Monday, July 26, 2021

जुगसलाई नगर परिषद के 22 वार्ड के परिसीमन में दावा आपत्ति की हुई सुनवाई, संजय नगर और ट्राफिक कॉलोनी को लेकर हुई चर्चा...


जमशेदपुर: जमशेदपुर के जुगसलाई नगर परिषद के द्वारा की गई परिसीमन में दावा आपत्ति की सुनवाई बंदोबस्ती कार्यालय साकची, जमशेदपुर में हुई। बैठक में वार्ड नंबर 19 और 20 के बीच सीमा क्षेत्र हो को लेकर जुगसलाई विकास समिति ने दावा आपत्ति किया था।  चुनाव पदाधिकारियों द्वारा यह बताया गया कि यह परिसीमन 2017 में ही जनसंख्या के आधार पर 14 वार्ड को 22 वार्ड में बढ़ाया गया। जानकारी के लिए बता दें, 2017 में जुगसलाई विकास समिति के द्वारा ही वार्ड संख्या बढ़ाने का आवेदन दिया गया था। संजय नगर और ट्राफिक चलाने के लोग भी सुनवाई में आए थे और वे लोग जुगसलाई नगर परिषद में कॉलोनी को जोड़ने की मांग कर रहे थे, जिसका जुगसलाई विकास समिति ने पुरजोर विरोध किया। जुगसलाई विकास समिति का कहना था की नगर परिषद की सीमा जुगसलाई में सटे नाला तक होती है इसे बढ़ाना किसी भी प्रकार से उचित नहीं है। सुनवाई में चुनाव के पदाधिकारी, सीओ, नगर परिषद के पदाधिकारी, विकास समिति के संयोजक नीरज श्रीवास्तव, मदन मोहन मिश्रा, सत्यनारायण अग्रवाल, दीप नारायण प्रसाद, शशि राय, अमर तिवारी, दामोदर बाबा एवं अन्य लोग मौजूद थे।

Thursday, July 15, 2021

बकरीद को लेकर जुगसलाई थाना परिसर शांति समिति की रखी गई बैठक, पूर्व के तरह ही घर पर मनाए पर्व...


जमशेदपुर: जमशेदपुर के जुगसलाई थाना परिसर में आगामी पर्व बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जुगसलाई थाना प्रभारी द्वारा की गई। बैठक में मुख्य रूप से डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर, नगर पालिका विशेष पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी, विद्युत विभाग के एसडीओ, थाना के अन्य पदाधिकारी विद्युत विभाग के पदाधिकारी आदि लोग मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना महामारी को देखते हुए बकरीद पर्व को घर पर ही मनाया जाए। बैठक में शांति समिति के सभी सदस्यों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने में सहयोग प्रदान करेंगे। बैठक में शांति समिति के पदाधिकारियों में मदन मोहन मिश्रा नीरज श्रीवास्तव कैलाश नाथ शर्मा शशि राय दीप नारायण जी आदि लोग उपस्थित थे।

Tuesday, July 13, 2021

मानगो में नगर निगम के गठन को लेकर संयुक्त ग्राम सभा संघर्ष समिति ने डीसी ऑफिस में किया विरोध, कहा आदिवासियों की जमीन पर नगर निगम बनाने का अधिकार कैसे दिया गया...


जमशेदपुर : मानगो के उलीडीह, कालिकानगर, डिमना बस्ती समेत अन्य कई बस्तियों में नगर निगम का गठन करने का विरोध संयुक्त ग्रामसभा संघर्ष समिति की ओर से मंगलवार को की गई है। इसको लेकर जिले को ज्ञापन सौंपा गया और कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया गया। प्रदर्शन के माध्यम से कहा गया है कि पूरी जमीन ही आदिवासियों की है।

समिति के नेता डेमका सोय ने कहा कि पूरी मानगो की आबादी आदिवासियों की जमीन पर बसी हुई है। किसी के पास भी जमीन का खतियान नहीं है। इसकी जांच की जा सकती है। पूरी मानगो में सीएनटी एक्ट का उलंघन हुआ है। इस पूरे मामले को टीएसी को देखना चाहिए। जवाहरनगर, कालिकानगर, पारडीह आदि ईलाका भी आदिवासियों की जमीन पर बसी हुई है।

आज नया नगर निगम बनाने का कोई भी कानून पारित नहीं किया गया है। आदिवासी बहूल क्षेत्रों में आदिवासियों का स्वशासन व्यवस्था लागू होनी चाहिए। डेमका सोय ने जिला प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा कि वे कैसे आदिवासियों की जमीन वाले ईलाके को नगर निगम घोषित कर सकते हैं।

Monday, July 12, 2021

जमशेदपुर अब तक...


