Thursday, October 29, 2020

1 नवंबर से बदल जाएंगे आपके पैसों से जुड़े ये 7 नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर...

नई दिल्ली: 1st नवंबर 2020 (1st November 2020) से देशभर में कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं, ज‍िसका सीधा असर आपकी जिंदगी पर पड़ने वाला है. गैस सिलेंडर की बुकिंग से लेकर बैंक चार्ज तक इसमें कई नए नियम शामिल हैं. इसके अलावा इंडियन रेलवे ने भी 1 नवंबर से टाइम टेबल में बदलाव करने जा रहा है तो 1 तारीख आने से पहले आप इन नियमों के बारे में जरूर जान लें. वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. आइए आपको बताते हैं कि 1 नवंबर से क्या-क्या बदल रहा है-

1. *गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए देना होगा OTP*

1 नवंबर से LPG गैस सिलेडर की डिलीवरी (LPG Cylinder Home Delivery) का पूरा प्रोसेस बदलने वाला है. अब से गैस बुकिंग के बाद ग्राहकों के मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. जब सिलेंडर डिलीवरी के लिए आएगा तब ये OTP आपको डिलीवरी बॉय के साथ शेयर करना होगा. एक बार इस कोड का सिस्टम से मिलान करने के बाद ही ग्राहक को सिलेंडर की डिलीवरी मिलेगी.

2. *1 नवंबर से BoB के ग्राहकों को देना होगा शुल्क*

बैंकों में अब अपना पैसा जमा करने और निकालने के लिए भी फीस देना पड़ेगी. BoB ने इसकी शुरुआत भी कर दी है. अगले महीने से तय सीमा से ज्यादा बैंकिंग करने पर अलग से शुल्क लगेगा. 1 नवंबर से ग्राहकों को लोन खाते के लिए महीने में तीन बार के बाद जितनी बार भी पैसा निकालेंगे, उन्हें 150 रुपये देने होंगे. बचत खाते की बात करें, तो ऐसे खाताधारकों के लिए तीन बार तक जमा करना फ्री होगा, लेकिन अगर ग्राहकों ने चौथी बार पैसे जमा किए, तो उन्हें 40 रुपये देने होंगे. वहीं, जनधन खाताधारकों को इसमें थोड़ी राहत मिली है उन्हें जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा, लेकिन निकालने पर 100 रुपये देना होंगे.

3. *रेलवे बदलेगा ट्रेनों का टाइम टेबल*

इंडियन रेलवे पूरे देश की ट्रेनों के टाइम टेबल को बदलने जा रहा है. पहले ट्रेनों की टाइम टेबल 1 अक्टूबर से बदलने वाली थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे आगे बढ़ाते हुए 31 अक्टूबर की तारीख को फाइनल किया गया है. इस तारीख के बाद यानी 1 नवंबर से नई समय सारिणी लागू की जाएगी. इसके बाद 13 हजार पैसेजर्स ट्रेनें और 7 हजार मालगाड़ियों के समय बदल जाएंगे. 1 नवंबर से देश में चलने वाली करीब 30 राजधानी ट्रेनों के समय भी बदल जाएंगे.

4. *चंडीगढ़ से न्यू दिल्ली के बीच चलेगी तेजस एक्सप्रेस*

1 नंवबर से प्रत्येक बुधवार को छोड़कर चंडीगढ़ से न्यू दिल्ली के बीच तेजस एक्सप्रेस चलेगी. गाड़ी संख्या 22425 न्यू दिल्ली-चंडीगढ़ तेजस एक्सप्रेस न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रत्येक सेामवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार रविवार को सुबह 9.40 पर चलेगी और दोपहर 12.40 पर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22426 चंडीगढ़ - न्यू दिल्ली तेजस एक्सप्रेस भी इसी दिन दोपहर 2.35 पर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से चलकर शाम 5.30 पर न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
5. *Indane गैस ने बदला बुकिंग नंबर*

अगर आप इंडेन के ग्राहक हैं तो आज से अब आप पुराने नंबर पर गैस बुक नहीं करा पाएंगे. इंडेन ने अपने एलपीजी ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर गैस बुकिंग करने के लिए नया नंबर भेजा है. इसके जरिए आप गैस रिफिल के लिए सिलेंडर बुक करा सकते हैं. इंडियन ऑयल ने बताया कि पहले रसोई गैस बुकिंग के लिए देश के अलग-अलग सर्किल के लिए अलग-अलग मोबाइल नंबर होते थे. अब देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी ने सभी सर्किल के लिए एक ही नंबर जारी किया है, इसका मतलब है कि अब इंडेन गैस के देश भर के ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस भेजना होगा.

