारा दी गई। जानकारी में यह बताया गया की सुबह 11:00 बजे से 02:00 बजे तक विद्युत शक्ति उप केंद्र करंडी और जुगसलाई विद्युत उप केंद्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसके अलावा विद्युत संबंधित जानकारी या विशेष परिस्थिति में आप निम्नलिखित नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
1 विद्युत शक्ति उपकेंद्र- 9431135947
2 सहायक विद्युत अभियंता जुगसलाई-9431135926
3 कनीय विद्युत अभियंता जुगसलाई-9471597826

Thursday, March 4, 2021

जमशेदपुर में 17वां सीनियर रोल बॉल प्रतियोगिता 11 से 15 मार्च तक, 21 पुरुष व 16 महिला टीमें लेगी भाग, टीम का होगा चयन...

जमशेदपुर: रोल बॉल एसोसिएशन को रोल बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से इस साल झारखंड में 17वां सीनियर नेशनल चैंपियनशिप करने की जिम्मेवारी मिली है. 11 से 15 मार्च तक चलने वाले इस प्रतियोगिता का आयोजन जमशेदपुर में किया जाएगा. जानकारी देते हुए फेडरेशन के अध्यक्ष मनोज यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में 21 टीमें पुरुष वर्ग से जबकि 16 टीमें महिला वर्ग से हिस्सा लेगी. प्रतियोगिता दो स्टेडियम जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स और मून सिटी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया मून सिटी में पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, वहां नया स्टेडियम बना है. उद्घाटन 12 मार्च को 6:30 बजे शाम में किया जाएगा. उन्होंने बताया, कि इस प्रतियोगिता के आधार पर सीनियर टीम का भी सलेक्शन किया जाएगा.

Tuesday, March 2, 2021

बिस्टुपुर में महिला से छिनतई का पुलिस ने किया खुलासा, छिनतई में एक महिला भी थी शामिल, छीने गए 6 लाख भी बरामद...

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिस्टूपुर थाना अन्तर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा के पास से एक महिला से छिनतई करने के मामले में पुलिस ने छिनतई में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है इसमें एक महिला भी शामिल है. गिरफ्तार किया गए अपराधी में पवन कुमार यादव शामिल है. दोनों बिहार के कटिहार जिले के कोड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले है.  पुलिस ने इनके पास से लूट गए 6 लाख रुपए भी बरामद किए है. साथ ही पुलिस ने छिनतई में प्रयुक्त बाइक भी बरामद किया है. मंगलवार को इसकी जानकारी सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने एक प्रेस वार्ता में दी. बता दे की 23 फरवरी की दोपहर को बिस्टूपुर बैंक ऑफ बड़ौदा के पास टाटा स्टील से रिटायर्ड निर्मल कुमार डे और उनकी पत्नी एक बैंक से रुपए निकालकर दूसरे बैंक में डालने जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने बैग छीना और फरार हो गए. 

Monday, March 1, 2021

कल जुगसलाई में अंडर ग्राउंड केबलिंग के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, समय जानने के लिए खबर पढ़ें पूरी खबर...


जमशेदपुर: कल दिनांक 01 मार्च 2021 दिन मंगलवार को जुगसलाई थाना क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जुगसलाई में डिकोस्टा फीडर में कंपनी द्वारा  अंडरग्राउंड केबल का काम किया जा रहा है  जिसके अंतर्गत शिव घाट रोड इस्लामनगर, महतो पाड़ा रोड, ईदगाह मैदान, पुरानी बस्ती रोड, गौरी शंकर रोड, रेलवे फाटक के आसपास, स्टेशन रोड, घोड़ा चौक इत्यादि एरिया में आपूर्ति बाधित रहेगी। जानकारी विद्युत आपूर्ति अवर मंडल द्वारा दी गई। जानकारी में यह बताया गया की सुबह 08:30 बजे से 10:00 बजे तक डिकोस्टा फीडर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसके अलावा विद्युत संबंधित जानकारी या विशेष परिस्थिति में आप निम्नलिखित नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
1 विद्युत शक्ति उपकेंद्र- 9431135947
2 सहायक विद्युत अभियंता जुगसलाई-9431135926
3 कनीय विद्युत अभियंता जुगसलाई-9471597826

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...