Wednesday, June 30, 2021

झारखंड में लॉकडाउन में मिली राहत, जाने क्या-क्या मिली छूट...


झारखंड सरकार ने लॉकडाउन में जनता को बड़ी राहत दी है जो कल से प्रभावी होने जा रही है, जाने जनता को क्या-क्या छूट मिलेगी...

1.  सब जिलों में सभी दुकानें 8 बजे अपराह्न तक खुल सकेंगी l
2. सभी सरकारी एवं निजी कार्यालय 50% मानव संसाधन के साथ खुल सकेंगे l
3. शनिवार की शाम 8 बजे से सोमवार के सुबह 6 बजे तक सभी दुकानें ( सब्जी-फल - किराना की दुकान सहित) बंद रहेंगी l स्वास्थ्य सेवा से संबंधित प्रतिष्ठान और दूध के स्टोर खुले रहेंगे l
4. सिनेमा हॉल, बार, मल्टीप्लेक्स, रेस्तरां 50% क्षमता के साथ खुल सकेंगे l
5. स्टेडियम, gymnasium,  और पार्क खुल सकेंगे। 
6. समस्त शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे l
7. आँगन वाणी केंद्र बंद रहेंगे पर लाभुकों को घर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी l
8. 50 व्यक्ति से अधिक के इकठ्ठा होने पर प्रतिबंध रहेगा l
9. Banquet हाल और सामुदायिक भवन खुल सकेंगे परंतु 50 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा। 
10. धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे l
11. जुलूस पर रोक जारी रहेगी l
12. राज्य के अंदर बस  परिवहन की अनुमति दी गई। 
13. अंतरराज्यीय बस परिवहन पर रोक जारी रहेगी l
14. पब्लिक परिवहन वाहन नियम द्वारा निर्धारित संख्या में यात्री को बैठा सकते हैं। 
15. भारत sarkar द्वारा आयोजित परीक्षा करायी जायेगी। 
16. राज्य के द्वारा कराने वाली परीक्षा स्थगित रहेंगी l
17. मेला और प्रदर्शनी पर रोक जारी रहेगी l
18. निजी वाहन से राज्य के अंदर एक जिले से दूसरे जिले जाने के लिए ई पास आवश्यक नहीं होगा। 
19. दूसरे राज्य से झारखंड आने के लिए या झारखंड से दूसरे राज्य जाने के लिए ई पास आवश्यक होगा l
20. दूसरे राज्य से झारखंड आने वाले को 7 दिन का होम quarantine नहीं होगा l आगंतुकों की व्यापक टेस्टिंग की जाएगी। 
21. सार्वजानिक स्थान पर मास्क पहनना और सामजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य है l
22. आदेश के उल्लंघन की स्थिति में आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धारा अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी l
23. उक्त आदेश अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा l

ट्रेन के आगे कूद पिता-पुत्री ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- केस उठाने का दवाब बना रहे लोग इसलिए उठाया कदम...


जमशेदपुर: जुगसलाई थाना अंतर्गत रेलवे फाटक के पास ट्रेन के आगे कूद बिस्टुपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के साथ आत्महत्या कर ली। दोनों के शव दो टुकड़ों में बंट गए। दोनों के एक साथ आत्महत्या करने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा गया है कि केस उठाने का लगातार दबाव बनाने के कारण वे लोग यह कदम उठा रहे हैं।

मृतक का नाम बिस्टुपुर निवासी प्रितपाल सिंह बताया जा रहा है। उनकी बेटी का नाम अभी तक पता नहीं चल पाया है। इधर, जुगसलाई पुलिस मृतक की पत्नी से थाना में पूछताछ कर रही है। वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया- दोनों काफी देर से रेलवे फाटक के पास खड़े थे। एक बार फटाक और फिर पेट्रोल पंप की ओर आ रहे थे। ट्रेन की हॉर्न सुन दोनों रेलवे ट्रैक की ओर चले गए।