6. *बदलेंगी एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें*

बता दें देश की सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं. कीमतों में इजाफा भी हो सकता है और राहत भी मिल सकती है. ऐसे में 1 नवंबर को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है. अक्टूबर में ऑयल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की थी.

7. *केरल में लागू होगी MSP योजना*

केरल सरकार ने सब्जियों के लिए आधार मूल्‍य तय कर दिया है. इसी के साथ केरल सब्जियों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. सब्जियों का यह न्यूनतम या आधार मूल्य उत्पादन लागत से 20 फीसदी अधिक होगा. राज्‍य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (CM P. Vijayan) ने कहा कि यह योजना 1 नवंबर से लागू कर दी जाएगी.

केरल की तरह झारखंड में भी तय होगा सब्जियों का न्यूनतम समर्थन मूल्य...

रांची : किसानों को उनकी फसल का वाजिब मूल्य दिलाने और उन्हें बिचौलियों से मुक्त कराने के लिए झारखंड सरकार भी केरल की तर्ज पर सब्जियों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय करेगी। राज्य सरकार ने इस दिशा में पहल करते हुए एक कमेटी के गठन को मंजूरी दे दी है। कृषि विभाग के विशेष सचिव की अध्यक्षता में गठित होने वाली समिति केरल, कर्नाटक समेत अन्य राज्यों के ड्राफ्ट का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी!_

_इस रिपोर्ट के आधार पर ही सब्जियों की एमएसपी तय की जाएगी। कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव अबु बकर सिद्दीक ने बताया कि झारखंड सरकार सब्जियों की एमएसपी तय करने को लेकर गंभीर है, ताकि किसानों को औने-पौने दामों में अपनी फसल को न बेचना पड़े। उन्होंने कहा कि हम केरल समेत अन्य राज्यों के बेसिक वर्कप्लान का अध्ययन करेंगे।_

_हालांंकि उन्होंने स्वीकारा कि सब्जियों की एमएसपी से पूर्व काफी तैयारी करनी होगी और सब्जियों के रखरखाव के लिए बड़े पैमाने पर कोल्ड स्टोरेज की भी व्यवस्था करनी होगी। इस दिशा में भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीते वित्तवर्ष में 35 कोल्ड स्टोरेज को मंजूरी दी गई थी, उनका निर्माण तेजी से पूरा किया जा रहा है।_

_वहीं, इस वर्ष पांच हजार एमटी से अधिक के तीन कोल्ड स्टोरेज के निर्माण को मंजूरी दी गई है। हमारी कोशिश होगी कि आने वाले वर्षों में हर ब्लॉक में कोल्ड स्टोरेज या कोल्ड रूम स्थापित किए जा सकें। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत भी इस दिशा में पहल की जाएगी। एमएसपी की दर के संबंध में सचिव ने कहा कि इस पर कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।_

_वहीं, सरकार किसानों से खरीदने के लिए किसी एजेंसी की मदद ले सकती है। एक्शन प्लान क्या होगा, शुरुआती दौर में किन सब्जियों को शामिल किया जाएगा। आदि पर मंथन चल रहा है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद इसे अमली जामा पहनाया जाएगा। राज्य सरकार सभी मानकों का विस्तृत अध्ययन करने के बाद इसे राज्य में लागू करेगी।_

_*अग्रणी सब्जी उत्पादक राज्य है झारखंड*_

_झारखंड अग्रणी सब्जी उत्पादक राज्यों में शुमार किया जाता है। राज्य में उत्पादित हरी सब्जियां तकरीबन सभी पड़ोसी राज्यों को भेजी जाती है। राज्य में तीन लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि पर सब्जियों की खेती की जाती है। हालांकि उत्पादकता का आंकड़ा राष्ट्रीय औसत से कुछ कम है। राज्य में सब्जियों की उत्पादकता 14.21 टन प्रति हेक्टेयर है, जो कि राष्ट्रीय औसत 17.3 टन प्रति हेक्टेयर से कुछ कम है। वर्ष 2024 तक 16.57 टन प्रति हेक्टेयर और वर्ष 2030 तक 18.23 टन प्रति हेक्टेयर ले जाने का लक्ष्य है।_

