Wednesday, September 30, 2020

परसुडीह स्थित सोपोडेरा में मृतक के घर पहुंचे जेएमएम के जिला सचिव दुबराज नाग, की आर्थिक मदद...

जमशेदपुर: जमशेदपुर परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित सोपोडेरा निवासी (khetro) खेत्रों पात्रो का निधन 21/9/2020 को हो गया, स्वर्गीय पात्रो की देहांत होने की जानकारी मिलने पर, झारखंड मुक्ति मोर्चा मयूरभंज के जिला संगठन सचिव श्री दुबराज नाग एवं झारखंड युवा मोर्चा पूर्वी सिंहभूम के जिला संगठन सचिव श्री विजय नायक द्वारा स्वर्गीय खेत्रो की पत्नी श्रीमती सरोजिनी देवी एवं उनके पुत्र को श्राद्ध कर्म हेतु कच्चा राशन आलू,प्याज,पटल, सरसो तेल, रिफाइंड तेल, राहर दाल, मसूर दाल एवं मूंग दाल दे कर मदद पहुंचाने का काम किया गया, साथ ही शिवनारायण रजक, आकाश रजक, सीताराम हेंब्रोम, रवि शंकर दास, उदय रजक,टुरा पात्रो, मनोज कुमार आदि का भी योगदान रहा।

कल ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के कारण जुगसलाई में विद्युत आपूर्ति 1 घंटे के लिए बाधित रहेगी

जमशेदपुर: कल दिनांक 1 अक्टूबर 2020 दिन गुरुवार को जुगसलाई थाना क्षेत्र में  स्टेशन फीडर पर ट्रांसफार्मर फिटिंग का कार्य किया जाएगा। जिसके अंतर्गत प्रदीप मिश्रा चौक, स्टेशन रोड, गुदरी मार्केट, ईदगाह मैदान इत्यादि एरिया में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत आपूर्ति अवर मंडल द्वारा दी गई। जानकारी में यह बताया गया की स्टेशन फीडर में सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसके अलावा विद्युत संबंधित जानकारी या विशेष परिस्थिति में आप निम्नलिखित नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
1 विद्युत शक्ति उपकेंद्र- 9431135947
2 सहायक विद्युत अभियंता जुगसलाई-9431135926
3 कनीय विद्युत अभियंता जुगसलाई-9471597826

मुख्यमंत्री ने किया 17 लाख परिवारों के आजीविका के लिए किया आशा अभियान का शुभारंभ...

राँची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 17 लाख परिवारों तक आजीविका के अवसर प्रदान करने हेतु ASHA अभियान का शुभारंभ किया।
 
उन्होंने कहा "मुझे खुशी है पलाश ब्रांड के उत्पादों से झारखण्डवासियों को बाजार से जुड़ने का मौका मिलेगा। मैं खुद भी अपने घर में हमारी बहनों द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों का उपयोग करूँगा। 

गाँव-शहर में झारखण्ड की मेरी माताओं-बहनों को मजबूरन हड़िया-दारू बेचते देख मेरे मन में टीस सी उठती है। 

फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान के अंतर्गत उन सभी बहनों को आजीविका के अवसर प्रदान करने का प्रयास होगा। जिससे वह खुद, अपने बच्चों और घर-परिवार के लिए बेहतर कल का निर्माण कर पायेंगी।"

Bihar Elections 2020: चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार दें हलफनामा नहीं किया कोई बैंक डिफॉल्ट, चुनाव आयोग से मांग...

दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है। जल्द ही अलग अलग दलों के उम्मीदवार अपना नामांकन भी दाखिल भी करेंगे। हो सकता है चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को ये हलफमाना देना पड़े कि उन या उनके परिवार के किसी सदस्य ने बैंक से लिये गये कर्ज के भुगतान में कोई डिफॉल्ट तो नहीं किया है।
दरअसल बैंक यूनियनों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर ये मांग की है कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए चुनाव हलफनामे में यह अनिवार्य शर्त होनी चाहिए कि बैंक लोन के भुगतान में उनके और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा कोई डिफ़ॉल्ट को नहीं किया गया है। बैंक यूनियनों ने ये पत्र मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा है।