1. भुइयांडीह में रिक्शा चालक ने लगाई फांसी।

2. एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर ने पत्नी पर लगाया है हत्या करवाने की धमकी देने का आरोप|

3. टेल्को में दिनदहाड़े घर में घुसकर अपराधी ने हथियारों के बल पर किया लाखों की लूट, बच्चे का भी अपहरण कर अपने साथ ले गये लुटेरे, टाटा मोटर्स अस्पताल के पास बच्चे को छोड़कर भागा।

4. टाटा स्टील के एमडी व जुस्को के एमडी समेत अन्य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ 3 अलग-अलग केस।

5. झारखंड में फिर शर्मनाक घटना, मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के वार्ड में भर्ती अर्ध विक्षिप्त व गूंगी लड़की से गैंगरेप, एंबुलेंस ड्राइवर व चायवाले ने शर्मनाक वारदात को दिया अंजाम


Sunday, July 11, 2021

योगी सरकार ने अगले 10 साल के लिए लागू की नई 'जनसंख्या नीति', 10 पॉइंट्स में जानें इसकी खास बातें...


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज 11.30 बजे जनसंख्या नीति 2021-2030 लागू की. इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री आवास पर किया गया. उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति के जरिए परिवार नियोजन कार्यक्रम की शुरुआत होगी. इसके अंतर्गत जारी गर्भ निरोधक उपायों की सुलभता को बढ़ाया जाना है. साथ ही, सरकार की कोशिश सुरक्षित गर्भपात की समुचित व्यवस्था देने की भी होगी.
इस खबर के माध्यम से विस्तार से जानिए क्या होगा जनसंख्या नीति का फायदा-

1. जच्चा-बच्चा मृत्यु दर की जा सकेगी कम
उन्नत स्वास्थ्य सुविधाओं के माध्यम से नवजात मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर को कम करने और नपुंसकता/बांझपन की समस्या के समाधान उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रयास करेगी.


2. किशोरों को मिल सकेगा बेहतर पोषण
इस नीति का एक उद्देश्य यह भी है कि 11 से 19 साल तक के किशोरों के लिए सही पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य के बेहतर प्रबंधन किए जा सकें. इसके अलावा, बुजुर्गों की देखभाल के लिए भी व्यापक व्यवस्था करना सरकार का लक्ष्य है.
3. बेहतर नौकरी के मिल सकेंगे अवसर
जनसंख्या नियंत्रण विधेयक पर योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने कहा था कि अभी इसका कानून बनाने को लेकर सरकार ने जनता से राय मांगी है. जनता की राय के बाद जनता की ही सिफारिशों के बाद हम ज़रूर इस क़ानून को लाएंगे. एक खबर के मुताबिक, रजा ने कहा था कि दो बच्चों को हम डॉक्टर और इंजीनियर बना सकते हैं, लेकिन 8 बच्चे होंगे तो साइकिल की दुकान पर पंचर बनाएंगे या फावड़ा लेकर मजदूरी ही करेंगे. इस कानून से प्रदेश के साथ हमारा देश भी आगे बढ़ेगा और बच्चों को अच्छा जीवन मिल सकेगा.