_*केरल में एक नवंबर से लागू होगी व्यवस्था*_

_एक दिन पहले ही केरल सरकार ने कुल 21 खाने-पीने की चीजों के लिए एमएसपी का निर्धारण किया है। इसमें 16 किस्म की सब्जियां भी शामिल हैं। यह व्यवस्था एक नवंबर से लागू होगी। राज्य में जमीन के भीतर उगने वाली जेली, साबूदाना जैसी फसलों (टेपियोका) की बेस प्राइस 12 रुपये  प्रति किलो तय की गई है। वहीं, केला 30 रुपये, अनानास 15 रुपये प्रति किलो और टमाटर की एमएसपी आठ रुपये प्रति किलो तय की गई है। किसानों की लागत खर्च से 20 फीसदी ऊपर दर पर एमएसपी तय की गई है। इस योजना के तहत केरल सरकार एक हजार स्टोर भी खोलेगी।_

तेज रफ्तार बाइक ने ट्रक को मारी टक्कर, चालक की मौके पर ही मौत, दो अन्य घायल...

जमशेदपुर: पोटका थाना क्षेत्र के जमशेदपुर-हाता मुख्यमार्ग स्थित तेतला गांव के पास गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सामने से आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पोटका थाना की पुलिस ने बाइक चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मुंगेर में गोलीकांड पर बवाल, भीड़ ने थाना फूंका, चुनाव आयोग ने DM-SP को हटाया...


बिहार: बिहार के मुंगेर में मूर्ति विसर्जन की घटना को लेकर आज फिर बवाल हुआ है. गुस्साए लोगों ने पूरब सराय थाने में आग लगा दी है. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के विरोध में आज सैकड़ों युवा सड़क पर उतर आए थे और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. यहां इन लोगों ने हंगामा किया.

इस बीच चुनाव आयोग ने मुंगेर के हालात को देखते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को हटाने का आदेश दिया है. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच मगध के डिविजन कमिश्नर को दे दी गई है, जो सात दिन में अपनी रिपोर्ट सौपेंगे. नए डीएम और एसपी की तैनाती आज कर दी जाएगी.

एसपी ऑफिस का भी घेराव, तोड़फोड़ भी

शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया. पुलिस कार्यालय के आगे लगे बोर्ड को भी उखाड़ फेंका गया. प्रदर्शन कर रहे युवा का हुजूम पूरब सराय थाने पहुंचा. थाने के सामने खड़ी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया. इसके बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजा गया है.

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोलीकांड के विरोध में चेंबर आफ कॉमर्स ने आज मुंगेर बाजार बंद बुलाया है. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल समेत कई पदाधिकारी बाजार में व्यवसायियों से दुकान बंद करने की अपील करते दिखे. इस वजह से अधिकतर दुकानें भी बंद हैं. फिलहाल, मुंगेर का माहौल तनावपूर्ण है और जगह-जगह पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.

डीएम बोले- किसी के भी आदेश पर नहीं चली गोली

गोलीकांड पर मुंगेर के डीएम का कहना है कि दीनदयाल चौक पर उपद्रव और फायरिंग की जो घटना हुई थी, उसके बाद हालात को नियंत्रित किया गया. निश्चित तौर पर यह मुंगेर के लोगों के कारण ही संभव हो पाया था कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ और इसके लिए मुंगेर की जनता निश्चित तौर पर धन्यवाद की पात्र है. 

मुंगेर के डीएम ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा बहुत बड़ी साजिश रची गई थी और उसी साजिश के कारण यह घटना घटी है जिसका बहुत जल्द खुलासा हो जाएगा. मुफस्सिल थानाध्यक्ष और बासुदेवपुर ओपी अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से हटा कर लाइन हाजिर कर दिया गया है. लोगों से अपील है कि सभी लोग अपने घरों में रहें और शांति व्यवस्था बनाए रखें.

मुंगेर के डीएम ने कहा कि पुलिस पर फायरिंग का आरोप लगा है तो एक बात स्पष्ट तौर पर हम लोग कहना चाहते हैं कि किसी प्रकार के बल प्रयोग का कोई आदेश नहीं दिया गया था और पुलिस पर लगे आरोपों की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है. पुलिस के स्तर पर यदि कोई लापरवाही हुई है तो सजा इतनी कड़ी दी जाएगी, जिसे याद रखा जाएगा.