बैंक यूनियनों ने चुनाव आयोग को सुझाव दिया है कि  जब बैंक किसी भी सामान्य व्यक्ति को कर्ज देना है तो CIBIL  स्कोर रिपोर्ट की मांग की जाती है,  जो उस व्यक्ति की लोन देने की योग्यता को दर्शाता है।  और यदि किसी सामान्य व्यक्ति को बैंक से ऋण लेना है तो केवल इस सत्यापन के बाद ही  बैंक किसी व्यक्ति को लोन देती है। बैंक यूनियनों ने चुनाव आयोग से मांग की है कि चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों को अपने बैंकर से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्रस्तुत करना अनिवार्य किया जाना चाहिए कि उनके और उनके परिवार के सदस्यों के उपर बैंकों का कोई बकाया / डिफ़ॉल्ट तो नहीं है।
गौरतलब है कि नामांकन के लिए उम्मीदवारों को लंबित आपराधिक मामलों, चल और अचल संपत्तियों सहित विदेशी संपत्ति, देनदारियों, आय के स्रोत और पानी के बिल, बिजली का बिल और घर का किराया का कोई बकाया है या हल्फनहीं जैसे कुछ विवरण प्रस्तुत करने होंते हैं।

बैंकिंग सक्टर के जानकार और वॉयस ऑफ बैकिंग के फांउंडर सदस्य अश्विनी राणा के मुताबिक आने वाले बिहार विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों द्वारा दायर किए जाने वाले चुनाव हलफनामे में एक अनिवार्य शर्त को जोड़ा जाना चहिये कि उसका या उसके परिवार का बैंक का कोई बकाया/ डिफ़ॉल्ट नहीं है और इस सन्दर्भ में  "उम्मीदवार अपने बैंकर से अनापत्ति प्रमाण (NOC) पत्र प्रस्तुत करें। इस तरह से बैंकों के डिफाल्टर चुनाव नहीं लड़ सकेंगे और कोई भी वास्तव में चुनाव लड़ना चाहता है तो  बैंक से अपने बकाये का एनओसी लाएगा।

UPSC Prelims 2020: यूपीएससी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- परीक्षा स्थगित करना असंभव, 30 सितंबर को फिर सुनवाई...

नई दिल्ली: यूपीएससी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा 2020 के स्थगित करना असंभव है। यूपीएससी का कहना है कि परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पहले से ही कर ली गई है ऐसे में परीक्षा को स्थगित करना असंभव है। न्यायमूर्ति एएम खानविल्कर की अध्यक्षता वाली 3 जजों की पीठ ने यूपीएससी से कहा कि वह इस तथ्य को हलफनामे में रखे और व्यवस्थाओं के साथ रखे। अब इस मामले की सुनवाई बुधवार यानी 30 सितंबर को होगी।
आपको बता दें कि सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा 2020 4 अक्टूबर को होने वाली है। लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए परीक्षार्थी सुप्रीम कोर्ट पहुंच हुए है। याचिकाकर्ताओं की दलील है कि पूरा देश कोरोना महामारी की चपेट में आ गया है। इसके अलावा कई इलाकों में बाढ़ भी आई है। ऐसे में सिविल सेवा परीक्षा 2020 को दो से तीन महीने के लिए स्थगित कर दिया जाए। उनके मुताबिक ऐसे वक्त में परीक्षा करवाना एक बड़े खतरे से कम नहीं है।

याचिकाकर्ताओं का कहना है कि ये एक भर्ती परीक्षा है, ऐसे में अगर इसको आगे बढ़ाया जाएगा तो किसी को कोई नुकसान नहीं होगा। देश में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है, इसके बावजूद भी यूपीएसी की ओर से परीक्षा केंद्रों की संख्या नहीं बढ़ाई गई। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों के कई छात्र ऐसे हैं, जिन्हें परीक्षा के लिए 300-400 किलोमीटर का सफर करना पड़ेगा। अगर वो सार्वजनिक साधनों का प्रयोग करेंगे तो भी संक्रमण का खतरा बना रहेगा। 
गौरतलब है कि इस वर्ष प्रारंभिक परीक्षा 31 मई को होनी थी लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण इसे टाल दिया गया था। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस), भारतीय पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस) सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों- प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में आयोजित की जाती है। मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होती है।  

यूपीएससी ने परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए एग्जाम में मास्क या फेस कवर पहनना अनिवार्य बना दिया है। आयोग ने कहा है कि परीक्षार्थी पारदर्शी बोतलों में सैनिटाइजर भी ला सकते हैं। बिना मास्क के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। परीक्षार्थियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा। उन्हें परीक्षा हॉल/कमरों के साथ परिसरों में भी सामाजिक दूरी का पालन करना होगा।

Weather Alert: मौसम विभाग की चेतावनी, इन राज्यों में होगी भारी बारिश...