4. नसबंदी कराने पर मिलेंगे ये सरकारी लाभ
नई नीति के तहत अगर घर का मालिक सरकारी नौकरी में है तो वह नसबंदी कराने के बाद एक्स्ट्रा इंक्रीमेंट, प्रमोशन, सरकारी आवासीय योजनाओं में छूट, पीएफ में एम्प्लॉयर कंट्रीब्यूशन बढ़ने जैसी कई सुविधाओं का हकदार हो सकते हैं.
5. प्राइवेट नौकरी वालों को भी सुविधाएं
इसके अलावा दो बच्चों वाले दंपति अगर सरकारी नौकरी में नहीं हैं तो उन्हें पानी, बिजली, हाउस टैक्स, होम लोन में छूट व अन्य सुविधाएं देने का प्रस्ताव है.
6. एक संतान के बाद खुद कराई नसबंदी तो बच्चे का इलाज मुफ्त
एक संतान पर खुद से नसबंदी कराने वाले हर अभिभावकों को संतान के 20 वर्ष तक मुफ्त इलाज, शिक्षा, बीमा शिक्षण संस्था व सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता देने की सिफारिश है और इसके अंतर्गत सरकारी नौकरी वाले दंपती को चार अतिरिक्त इंक्रीमेंट देने का सुझाव भी है.
7. गरीबी रेखा के नीचे वाले अगर एक संतान के बाद कराते हैं नसबंदी
अगर दंपती गरीबी रेखा के नीचे हैं और एक संतान के बाद ही स्वैच्छिक नसबंदी करवाते हैं तो उनके बेटे के लिए उसे 80 हजार और बेटी के लिए एक लाख रुपये एकमुश्त दिए जाने की भी सिफारिश की गई है.
8. कानून का उल्लंघन करने पर चली जाएगी नौकरी
अगर यह कानून लागू हुआ तो एक साल में सभी सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों, स्थानीय निकाय में चुने जनप्रतिनिधियों को शपथपत्र देना होगा कि वह इसका उल्लंघन नहीं करेंगे. अगर ऐसा करते हैं तो इसमें सरकारी कर्मचारियों का प्रमोशन रोकने व बर्खास्त करने तक की सिफारिश है.
9. एक से ज्यादा शादियां की तो?
इसके अलावा, अगर कोई आदमी एक से ज्यादा शादी करे तो भी सभी पत्नियों से मिलाकर दो ही बच्चे होने चाहिए. दो से ज्यादा बच्चे होने पर वह व्यक्ति सुविधाओं से वंचित होगा. यही केस महिलाओं के साथ भी है. अगर कोई स्त्री एक से ज्यादा शादी करती है तो सभी पतियों के साथ दो से अधिक बच्चे होने पर उसे भी सुविधाएं नहीं मिलेंगी.
10. ये लोग नहीं आएंगे इस दायरे में
हालांकि, एक्ट लागू होते समय प्रेग्नेंसी की स्टेज है या दूसरी प्रेग्नेंसी के समय जुड़वा बच्चे होते हैं तो ऐसे केस कानून के दायरे में नहीं आएंगे. अगर किसी का पहला, दूसरा या दोनों बच्चे नि:शक्त हैं, तो उसे भी तीसरी संतान पर सुविधाओं से वंचित नहीं किया जाएगा. तीसरे बच्चे को गोद लेने पर भी रोक नहीं रहेगी.

Friday, July 9, 2021

जुगसलाई विकास समिति द्वारा जुगसलाई नगर परिषद के नए सीमांकन के लिए दावा आपत्ती दर्ज कराई गई, 15 जुलाई तक मांगा गया था दावा आपत्ति एवं सुझाव...


जमशेदपुर: जमशेदपुर में जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में आज जुगसलाई विकास समिति द्वारा वार्ड संख्या 20 और 21 के सीमांकन में दावा आपत्ति जुगसलाई नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी के समक्ष दर्ज कराया गया। जो जुगसलाई विकास समिति द्वारा यह सुझाव दिया गया की जुगसलाई नगर परिषद में 22 वार्ड के अलावा अन्य और किसी भी क्षेत्र को ना जोड़ा जाए। जुगसलाई विकास समिति के सदस्य मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि जुगसलाई नगर परिषद के सीमांकन में कुछ त्रुटियां है, जिसके बारे में निर्वाचन आयोग को जानकारी दे दी गई है। ज्ञापन देने में मुख्य रूप से संयोजक नीरज कुमार श्रीवास्तव रंजीत सिंह अजय पांडे तथा अन्य लोग उपस्थित थे।

जानकारी के लिए बता दें कि कई दशकों के बाद जुगसलाई नगर परिषद का चुनाव होने वाला है, जिसके लिए निर्वाचन आयोग ने जुगसलाई के 14 वार्ड को बढ़ाकर 22 वार्ड कर दिया है। 15 जुलाई तक इसमें दावा आपत्ति तथा सुझाव जनता से मांगा गया था।

Thursday, July 8, 2021

आज जमशेदपुर प्राइम टाइम बुलेटिन...