Wednesday, October 28, 2020

बिहार चुनाव स्पेशल: पहले चरण का मतदान में 71 में 57 सीटों पर 50% से अधिक हुई वोटिंग, 5 पर 60% से ज्यादा, बांका जिले में सबसे अधिक 59.57% पड़े वोट

बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 71 सीटों पर हो रहा मतदान खत्म हो गया है। चुनाव आयोग द्वारा शाम 6 बजे तक के जारी आंकड़ों के अनुसार कुल 53.87 प्रतिशत मतदान हुआ है। अभी भी कई बूथों पर मतदान जारी है, इसलिए अंतिम आंकड़े बढ़ भी सकते हैं। कुल 57 विधानसभा क्षेत्रों में पचास प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई है। सबसे अधिक वोटिंग बांका (59.57%) जिले में हुई, जबकि सबसे कम वोटिंग वाला जिला मुंगेर (47.36) रहा है। सबसे ज्यादा वोटिंग वाला विधानसभा धौरैया (62.50) रहा है, जबकि सबसे कम वोटिंग संदेश विधानसभा (43.8) में हुई है। इन 71 में से चार सीटों पर मतदान 3 बजे ख़त्म हो गया था, जबकि 26 सीटों पर शाम 4 बजे और 5 सीटों पर मतदान शाम 5 बजे ख़त्म हो गया था। शेष 36 सीटों पर शाम 6 तक मतदान हुआ है।

पटना में निर्वाचन आयोग की प्रेस कांफ्रेंस की मुख्य बातें :

कुल मतदान 53.87 हुआ है, कई बूथों पर अभी जारी है
इन जिलों में पिछले चुनाव में 54.75% हुआ था मतदान
मतदान के दौरान कुल 159 लोग हिरासत में लिये गए और 43 वाहन जब्त हुए
मतदान शांतिपूर्ण रहा, कुछ आपसी झड़प हुई, कोई बड़ी हिंसा की घटना नहीं हुई है
कोरोना गाईडलाईन तोड़नेवालों पर धारा 188 के तहत कार्रवाई होगी
मुंगेर में ईवीएम की खराबी के कारण मतदान सही समय पर नहीं हुआ, वहां अब भी कई केन्द्रों पर मतदान हो रहा है तो और आंकड़े बदल सकते हैं
ईवीएम और बूथ पर नाम न होना मुख्य शिकायतें रहीं
हेल्थ प्रोटोकॉल के तहत सारे बूथ से सफाई कर ग्लब्स का निष्पादन हो रहा है
शाम 6 बजे तक मतदान का प्रतिशत

भागलपुर - 54.20
बांका - 59.57
मुंगेर - 47.36
लखीसराय - 55.44
शेखपुरा - 55.96
पटना - 52.51
भोजपुर - 48.29
बक्सर - 54.07
कैमूर - 56.20
रोहतास - 49.59
अरवल - 53.85
जहानाबाद - 53.93
औरंगाबाद - 52.85
गया - 57.05
नवादा - 52.34
जमुई - 57.41
वो 5 सीट जहां सबसे ज्यादा वोटिंग हुई

धौरैया - 62.50
बांका - 60.97
कटोरिया - 60.84
टिकारी - 60.70
रामगढ़ - 60.00
वो 5 सीटें जहां सबसे कम वोटिंग हुई

संदेश - 43.8
काराकाट - 46
तारापुर - 47
जमालपुर - 47.24
मुंगेर - 47.80
जिन चार सीटों पर 3 बजे ख़त्म हुआ मतदान

चैनपुर - 54
नबीनगर - 52
कुटुम्बा - 52
रफीगंज - 50
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हो गया है। आज 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। जिन जिलों में मतदान हो रहा है, वे हैं - भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर (भभुआ), रोहतास, अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई। कुल 1066 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 952 पुरुष और 114 महिलाएं हैं।

इतने मतदाता करेंगे वोट

पहले चरण के मतदान में 2,14, 06096 मतदाता वोटिंग करेंगे। इसमें 1,12,76396 पुरुष मतदाता हें जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,0129101 है। ट्रासजेंडर मतदाताओं की संख्या 599 है। ये मतदाता 31371 पोलिंग स्टेशन पर मतदान करेंगे।

जेपीएससी के नये अध्यक्ष बनाये गये अमिताभ चौधरी, झारखंड सरकार ने की जमशेदपुर के पूर्व एसपी व जेएससीए अध्यक्ष की नियुक्ति...

रांची : झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (जेपीएससी) के नये अध्यक्ष पद पर पूर्व आइपीएस अधिकारी अमिताभ चौधरी को पदस्थापित कर दिया गया है. झारखंड सरकार की अनुशंसा के आधार पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की ओर से उनको जेपीएससी के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गयी है. जेपीएससी का अध्यक्ष पद काफी साल से खाली पड़ा हुआ था और अभी सभी पदों पर बहाली निकलने वाला है, जिसको देखते हुए नये अध्यक्ष को पदस्थापित करना जरूरी था. इसको देखते हुए अमिताभ चौधरी जैसे काबिल व्यक्ति को अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है. इनकी नियुक्ति के बाद अब राज्य में बहाली की प्रक्रिया काफी तेज हो जायेगी. आपको बता दें कि झारखंड में सारी सरकारी पदों पर बहालियों को जेपीएससी ही कराता है.