नई दिल्लीः मानसूनी बारिश ने इस साल देश के कुछ हिस्सों में खूब कहर बरपाया है, जिससे लोगों की जिंदगी बेहाल हो गई। किसानों की फसलों को भी भारी नुकसान झेलना पड़ा है, लेकिन अब उम्मीद है की मानसूनी बारिश नहीं होगी क्योंकि सीजन का अंतिम पड़ाव चल रहा है। मौसम विभाग की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून अब वापस जाना शुरू हो गया है। उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्से से 28 सितंबर से मानूसन की बारिश बंद हो गई है। सामान्य तौर पर मानसून की वापसी 17 सितंबर से तक हो जाती है, लेकिन इस साल मानसून काफी देरी से वापस जा रहा है।
 बारिश में आई कमी 

मौसम विभाग के राष्ट्रीय मौसम Forecasting Centre के मुताबिक पश्चिम और उत्तर पश्चिम भारत मे एक एंटी साइक्लॉलिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इसके चलते बारिश और हवा में नमी कम होना शुरू हो गई है। पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों और पंजाब के कई हिस्सों से मानसून का विड्राल हो गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मानसून की withdrawal लाइन इस समय अमृतसर, बठिंडा, हनुमानगढ़, बिकानेर और जैसलमेर से हो कर गुजर रही है।
यहां होगी मानसून की वापसी

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अलगे दो से तीन दिनों में राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंड़ीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों से मानसून पूरी तरह से वापस चला जाएगा।  आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 2 दिनों में तमिलनाडु और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। 29-30 सितंबर को कर्नाटक और केरल में अच्छी बारिश हो सकती है।

Tuesday, September 29, 2020

कल जुगसलाई में अंडर ग्राउंड केबलिंग के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी...

 जमशेदपुर: कल दिनांक 30 सितंबर 2020 दिन  बुधवार को जुगसलाई थाना क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जुगसलाई में डिकोस्टा फीडर में कंपनी द्वारा  अंडरग्राउंड केबल का काम किया जा रहा है  जिसके अंतर्गत डीबी रोड नया बाजार, तेल मिल, महतो पारा रोड, बरनवाल अशोक इंडस्ट्री, केदार चक्की, गैलेक्सी अपार्टमेंट, गोशाला चौक, नया बाजार, सफी गंज मोहल्ला, बागबेड़ा इत्यादि एरिया में आपूर्ति बाधित रहेगी। जानकारी विद्युत आपूर्ति अवर मंडल द्वारा दी गई। जानकारी में यह बताया गया की सुबह 08:30 बजे से 11:00 बजे तक डिकोस्टा फीडर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसके अलावा विद्युत संबंधित जानकारी या विशेष परिस्थिति में आप निम्नलिखित नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
1 विद्युत शक्ति उपकेंद्र- 9431135947
2 सहायक विद्युत अभियंता जुगसलाई-9431135926
3 कनीय विद्युत अभियंता जुगसलाई-9471597826

परसुडीह क्षेत्र में तड़ीपार किया गया कुख्यात अपराधी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार पुलिस को कई मामलों में थी तलाश, पुलिस कर रही पूछताछ...