1. झारखंड पुलिस की 'नई दिशा एक पहल' का दिखा असर, इनामी महिला नक्सली समेत नागेश्वर गंझू ने किया सरेंडर। 

2. विधायक सरयू राय की अनुशंसा पर जमशेदपुर पूर्वी के विभिन्न मुहल्लों और चौक-चौराहों पर लगेगी 1050 सोलर लाइट, ज्रेडा ने जारी किया आदेश।

3. मानगो दुष्कर्म मामला-पीड़ित पक्ष के ओर से डीएसपी अजय केरकेट्टा, गुड्डू गुप्ता, दिनेश अग्रवाल समेत 22 लोगों पर दुष्कर्म के मामले में आरोपी बनाने को कोर्ट ने दी मंजूरी।

4. जमशेदपुर और रांची में निजी कंपनियां करेगी बिजली की सप्लाइ, सरकार ने बिजली ट्रांजैक्शन एडवाइजर निजी हाथों को सौंपा।

5. जमशेदपुर : बर्मामाइंस से 28 पुड़िया ब्राउन शूगर के साथ काल और लल्ला गिरफ्तार।

6. रेमडेसिविर कालाबाजारी मामले में आइओ जज के सामने लड़खड़ा गये, अनिल पालटा पेश नहीं हुए, एक सप्ताह में हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, रघुवर सरकार में जमशेदपुर से जुड़े करोड़ों के टी-शर्ट व टॉफी घोटाला के मामले की भी हुई सुनवाई, सरकार ने सौंपी रिपोर्ट, मामले को लेकर कोर्ट गंभीर।



Monday, July 5, 2021

आज जमशेदपुर प्राइम टाइम बुलेटिन...


1. जमशेदपुर सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स ने पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त से जुगसलाई फाटक के पास पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की।

2. जमशेदपुर के रेलवे स्टेशन से बिहार जाने वाली ट्रेन से भरी मात्रा में अंग्रेजी शराब जप्त यात्री फरार । 

3. मछली व्यापारी को लूटने वाले अपराधियों को एम जी एम थाने ने धरदबोचा ।

4. मानगो में मानगो में 16 पुड़िया गांजा के साथ एक गिरफ्तार, निशानदेही पर मेडिकल दुकान में गई पुलिस के बीच हंगामा-video-बिरसानगर में 3.40 लाख के गुटखा के साथ दो पकड़ाए।

5. झारखंड में आईएएस और झारखंड प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला, जमशेदपुर एसडीओ बदले गए, जमशेदपुर के पूर्व डीसी रविशंकर शुक्ला बने दुमका डीसी, आयडा की नयी क्षेत्रीय निदेशक बनी प्रेरणा दीक्षित।

6. सरदार शैलेंद्र सिंह के केस होने का मामले में नया मोड़, मुखे ने कहा-अगर शैलेंद्र सिंह को निर्दोष फंसाया गया है तो सीजीपीसी उनके साथ है, अब तक थे विरोधी।

Saturday, July 3, 2021

जमशेदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जुगसालाई के गरीबनवाज कॉलोनी में नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले तीन लोगो को किया गिरफ्तार...