जुगसलाई में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या...

जमशेदपुर : जुगसलाई थाना अंतर्गत इस्लाम नगर निवासी मुसरत नाज ने भी घर में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है इस मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है.

Thursday, October 22, 2020

सिटी एसपी एवं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने विभिन्न पूजा पंडालों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, राज्य सरकार के संशोधित आदेश से भी कराया अवगत, विसर्जन घाटों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जमशेदपुर: दुर्गा पूजा के मद्देनजर पूजा समितियों द्वारा पंडाल/मंडप में कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुपालन का निरीक्षण आज सिटी एसपी श्री सुभाष चंद्र जाट एवं एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नंदकिशोर लाल द्वारा किया गया। शहरी क्षेत्र में विभिन्न पूजा पंडालों के भ्रमण के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुपालन की वस्तुस्थिति से पदाधिकारी अवगत हुए तथा राज्य सरकार के संशोधित आदेश से भी पूजा समितियों को अवगत कराया। पूजा समितियों को बताया गया कि आपदा प्रबंधन प्रभाग ने दुर्गा पूजा को लेकर अपने 01 अक्टूबर को जारी दिशा-निर्देश में दो संशोधन किए हैं-  पूजा पंडाल, मंडप में एक समय में पुजारी, आयोजक, उनके सहयोगी एवं श्रद्धालु मिलाकर कुल 15 लोग मां दुर्गा की प्रतिमा का दर्शन कर सकते हैं। साथ ही पूर्व के आदेश में संशोधन करते हुए पूजा के दौरान लाउडस्पीकर बजाने की भी अनुमति दे दी गई है। अब सुबह 07 बजे से रात 09 बजे तक पूजन स्थल पर मंत्र, पाठ, आरती आदि का सीधा प्रसारण लाउडस्पीकर से हो सकेगा। इसकी ध्वनि 55 डेसिबल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अदालत व अस्पताल से 100 मीटर की परिधि में लाउडस्पीकर नहीं बजाया जा सकता। पहले से रिकार्ड किया हुआ या डिजिटल रिकार्डिंग बजाने की अनुमति नहीं दी गई है। 

पूजा समितियों को बताया गया कि अन्य सभी आदेश पूर्ववत रहेंगे। किसी भी तरह का विसर्जन, जुलूस नहीं निकलेगा । सिर्फ जिला प्रशासन द्वारा चिन्ह्ति तालाबों में सादगी से प्रतीमा विसर्जन दुर्गा पूजा समिति द्वारा किया जाएगा। 

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नंदकिशोर लाल द्वारा आज विभिन्न विसर्जन घाटों का भी निरीक्षण कर पहुंच मार्ग, घाटों पर बैरिकेडिंग, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया गया। 

Covid-19 Bulletin: झारखण्ड में 98610 पोजिटिव केस, 6122 सक्रिय केस, 91629 ठीक, 859 मौतें शामिल...

Corona Breaking : झारखण्ड में आज रिपोर्ट के अनुसार 549 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, जिसमें रांची से 151, बोकारो से 48, देवघर से 32, धनबाद से 60, दुमका से 11, पूर्वी सिंहभूम से 33, गढ़वा से 5, गिरिडीह से 1, गोड्डा से 5, गुमला से 22, हजारीबाग से 8, जामताड़ा से 16, खूंटी से 16, कोडरमा से 3, लातेहार से 14, लोहरदगा से 6, पाकुड़ से 6, पलामू से 27, रामगढ़ से 4, साहेबगंज से 2, सराईकेला से 10, सिमडेगा से 8, पश्चिमी सिंहभूम से 61 राज्य में कुल आंकड़े 98610 हुए।

अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम के आदेशानुसार गणेश पूजा मैदान, कदमा में 23 अक्टूबर 2020 से अगले आदेश तक धारा-144 दं.प्र.सं लागू...