जमशेदपुर में अब-तक


1. जमशेदपुर: मानगो में अतिक्रमण के खिलाफ अंचल कार्यालय, ट्रैफिक पुलिस और मानगो नगर निगम ने चलाया संयुक्त अभियान, वसूला जुर्माना।

2. चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम से अवैध तरीके से 50 श्रमिकों को केरल ले जा रही दो बसों को पुलिस ने पकड़ा, किसी के पास नहीं था जॉब कार्ड। 

3. जमशेदपुर : विश्वकप तीरंदाजी में मेक्सिकों को हराकर गोल्ड जीतले वाली कमोलिका जमशेदपुर पहुंची, हुआ स्वागत। 

4. सरायकेला-खरसावां : अंग्रेजों के खिलाफ महाजनी शोषण के विरोध में आज के दिन ही हुआ था उलगुलान : चंपाई। 

5. जमशेदपुर : हूल दिवस पर विधायक सरयू राय ने सिदो-कान्हू को दी श्रद्धांजलि, इतिहास को नये सिरे से परिभाषित करने की आवश्यकता बतायी।



Tuesday, June 29, 2021

उलीडीह में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, घटना के बाद पूरे क्षेत्र में फैली सनसनी...


जमशेदपुर: जमशेदपुर में अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली, बताया जा रहा है कि मरने वाले युवक का नाम अर्पित कश्यप है, जो कि उलीडीह थाना क्षेत्र के कालिका नगर रोड नंबर 1 के रहने वाले हैं, डिमना चौक पर मैं तक अपने दोस्त के साथ बात कर रहा था उसी समय उसके डेबिट नामक दोस्त ने पिस्टल निकालकर उस पर गोली चला दी और आसानी से डेविड वहां से फरार हो गया, इस दौरान वहां एक मौजूद नितेश का दोस्त इस घटना के बाद हैरान हो गया और आनन-फानन में घायल दोस्त को इन एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, सूचना मिलते ही मौके पर पाटन दा डीएसपी सुमित कुमार उलीडीह थाना प्रभारी मेघनाथ मंडल एमजीएम अस्पताल पहुंचे, और पूरे मामले की जांच की जा रही है आखिर क्या कारण था जो इस घटना को अंजाम दिया गया, वहीं आरोपी डेविड की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, इस तरह अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा होता है जो दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है, 2 दिन पहले भी कपाली थाना क्षेत्र में होटल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, इस मामले में भी अब तक पुलिस के हाथ खाली है।

मानगो और जुगसलाई नगरपरिषद वार्ड की चौहद्दी का काम पूरा, 1 जुलाई को होगा प्रारूप का प्रकाशन....


जमशेदपुर: मानगो नगर निगम के 36 और जुगसलाई नगर परिषद के 22 वार्ड की चौहड्डी का सीमांकन का काम सोमवार को पूरा हो गया। जमशेदपुर सीओ अमित कुमार श्रीवास्तव और मानगो सीओ हरीश चंद्र मुंडा की टीम ने काम पूरा किया। मंगलवार को टीम उप निर्वाचन पदाधिकारी को रिपोर्ट सौप दिया गया है। स्थानीय स्तर पर रिपोर्ट की जांच के बाद 1 जुलाई को प्रारूप का प्रकाशन किया जायेगा। प्रारूप के प्रकाशन के पश्चात 15 दिनों में स्थानीय लोगो द्वारा दावा, आपत्ति और सुझाव दर्ज किया जा सकता है।

Monday, June 28, 2021

जुगसलाई में नगर परिषद चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी जुगसलाई विकास समिति द्वारा की गई घोषणा अध्यक्ष उपाध्यक्ष समेत 22 वार्ड में चुनाव में उतारेगी अपने उम्मीदवार...

