Friday, July 8, 2022

शालीमार – लोकमान्यतिलक एक्सप्रेस सहित चार ट्रेंनो को मिली हरी झंडी...


रेल खबर: दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway )ने कोरोना काल से बंद हुई  शालीमार -लोकमान्यतिलक जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस सहित चार ट्रेंनो को पटरी पर लाने का निर्णय लिया हैं। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway )ने अधिसुचना जारी कर दी है। इन चारों ट्रेनों का तारीख और समय जारी कर दी गई है।

18030/18029 शालीमार-एलटीटी (मुंबई)-शालीमार एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 18030 शालीमार-एलटीटी (मुंबई) एक्सप्रेस  ( Shalimar-LTT (Mumbai) Express )शालीमार से प्रतिदिन 15.35 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04.05 बजे लोकमान्य तिलक (एलटीटी) पहुंचेगी। वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 18029 एलटीटी (मुंबई)-शालीमार एक्सप्रेस एलटीटी (मुंबई)( LTT (Mumbai)-Shalimar Express)से प्रतिदिन 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 11.35 बजे शालीमार पहुंचेगी.यह ट्रेंन 12 जूलाई शालीमार और 14 जूलाई लोकमान्य तिलक से प्रस्थान करेगी।

22841/22842 संतरागाछी-तांबरम-संतरागाछी अंत्योदय एक्सप्रेस(साप्ताहिक)


गाड़ी संख्या 22841 संतरागाछी-तांबरम अंत्योदय एक्सप्रेस ( Santragachi-Tambram- Antyodaya Express )प्रत्येक सोमवार को 18.00 बजे संतरागाछी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.00 बजे तांबरम पहुंचेगी। वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 22842 तांबरम-संतरागाछी अंत्योदय एक्सप्रेस (Tambram-Santragachi Antyodaya Express ) प्रत्येक बुधवार को तंबरम से 07.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.25 बजे संतरागाछी पहुंचेगी। यह ट्रेंन संतरागाछी से 18 जूलाई से 20 जूलाई से तांबरम से प्रस्थान करेगी।


22851/22852 संतरागाछी-मंगलौर-संतरागाछी विवेक एक्सप्रेस


गाड़ी संख्या 22851 संतरागाछी-मैंगलोर विवेक एक्सप्रेस( Santragachi-Mangalore Vivek Express)प्रत्येक गुरुवार को 14.55 बजे संतरागाछी से प्रस्थान करेगी और प्रत्येक शनिवार को 08.50 बजे मैंगलोर पहुंचेगी। वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 22852 मंगलौर-संतरागाछी एक्सप्रेस( Mangalore- -Santragachi Vivek Express )मैंगलोर से प्रत्येक शनिवार को 23.00 बजे प्रस्थान कर प्रत्येक सोमवार को 17.15 बजे संतरागाछी पहुंचेगी।


18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस


गाड़ी संख्या 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस (Kharagpur-Hatia Express) खड़गपुर से प्रतिदिन 08.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 18.25 बजे हटिया पहुंचेगी। वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस (Hatia-Kharagpur Express) प्रतिदिन हटिया से 09.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18.00 बजे खड़गपुर पहुंचेगी।

No comments:

Post a Comment

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...