जमशेदपुर: माननीय झारखंड उच्च न्यायालय, रांची के आदेश के अनुपालन हेतु एवं लोक शांति भंग होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम श्री नीतीश कुमार सिंह द्वारा कदमा गणेश पूजा मैदान में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 दं.प्र.सं  के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निम्न प्रकार से निषेधाज्ञा आदेश दिया गया है- 

1. किसी भी प्रकार का हिंसक जुलूस, धरना या प्रदर्शन, घेराव, रोड जाम करना, पुतला दहन आदि करना निषेध होगा। 

2. किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र या लाठी-डंडे, तीर धनुष, गड़ासा-भाला आदि लेकर रोड पर निकलना या चलना निषेध होगा। 

3. उक्त स्थल पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, चिकित्साकर्मी तथा मीडियाकर्मी पर यह आदेश लागू नहीं होगा। 

4. बिना अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करना निषेध होगा। 

5. कोई भी राजनीतिक दल बिना पूर्वानुमति के कोई सभा/जुलूस नहीं निकालेंगे। 

6. उपद्रव अथवा शांति बंग करने के उद्देश्य से पांच या पांच से अधिक व्यक्ति उक्त स्थल पर एक साथ जमा नहीं होंगे। 

अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम के आदेशानुसार उक्त आदेश दिनांक 23.10.2020 के पूर्वाह्न से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा। लेकिन यह आदेश कार्यावधि के दौरान पांच या इससे अधिक सरकारी या गैर सरकारी सेवकों, बारात पार्टी, शव यात्रा, पूजा अर्चना की नियत से एकत्रित व्यक्तियों, धार्मिक जुलूस पर लागू नहीं होगा। सिख एवं नेपाली समुदाय के लिए धार्मिक रीति- रिवाज के अनुरूप कृपाण एवं खुखरी रखकर चलने पर उनके विरूद्ध प्रभावी नहीं होगा। 

Wednesday, October 21, 2020

31 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी, विजयादशमी पर मिलेगा बोनस, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कैबिनेट फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि बोनस को सिंगल इंस्टॉलमेंट में जारी किया जायेगा

नई दिल्ली : कोरोना काल की मंदी से उबरने की कवायद में सरकार जुट गयी है. बाजार में मांग में तेजी लाने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है.  कैबिनेट ने इसी सिलसिले में आज बुधवार को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए प्रॉडक्टिविटी और नॉन-प्रॉडक्टिविटी लिंक्ड बोनस की घोषणा की है. बता दें कि मोदी सरकार की इस घोषणा से 30 लाख, 67 हजार नॉन-गजेटेड सरकारी अधिकारी और कर्मचारी लाभान्वित होंगे.


सरकारी खजाने पर 3737 करोड़ का बोझ बढ़ेगा
जानकारी के अनुसार इस घोषणा के बाद सरकारी खजाने पर 3737 करोड़ का बोझ बढ़ेगा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कैबिनेट फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि बोनस को सिंगल इंस्टॉलमेंट में जारी किया जायेगा. यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से विजयादशमी से पहले सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को जारी कर दी जायेगा 

10 हजार रुपये के फेस्टिवल एडवांस की भी घोषणा की गयी थी

जान लें कि इससे पहले सरकार LTC कैश वाउचर स्कीम लॉन्च की थी. सर्वविदित है कि लीव ट्रैवल कंपेनसेशन का लाभ 4 साल के ब्लॉक में मिलता है. वह ब्लॉक इसी साल 2020 में समाप्त हो रहा है. य़ह भी जान लें कि कोरोना के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं.

ऐसे में सरकार ने घोषणा की थी कि LTC का तीन गुना खर्च कर इसका फायदा उठाया जा सकता है.  इसी क्रम में  10 हजार रुपये के फेस्टिवल एडवांस की भी घोषणा की गयी थी, जिसका लाभ सरकारी कर्मचारी ले सकते हैं.

कारों की खरीदारी के लिए कौन सा बैंक दे रहा सबसे सस्ता लोन, जानिए डिटेल...

नई दिल्लीः नवरात्र के साथ भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है, जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। लोगों के साथ-ऑटो कंपनियों और बैंकों में ग्राहकों को जोड़ने के लिए काफी दिलचस्पी नजर आ रही है। त्योहार सीजन आते ही भारत में कारों की बिक्री बढ़ जाती है, जिसे लेकर बैंकों ने भी कर्ज का दरवाजा और बड़ा कर दिया है। फेस्टिवल पर अधिकतर लोग लोन लेकर कार खरीदते हैं। ऐसे में बैंक भी इस दौरान ग्राहकों को कई तरह के ऑफर्स देते हैं। इसलिए कार लोन लेने से पहले एक बार ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस के बारे में जरूर सर्च कर लें।


जानिए कौन सा बैंक दे रहा सस्ता लोन


- आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक कार लोन 7.90 से 8.80 फीसदी ब्याज पर ऑफर कर रहा है। यहां प्रोसेसिंग फीस 3,500 से 8,500 रुपये है, जो लोन राशि पर आधारित है।

- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) कार लोन 6.85 से 7.80 फीसदी ब्याज दर पर पेशकश कर रहा है। यहां प्रोसेसिंग फीस प्रति आवेदन 500 रुपये तक है।

- देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 7.70 से 11.20 फीसदी ब्याज दर पर कार लोन दे रहा है। प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 0.20 से 0.50 फीसद (अधिकतम 5,000 रुपये)+जीएसटी है।

- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) 7.15 से 7.50 फीसदी ब्याज दर पर कार लोन ऑफर कर रहा है, यहां प्रोसेसिंग फीस प्रति 1,000 रुपये+जीएसटी है।

- वहीं HDFC बैंक 8.80 फीसदी से 10.00 फीसदी ब्याज पर कार लोन ऑफर कर रहा है। प्रोसेसिंग फीस के तौर पर बैंक कुल एप्रूव अमाउंट का 0.4% फीसदी वसूलता है। 

- बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) 7.25 से 10.25 फीसद तक ब्याज दर पर कार लोन दे रहा है। वहीं प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 0.50 फीसद (न्यूनतम 2,500 रुपये व अधिकतम 10,000 रुपये)+जीएसटी है।

- पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) कार लोन पर 7.10 से 7.45 फीसद तक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यहां फेस्टिव सीजन के दौरान प्रोसेसिंग फीस में पूरी तरह छूट मिल रही है।

- पंजाब नेशनल बैंक (PNB) कार लोन पर 7.30 से 7.80 फीसद तक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। यहां 31 दिसंबर 2020 तक प्रोसेसिंग फीस में पूरी छूट है।

केंद्रीय कारा घाघीडीह में सुबह-सुबह छापेमारी, कई आपत्तिजनक सामान बरामद

जमशेदपुर : जमशेदपुर के घाघीडीह स्थित सेंट्रल जेल में जिला प्रशासन की ओर से छापामारी की गई। इस छापामारी के दौरान कई सारे नशे के सामान और आपत्तिजनक समान बरामद किया गया है। कई सामानों को बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 4:30 बजे एडीएम लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में जमशेदपुर के सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट समेत तमाम पदाधिकारी जेल में घुसे और ताबड़तोड़ छापामारी की। छापामारी के दौरान हर सेल की जांच की गई। कैदियों को कहीं भी निकलने नहीं दिया गया और लगातार वहां जांच की गई। सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल को भी वहां ले जाया गया था और हरेक सेल की जांच की गई। इस दौरान एक चम्मच से बनी चाकू, कुछ माचिस की डिब्बियां ओर खैनी की पुड़िया बरामद किया गया। अचानक हुई इस छापेमारी से जेल के भीतर कैदियों में अफरातफरी मच गई ओर जेल के अंदर एक वार्ड से दूसरे वार्ड की तरफ भी बंदियों को आने-जाने नहीं दिया जा रहा था। जेल के सारे प्रशासनिक अधिकारी को तब छापेमारी की जानकारी हुई जब पूरी टीम अंदर चली गयी। जिसके बाद आनन फानन में जेल प्रशासन के लोग भी पहुंचे। फिलहाल जिला प्रशासन की ओर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नही की गई है।

Tuesday, October 20, 2020

PM मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश-लॉकडाउन गया है, कोरोना नहीं, बिगड़ने न दें स्थिति

कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की सलाह दी. पीएम ने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही हमारी खुशियों को कम कर सकती है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें यह भूलना नहीं है कि लॉकडाउन भले चला गया हो, वायरस नहीं गया है. बीते 7-8 महीनों में, प्रत्येक भारतीय के प्रयास से, भारत आज जिस संभली हुई स्थिति में हैं, हमें उसे बिगड़ने नहीं देना है और अधिक सुधार करना है. आज देश में रिकवरी रेट अच्छी है. 

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के साधन-संपन्न देशों की तुलना में भारत अपने ज्यादा से ज्यादा नागरिकों का जीवन बचाने में सफल हो रहा है. कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में टेस्ट की बढ़ती संख्या हमारी एक बड़ी ताकत रही है. सेवा परमो धर्म: के मंत्र पर चलते हुए हमारे डॉक्टर्स, नर्स इतनी बड़ी आबादी की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं. इन सभी प्रयासों के बीच, ये समय लापरवाह होने का नहीं है. ये समय ये मान लेने का नहीं है कि कोरोना चला गया,  या फिर अब कोरोना से कोई खतरा नहीं है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में रिकवरी रेट अच्छी है, मृत्युदर कम है. दुनिया के साधन-संपन्न देशों की तुलना में भारत अपने ज्यादा से ज्यादा नागरिकों का जीवन बचाने में सफल हो रहा है. कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई में टेस्ट की बढ़ती संख्या हमारी एक बड़ी ताकत रही है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कई लोगों ने अब सावधानी बरतना बंद कर दिया है. ये ठीक नहीं है. अगर आप लापरवाही बरत रहे हैं, बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं, तो आप अपने आप को, अपने परिवार को, अपने परिवार के बच्चों को, बुजुर्गों को उतने ही बड़े संकट में डाल रहे हैं.