जमशेदपुर: जमशेदपुर में अपराधी इन दिनों बेखौफ घुम रहे है। मंगलवार की दोपहर परसुडीह पुलिस ने थाना क्षेत्र के परसुडीह थाना क्षेत्र के सरजामदा से लोडेड पिस्तौल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक का नाम अविनाश सिंह बताया जा रहा है। अविनाश परसुडीह के शराब माफिया संजीव सिंह का भतीजा है। पुलिस ने उसे तड़ीपार घोषित किया था। फिलहाल, पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार शहर में दहशत फैलाना अपराधी का मुख्य उद्देश्य रहा है। जिसके कारण जिला बदर के लिए प्रस्ताव भी भेजा गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिले के सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि कुख्यात अपराधी अविनाश सिंह पर कई मामले दर्ज हैं जिसे उसे अवैध हथियार के साथ धर दबोचा गया है। उसके साथ उसका एक सहयोगी भी गिरफ्तार हुआ है। उन्होंने बताया कि अपराधी का मुख्य उद्देश्य है क्षेत्र में दहशत फैलाना और जिला प्रशासन के द्वारा अविनाश सिंह को जिला बदर के लिए प्रस्ताव भी भेजा गया है। जिसका पूर्व से ही अपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है।

झारखण्ड में विधानसभा उपचुनाव की घोषणा 29 या 30 सितम्बर को होने की संभावना...

झारखंड: झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के एक विधानसभा सीट से त्यागपत्र देने और कांग्रेस पार्टी विधायक रहे राजेंद्र सिंह के निधन के कारण क्रमश: दुमका और बेरमो सीट पर उपचुनाव कराया जाना है।झारखण्ड विधानसभा उपचुनाव की घोषणा 29 या 30 सितम्बर 2020 को हो सकती है।बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ झारखण्ड विधानसभा उपचुनाव की तारीखोंं का ऐलान नहीं हुआ है। झारखण्ड उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग 29 सितंबर 2020 को समीक्षा बैठक करने वाला है।_ _रिव्यू मीटिंग के बाद ही दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव की घोषणा की बात कही गई है।_
_गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के एक विधानसभा सीट से त्यागपत्र देने और कांग्रेस पार्टी विधायक रहे राजेंद्र सिंह के निधन के कारण क्रमश: दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जाना है।_ _उपचुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों की सक्रियता भी तेज हो गई है। गठबंधन में चुनाव लड़ रहे कांग्रेस और झामुमो ने क्रमश: बेरमो और दुमका सीट आपस में बांट लिया है।_

Monday, September 28, 2020

भालूबासा में दो हथियारबंद अपराधी लूट और चोरी के नियत से घर में घुसे, 2 महिलाओं को बनाया बंधक, स्थानीय लोगों ने एक अपराधी को पकड़ा, दूसरा फरार...

जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा एरिया में दो हथियारबंद अपराधी लूट और चोरी की नीयत से पहुंचे। यहां भोलानाथ भवन के नाम से एक घर में दोनों अपराधी पहुंचे। अंदर पहुंचने के बाद दोनों अपराधियों ने चंदा मांगने की बात कही। फिर मौका देखकर दोनों ने घर में मौजूद दो महिलाओं को बंधक बना लिया। इसके बाद दोनों ने घर में मौजूद डेढ़ साल की बच्ची के गले पर चाकू रखकर रुपए की डिमांड की। इसी दौरान घर की नौकरानी अपनी बेटी के साथ पहुंची और सारा माजरा देखकर शोर मचाने लगी। इसी दौरान नौकरानी की बेटी भागकर पड़ोसी के पास पहुंची। सूचना के बाद पहुंचे पड़ोसियों ने एक अपराधी को पकड़ लिया और पिटाई के बाद पुलिस को सूचना दी। वहीं दूसरा अपराधी भागने में कामयाब रहा।

श्रमायुक्त के साथ फेडरेशन चैंबर की बैठक संपन्न, बैठक में लिए गए कई फैसले...