जमशेदपुर: जमशेदपुर की जुगसलाई पुलिस ने 575 ग्राम गांजा और अन्य नशीले पदार्थ के साथ एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में गरीब नवाज कॉलोनी निवासी मो नौशाद, शमीमा बेगम और अमजद अली शामिल है. पुलिस ने मो नौशाद के पास से 80 पुड़िया में कुल 240 ग्राम गांजा, शमीमा बेगम के पास 246 ग्राम गांजा और अमजद अली के पास 33 पीस वाइटनर, 7 पीस नशीली दवा और 89 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि पुलिस ओ गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में नशीले पदार्थ की बिक्री की जा रही है. इसके बाद एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई जिसमे तीनों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि मो नौशाद और शमीमा बेगम पूर्व में भी नशीले पदार्थ की बिक्री के मामले में जेल जा चुके है. छह माह पहले ही दोनो जेल से बाहर आकर फिर से काम करने लगे. दोनो हल्दीपोखर से 5000 रुपए किलो गांजा लाकर इलाके में बेच रहे थे.उन्होंने बताया कि इस मामले में अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

आज जमशेदपुर प्राइम टाइम बुलेटिन...



1. जमशेदपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जुगसालाई के गरीबनवाज कॉलोनी में नसीले पदार्थो की तस्करी करने वाले तीन लोगो को किया गिरफ्तार।

2. सड़क हादसे में 10 वर्षीय बच्चे की मौत के बाद , सरकार द्वारा योजना के तहत मंत्री बन्ना गुप्ता ने 1लाख रूपये मुआवजा राशि पीड़ित परिवार को दिया। 

3. जमशेदपुर : सुधीर दूबे को पंजाब से जमशेदपुर लेकर पहुंची पुलिस।

4. चाकुलिया मुसलिम बस्ती में घर में घुसकर युवकों ने की मारपीट व हवाई फायरिंग, तीन जख्मी, एक हिरासत मे।

5. कदमा के निर्मल कॉलोनी में चोरों व पत्थरबाजों का आतंक, लोगों के घरों में धमकी भरा पर्चा छोड़ रहे चोर, कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी से मिले बस्तीवासी, 20 घंटे में कार्रवाई नहीं तो करेंगे थाना का घेराव व उग्र आंदोलन।

6. कीनन स्टेडियम के पास गौवंश लदे पिकअप वैन को स्थानीय लोगों ने पकड़ा, चालक को पुलिस ले गई थाने।

7. आजसू नेता हरेलाल महतो गिरफ्तार, कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन व मजमा हटाने के लिए गयी पुलिस के खिलाफ भीड़ को उकसाने का है मामला। 

Thursday, July 1, 2021

आज जमशेदपुर प्राइम टाइम बुलेटिन...


1. जमशेदपुर : अब ईलाज के लिए बंगाल नहीं जाएंगे पटमदा के लोग, माचा स्वास्थ्य केंद्र खुला।

2. सरायकेला-खरसावां : डीप बोरिंग के विरोध में मंगलम सिटी गेट पर प्रदर्शन, गाड़ी समेत चालक फरार।

3. जुगसलाई में पिता और बेटी की आत्महत्या के बाद बलात्कार के आरोपी परमजीत ने कोर्ट में किया सरेंडर, सभी कोर्ट से बेल रिजेक्ट होने और वारंट निकलने के बावजूद पुलिस ने नहीं की थी गिरफ्तारी, सिटी एसपी भी गिरफ्तारी नहीं होने पर आश्चर्य में, कैसे नहीं हुई गिरफ्तारी, गिरेगी दोषी पुलिसवालों पर गाज 

4. जमशेदपुर : राजकीय सम्मान के साथ हुआ लोकायुक्त का अंतिम संस्कार, सिटी एसपी ने सलामी दी।

5. जमशेदपुर : अधिसूचित क्षेत्र समिति का संचालन है अवैध, झारखंड फ्लैट अधिनियम पर जमशेदपुर बार भवन में अधिवक्ताओं ने की बैठक।

6. स्वर्णरेखा नदी घाट से बालू ढुलाई पर प्रतिबंध लगाने के लिए श्यामसुंदरपुर थाना प्रभारी ने रास्ते को जेसेबी से खुदवाया।

7. झारखंड सरकार ने एक साथ 112 बीडीओ का थोक में किया तबादला, जमशेदपुर, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां जिले के ये बीडीओ भी बदले गये।

8. जमशेदपुर : बड़सोल के सालपातड़ा में धारदार हथियार से रबिन मुंडा की हत्या, एक हिरासत में।




बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...