Friday, July 8, 2022
टाटा स्टील कर्मचारियों को मिलने वाले पेट्रोल एलाउंस पर बनी सहमति, जाने स्टील व एनएस ग्रेड के भत्ते में कितनी हुई बढ़ोतरी
जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों का लंबित पेट्रोल एलाउंस का समझौता शुक्रवार को हो गया। टाटा स्टील की वीपी एचआरएम अतरई सान्याल और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु और महामंत्री सतीश सिंह के बीच इस समझौता पर हस्ताक्षर किया गया। इस दौरान एचआरएम के अधिकारी जुबिन पालिया भी मौजूद थे। यह समझौता 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2027 तक के लिए लागू किया गया है। पांच साल के लिए यह समझौता लागू होगा। अप्रैल से लेकर जून 2022 तक का एरियर कर्मचारियों को पेट्रोल एलाउंस के मद में मिलेगा। जुलाई माह के वेतन के साथ बढ़ा हुआ एलाउंस और पेट्रोल एलाउंस का एरियर की राशि भी मिल जायेगा। वर्ष 2009 के बाद यानी करीब 13 साल के बाद इतना ज्यादा राशि पेट्रोल एलाउंस के मद में बढ़ा है। सबसे अच्छी बात इस समझौता की यह रही कि पुराने सीरीज के ग्रेड के कर्मचारियों और नये सीरीज के ग्रेड के कर्मचारियों का पेट्रोल एलाउंस में बराबर कर दिया गया है, लेकिन अगर बढ़ोत्तरी की बात की जाये तो नये सीरीज के कर्मचारियों को इस समझौता से सबसे ज्यादा लाभ हुआ है और उनके पेट्रोल एलाउंस में ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है। पेट्रोल एलाउंस का समझौता को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। नये समझौता के तहत कार के पेट्रोल एलाउंस में पुराने सीरीज के कर्मचारियों के लिए 500 रुपये जबकि नये सीरीज के कर्मचारियों के पेट्रोल एलाउंस में 550 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं, दोपहिया वाहनों की बात की जाये तो दो पहिया वाहनों के लिए मिलने वाले पेट्रोल एलाउंस में सुपरवाइजर और कर्मचारियों दोनों के लिए पुराने सीरीज के कर्मचारियों के लिए 425 रुपये और नये सीरीज के कर्मचारियों के लिए 475 रुपये की बढ़ोत्तरी की गयी है। वैसे वर्ष 2009 से लेकर 2017 तक अब तक तीन बार पेट्रोल एलाउंस का समझौता हुआ है, जिसमें अब तक 300 रुपये और 350 रुपये की ही बढ़ोत्तरी हुई है, लेकिन करीब 13 साल बाद संजीव चौधरी टुन्नु और सतीश सिंह की जोड़ी ने 500 रुपये लेकर 550 रुपये कार में जबकि 425 रुपये से लेकर 475 रुपये की बढ़ोत्तरी दोपहिया वाहनों में किया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित
बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...
-
जमशेदपुर, 22 जून 2024 – जुगसलाई और बागबेड़ा के नाले पर अतिक्रमण के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अंचल अधिकारी (सी...
-
जमशेदपुर : जुगसलाई थाना अंतर्गत बलदेव बस्ती में रविवार सुबह एक गंभीर घटना घटी, जिसमें 18 वर्षीय युवक करण को गोली मार...
-
आजसू स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रामचंद्र सहिस यूथ ब्रिगेड की तरफ से बलिदान दिवस पर एक भव्य बाइक रैली आयोजित की गई।...
No comments:
Post a Comment