रांची: जीएसटी व्यवस्था को सरल बनाने और ई-वे बिल की वैद्यता को कम करने की मांग को लेकर व्यापारियों के शीर्ष संगठन द कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने 26 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है. इसी के साथ सड़क परिवहन क्षेत्र की सर्वोच्च संस्था ऑल इंडिया ट्रांसपोटर्स वेलफेयर एसोसिएशन (AITWA) ने कैट के समर्थन में इसी दिन ‘चक्का जाम’ का ऐलान भी किया है. इसकी वजह से 26 फरवरी को सभी व्यावसायिक बाजार बंद रहेंगे.
सभी राज्य स्तरीय-परिवहन संघों ने भारत सरकार द्वारा पेश किए गए नए ई-वे बिल कानूनों के विरोध में कैट का समर्थन किया है. ट्रांसपोर्ट के कार्यालयों को इस दौरान पूरी तरह बंद रखने की घोषणा की है. किसी भी प्रकार की माल की बुकिंग, डिलीवरी, लदाई/उतराई बंद रहेगी. सभी परिवहन कंपनियों को विरोध के लिए सुबह 6 से शाम के 8 बजे के बीच अपने वाहन परिचालन को बंद रखने के लिए कहा गया है.
रांची में भी दिखेगा व्यापक असर :
व्यापारिक संगठनो के भारत बंद का रांची में भी व्यापक असर देखने को मिलेगा. रांची गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने कैट के भारत बंद को अपना समर्थन दिया है. इससे पूरे राज्य में कल उत्पादों की ढुलाई/सप्लाई बंद रहेगी. व्यावसायिक बाज़ार भी पूरी तरह से बंद रहेंगे. रांची में उत्पादों की सप्लाई करने वाले पांच सौ ट्रको के पहिये कल थमे रहेंगे. भारत बंद को रांची के लोकल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने भी अपना समर्थन दिया है. झारखंड में लोक जनशक्ति मजदूर यूनियन, झारखंड प्रगतिशील मजदूर यूनियन, रांची लोकल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, झारखंड ट्रक ओनर्स एसोसिएशन, झारखंड मोटर संघ के साथ साथ अन्य व्यापारिक और ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने भारत बंद का समर्थन किया है.