श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा जारी आदेश जिसके माध्यम से झारखण्ड में दिनांकः-1.04.2020 से परिवर्तनशील महंगाई भत्ता सहित दैनिक एवं मासिक न्यूनतम मजदूरी की दरों में बढोत्तरी की गई है से व्यापारियों व उद्यमियों को होनेवाली कठिनाईयों को देखते हुए आज फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ काॅमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज ने श्रमायुक्त रामनिवास यादव के साथ उनके कार्यालय में मुलाकात की। चैंबर ने यह प्रमुखता से कहा कि कोविड-19 के कारण देश में उत्पन्न आर्थिक संकट की चुनौतियों से निपटने में व्यापारी व उद्यमी निरंतर प्रयत्नशील है, ऐसे समय में विभाग द्वारा पूर्व की तिथि से निजी उपक्रमों/संस्थानों को महंगाई भत्ता सहित दैनिक एवं मासिक न्यूनतम मजदूरी की दरों से भुगतान करने के लिए बाध्य करना न्यायसंगत नहीं है। चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि अप्रैल से अगस्त 2020 तक प्रदेश में लगभग पांच माह तक व्यवसायिक गतिविधियां शिथिल होते हुए भी स्टेकहोल्डर्स ने अपने कर्मचारियों का वेतन, पीएफ एवं ईएसआई का भुगतान कर दिया है, ऐसे में पूर्व की तिथि से महंगाई भत्ता सहित दैनिक एवं मासिक न्यूनतम मजदूरी की दरों में बढोत्तरी उचित नहीं है तथा इससे व्यापारियों व उद्यमियों पर अतिरिक्त भार पडेगा, जिसका वर्तमान परिपे्रक्ष्य में निर्वहन कर पाना संभव नहीं है। यह भी कहा गया कि सरकार की अनुमति से व्यापारिक व औद्योगिक गतिविधियां आरंभ अवश्य हुई हैं किंतु स्थिति सामान्य होने में अभी और समय लगेगा। व्यापारियों द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि वे ऐसे समय में अपने प्रतिष्ठान/इकाई में कर्मचारियों की छंटनी नहीं करके, उनका रोजगार बनाये रखें ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण आसानीपूर्वक कर सकें। यह सुझाया गया कि विभाग द्वारा निर्गत संबंधित आदेश में संशोधन करते हुए प्रस्तावित बढोत्तरी को अप्रैल 2021 से प्रभावी जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें।

श्रमायुक्त रामनिवास यादव ने फेडरेशन की बातों को सुनते हुए यह आश्वस्त किया कि वे इस मामले में विभागीय मंत्री से वार्ता करेंगे। प्रतिनिधिमण्डल में चैंबर अध्यक्ष कुणाल अजमानी, महासचिव धीरज तनेजा, कार्यकारिणी सदस्य सुमित जैन एवं श्रम व मापतौल उप समिति के चेयरमेन प्रमोद सारस्वत सम्मिलित थे।

Covid-19 Bulletin: झारखण्ड में 81417 पोजिटिव केस, 12126 सक्रिय केस, 68603 ठीक, 688 मौतें शामिल।

Corona Breaking : झारखण्ड में आज रिपोर्ट के अनुसार 1508 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, जिसमें रांची से 286, बोकारो से 20, चतरा से 2, देवघर से 26, धनबाद से 57, दुमका से 12, पूर्वी सिंहभूम से 301, गढ़वा से 5, गिरिडीह से 9, गोड्डा से 89, गुमला से 14, हजारीबाग से 56, जामताड़ा से 2, खूंटी से 50, कोडरमा से 114, लातेहार से 3, लोहरदगा से 139, पाकुड़ से 7, पलामू से 24, रामगढ़ से 34, साहेबगंज से 30, सराईकेला से 85, सिमडेगा से 56, पश्चिमी सिंहभूम से 87 राज्य में कुल आंकड़े 81417 हुए।

गोविंदपुर में मनाया गया शहीद भगत सिंह का जन्मदिन झारखंड मुक्ति मोर्चा के दुबराज नाग सहित कई कार्यकर्ता ने किया माल्यार्पण...


जमशेदपुर: जमशेदपुर स्थित छोटा गोविंदपुर क्षेत्र के पंचायत भवन में आज शहीद भगत सिंह का जन्मदिन झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जेएमएम के वरिष्ठ नेता दुबराज  नाग ने शहीद भगत सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। यह कार्यक्रम छोटा गोविंदपुर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा रखा गया था। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ह्यूमन राइट्स के जिला अध्यक्ष रविराज दुबे भी उपस्थित थे, कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को शहीद भगत सिंह से प्रेरणा लेने और उनके नक्शे कदम पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामनवमी सिंह, नवीन सिंह, प्रकाश दुबे, सुनील सिंह, चंदन ठाकुर, सैयद हक, जुगनू सिंह, विजय नायक आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Sunday, September 27, 2020

कल जुगसलाई में अंडर ग्राउंड केबलिंग के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी...