जमशेदपुर: जमशेदपुर में जुगसलाई विकास समिति की वर्चुअल मीटिंग दिनांक 27 जून 2021 दिन रविवार को प्रातः 11:00 की गई। जुगसलाई नगर परिषद के चुनाव को देखते हुए जुगसलाई विकास समिति जनता के समक्ष एक गैर राजनीतिक मंच प्रदान करेगी, इसके तत्वाधान सभी सदस्यों द्वारा विचार विमर्श किया गया। गजट और सीमांकन के बाद चुनाव में तय रणनीति के अनुसार अध्यक्ष उपाध्यक्ष समेत कुल 22 वार्ड में उम्मीदवार देने की घोषणा की गई। उक्त बातें जुगसलाई विकास समिति के संयोजक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने कही। 

जानकारी के अनुसार 1 जुलाई 2021 को नगर विकास समिति द्वारा गजट सार्वजनिक किया जाएगा।

Saturday, June 26, 2021

जमशेदपुर के मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद के चुनाव की तैयारी शुरू, एक जुलाई को वार्डवार क्षेत्र की स्थिति होगी क्लियर...


जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद के चुनाव की तैयारी तेज हो गयी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने मानगो के 36 वार्ड और जुगसलाई के 22 वार्ड का गठन (क्षेत्र का नाम, चौहद्दी और आबादी), परिसीमन और संख्यांकन 14 जून से 29 जून तक कर लेने को कहा गया है।

एक जुलाई को कौन एरिया किस वार्ड में रहेंगे इसके प्रारूप का प्रकाशन होगा और 15 जुलाई तक दावा, आपत्ति या सुझाव लिया जायेगा। 16 से 30 जुलाई तक दावा- आपत्ति का निराकरण किया जायेगा तथा 2 अगस्त तक आयोग से सत्यापन कराने के बाद 3 अगस्त तक अधिसूचना के माध्यम से गजट में प्रकाशित किया जायेगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने बैठक कर वार्ड के गठन, परिसीमन और संख्यांकन कार्य किस प्रकार किया जायेगा इसको लेकर विचार-विमर्श की और वार्ड गठन को लेकर टीम गठित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में डीआरडीए के निदेशक सौरभ सिन्हा, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी सह जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक कुमार, मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय, जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्रा, जुगसलाई नगर परिषद के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Friday, June 25, 2021

जुगसलाई नगर परिषद द्वारा आयोजित किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम, मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे विधायक मंगल कालिंदी, कहा आर पी पटेल हाई स्कूल के भवन का होगा जीर्णोद्धार...

जमशेदपुर : जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र स्थित आरपी पटेल स्कूल परिसर में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन जुगसलाई नगर परिषद के द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए। इस दौरान पूरे स्कूल परिसर में लगभग 100 पौधे लगाए गए। विधायक मंगल कालिंदी ने पूरे स्कूल परिसर का निरीक्षण किया और स्कूल के मैदान के सौंददर्यीकरण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के जर्जर हालत पर मुख्यमंत्री से बात कर स्कूल भवन के जीर्णोद्धार का आश्वासन स्कूल के प्राचार्य को दिया। विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि पौधरोपण के साथ आरपी पटेल स्कूल के सौंददर्यीकरण के साथ-साथ जल्द से जल्द मुख्यमंत्री से बात कर स्कूल भवन का जीर्णोद्धार किया जाएगा। उन्होंने कहा पूरे स्कूल परिसर वाले मैदान में सीटिंग चेयर, आस-पास महिलाओं के लिए छट घाट, स्कूल गेट का काम जल्द से जल्द करवाया जाएगा

Wednesday, June 23, 2021

जुगसलाई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कपड़ा चोर गिरोह का पर्दाफाश, 2 दुकानदार समेत 7 लोग गिरफ्तार...