पीएम ने कहा कि मैं आज मीडिया और सोशल मीडिया के साथियों से कहना चाहता हूं कि आप जागरूकता लाने के लिए इन नियमों का पालन करने के लिए जितना जन-जागरण अभियान करेंगे ये आपकी तरफ से देश की बहुत बड़ी सेवा होगी. एक कठिन समय से निकलकर हम आगे बढ़ रहे हैं. थोड़ी सी लापरवाही हमारी गति को रोक सकती है. हमारी खुशियों को धूमिल कर सकती है. जीवन की जिम्मेदारियों को निभाना और सतर्कता ये दोनो साथ-साथ चलेंगे तभी जीवन में खुशियां बनी रहेंगी.

जुगसलाई थाना के एडीएम के नेतृत्व में जुगसलाई थाना में शांति समिति की बैठक की गई, सभी दुर्गा पूजा संचालको को दी गयी गाइडलाइन की जानकारी...

जमशेदपुर:  जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत और दुर्गा पूजा के मद्देनजर जुगसलाई थाना में शांति समिति की बैठक रखी गई थी जिसका नेतृत्व एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कर रहे थे। इस बैठक में डीएसपी लॉयन ऑर्डर, जुगसलाई थाना प्रभारी,  विद्युत विभाग के एसडीओ, जुगसलाई  नगर पालिका के पदाधिकारी, जुगसलाई थाना शांति समिति के सदस्य और पूजा पंडाल के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। एडीएम लॉ एंड ऑर्डर द्वारा सभी दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों को दुर्गा पूजा पंडाल बनाने का गाइडलाइन दिया गया। साथ ही दुर्गा पूजा विसर्जन से संबंधित सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया।

Monday, October 19, 2020

अपराध कर सीना तान कर चलने की प्रवृत्ति को हर हाल में मिटाया जाएगा - डीजीपी


रांची: अपराध कर सीना तान कर चलने की प्रवृत्ति रखने वाले को हर हाल में मिटाया जाएगा। किसी को भी छूट नहीं मिलेगी। सबके साथ एक जैसा व्यवहार किया जाएगा। कोई भी गड़बड़ी करेगा तो उनके साथ कठोरता से पेश आया जाएगा। यह बातें झारखंड के पुलिस महानिदेशक श्री एमवी राव ने आज जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसएसपी कार्यालय में हुई बैठक के बाद कहीं।

उन्होंने कहा कि संगठित अपराध पर बहुत ही कठोर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है। वैसे लोगों की लिस्ट भी बनाई जा रही है जो विभिन्न तरह के संगठित अपराध में शामिल रहे हैं। वांछित अपराधियों को जेल भेजने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी। 

डीजीपी ने कहा कि वैद्य स्रोत की बिना अचानक रातों रात धनवान बने लोगों की कुंडली खंगालने का निर्देश दिया है। 


झारखंड के पुलिस महानिदेशक सोमवार दोपहर धनबाद पहुंचे। बरवाअड्डा हवाईपट्टी पर हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद धनबाद पुलिस की तरफ से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक श्री असीम विक्रांत मिंज समेत पुलिस-पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह धनबाद सर्किट हाउस पहुंचे।

सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए डीजीपी ने कहा कि झारखंड पुलिस निष्पक्ष तरीके से और कानून के दायरे में रहकर काम करती है। कोई भी अपराधी भ्रम में नहीं रहे। 

उन्होंने कहा कि राज्य की विधि व्यवस्था सामान्य है। झारखंड पुलिस निष्पक्ष ढंग से और योजनाबद्ध तरीके से मेहनत कर रही है। पुलिस ने तत्परता दिखा कर कई कांडों का त्वरित उद्भेदन भी किया है। उन्होंने कहा कि यही पुलिस कल थी, आज है और कल भी रहेगी। इसी प्रकार काम करेगी। परिस्थितियां बदली है लेकिन पुलिस मुस्तैदी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेगी।

एसएसपी कार्यालय में आयोजित बैठक में झारखंड के पुलिस महानिदेशक श्री एमवी राव, कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआईजी श्री प्रभात कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री असीम विक्रांत मिंज, सिटी एसपी श्री आर रामकुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...