जमशेदपुर: कल दिनांक 27 सितंबर 2020 दिन सोमवार को जुगसलाई थाना क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जुगसलाई में डिकोस्टा फीडर में कंपनी द्वारा  अंडरग्राउंड केबल का काम किया जा रहा है  जिसके अंतर्गत डीबी रोड नया बाजार, तेल मिल, महतो पारा रोड, बरनवाल अशोक इंडस्ट्री, केदार चक्की, गैलेक्सी अपार्टमेंट, गोशाला चौक, नया बाजार, सफी गंज मोहल्ला, बागबेड़ा इत्यादि एरिया में आपूर्ति बाधित रहेगी। जानकारी विद्युत आपूर्ति अवर मंडल द्वारा दी गई। जानकारी में यह बताया गया की सुबह 08:30 बजे से 11:30 बजे तक डिकोस्टा फीडर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसके अलावा विद्युत संबंधित जानकारी या विशेष परिस्थिति में आप निम्नलिखित नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
1 विद्युत शक्ति उपकेंद्र- 9431135947
2 सहायक विद्युत अभियंता जुगसलाई-9431135926
3 कनीय विद्युत अभियंता जुगसलाई-9471597826

रांची से ट्रेनों का परिचालन शुरू होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. रांची से ट्रेन सेवाएं जल्दी ही दोबारा शुरू हो सकती हैं. रांची रेल मंडल ने महत्वपूर्ण 10 जोड़ी ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव रेल मुख्यालय को भेजा है. इनका परिचालन दो चरणों में करने की तैयारी चल रही है


रांची: रांची से ट्रेनों का परिचालन शुरू होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. रांची से ट्रेन सेवाएं जल्दी ही दोबारा शुरू हो सकती हैं. रांची रेल मंडल ने महत्वपूर्ण 10 जोड़ी ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव रेल मुख्यालय को भेजा है. इनका परिचालन दो चरणों में करने की तैयारी चल रही है.
दो चरणों में चलनेवाली संभावित ट्रेनें

 पहला चरण

1. हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस

2. रांची-दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस

3. रांची-जयनगर एक्सप्रेस

4. रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस

5. रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस

 दूसरा चरण

1. रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस

2. रांची-लोहरदगा पैसेंजर

3. रांची-गोरखपुर मौर्या एक्सप्रेस

4. रांची-अगरतला एक्सप्रेस

5. रांची-वनांचल एक्सप्रेस

Saturday, September 26, 2020

NCB दफ्तर पहुंचीं श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण से पूछताछ जारी

ड्रग्स कनेक्शन में आज बॉलीवुड के बड़े सितारों की पेशी का दिन है. दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर जैसी बड़ी अभिनेत्रियों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)ने पूछताछ के लिए समन किया है. शनिवार सुबह दीपिका पादुकोण मुंबई में एनसीबी के गेस्ट हाउस पहुंच गई हैं, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. दूसरी तरफ सारा और श्रद्धा को भी पेश होना है.


सारा और श्रद्धा दोनों अपनी लीगल टीम से सलाह मशवरा ले रही है, जिसके लिए दोनों ने एनसीबी से समय मांगा है. एनसीबी ने दोनों को इजाजत दे दी है. सारा अपनी मां अमृता सिंह के साथ लीगल टीम से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सलाह ले रही हैं.

Friday, September 25, 2020

बागबेड़ा में कोरोना योद्धा सम्मान समारोह के दौरान हुआ अश्लील डांस, लॉकडाउन नियमों की उड़ी धज्जियां...

 जमशेदपुर: जमशेदपुर स्थित बागबेड़ा थाना अंतर्गत स्थानीय कमेटी द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन बागबेड़ा में किया गया था। इस दौरान आयोजकों ने वहां नृत्य समारोह का आयोजन किया। जिसमें आयोजक तथा युवती के द्वारा अश्लील डांस किया गया। झारखंड में लॉकडाउन के नियमों के अनुसार किसी भी नृत्य संगीत के आयोजन पर रोक लगी है, इसके बावजूद बागबेड़ा थाना से 500 मीटर की दूरी पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी। वीडियो वायरल होने पर इसकी जानकारी प्रशासन को मिली। प्रशासन मामले की जांच कर रही है।

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...