जमशेदपुर : जुगसलाई पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । पुलिस ने लाखों के कपड़ा चोरी मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए हुए लाखों का कपड़ा भी बरामद किया है । 22 जून को जुगसलाई निवासी अफरोज आलम अंसारी ने थाने में गौरीशंकर रोड स्थित अंसारी क्लॉथ स्टोर गोदाम रेडीमेड कपड़ों की चोरी के शिकायत की थी । सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरी की घटना में शामिल लोगों की पहचान की गई और इस मामले में पुलिस ने जुगसलाई निवासी दीपक साहू, जितेंद्र लोहार, अक्षय कुमार, सूरज सिंह और कृष्णा साहू को गिरफ्तार किया । जुगसलाई थाना प्रभारी तरुण कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दीपक साहू पहले अफरोज आलम अंसारी के यहां पर काम करता था । काम के दौरान ही उसने अपने मालिक अफरोज आलम अंसारी के गोडाउन का डुप्लीकेट चाबी बना लिया और काम छोड़ दिया । जिस बिल्डिंग में उनका गोडाउन था उस बिल्डिंग के ही निवासी कृष्णा साहू को अपने साथ मिलाकर इस घटना को अंजाम दिया । उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में दीपक साहू के घर से और गालूडीह के बजरंग सिंह के कपड़ा दुकान और धालभूमगढ़ थाना अंतर्गत वासुदेव मंडल के दुकान से चोरी किए हुए रेडीमेड कपड़ों की बरामदगी की गई है । मामले में दोनों दुकानदार को भी गिरफ्तार किया गया है पीड़ित द्वारा 20 से 25 लाख रुपए चोरी की बात कही गई थी । हालांकि इस पर जांच की जा रही है कि चोरी कितने की हुई है । उन्होंने बताया अब तक 2 से 3 लाख के रेडीमेड कपड़ों की बरामदगी की गई है

जमशेदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता कोलकाता से पकड़ा गया अंतर राज्य गिरोह का गाड़ी चोर रविशंकर सिंह...

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा थाना की पुलिस ने ट्रक चोरी मामले में रविशंकर सिंह को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। जो परसुडीह थाना क्षेत्र खासमहल का निवासी है। उसके पास से मोबाइल, लैपटाप, वाहन के कागजात, एटीएम, चेक, आधार कार्ड, पेन कार्ड समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैै। आरोपित मूल रूप से बिहार के बिहार के पटना के दियारा इलाके के बख्तियारपुर का निवासी है। पटमदा थाना की पुलिस ने इससे पहले ट्रक चोरी मामले में सिदगोडा थाना क्षेत्र दस नंबर बस्ती निवासी सुदीप राय को 13 मई को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में रविशंकर सिंह की मामले में संलिप्तता की जानकारी मिली थी। इससे पहले परसुडीह थाना की पुलिस ने रविशंकर सिंह को बंगाल के वर्णपुर से गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा, जमशेदपुर के परसुडीह, एमजीएम, सुंदरनगर, मानगो समेत कई थाना में लूट-डकैती के मामले दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। उसके गैंग में कई शातिर अपराधी शामिल है। फैक्टरी में मजदूरों को बंधक बनाने कीमती सामान की लूट करने में गिरोह माहिर है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की घोषणा, झारखंड में जारी रहेगा शाम 4 बजे से लॉकडाउन, वीकेंड लॉकडाउन भी बरकरार...

जमशेदपुर/रांची: झारखंड के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन ने सप्ताह सुरक्षा पर दिए नए आदेश , कहा झारखंड की इस्थिति में और बेहतर सुधार के लिए अनलॉक एक सप्ताह का समय और बढ़ाया गया है , लेकिन पूर्व की भाती ही दुकानें खोली जाएगी तथा कोविड के नियमो का भी पालन सख्ती से करना होगा। किसी भी नियम में परिवर्तन नहीं किया गया है।
पूर्व की भाती ही सुबह 6 बजे से साम 4 बजे तक ही दुकानों को खोली जाएगी । तथा एक जिले से दूसरे जिले या दूसरे राज्य से आने वाले व्यक्ति को ई पास की जरूरत पड़ेगी , बसों की आवाजाही पर रोक बनी रहेगी

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...