Sunday, July 31, 2022

सहारा गार्डन सिटी महिला समिति द्वारा मधुबन होटल में मनाया गया सावन मिलन समारोह, आयोजित की गई कई प्रतियोगिता एवं रंगारंग कार्यक्रम...

जमशेदपुर: आदित्यपुर मधुबन होटल में आज सहारा गार्डन सिटी महिला समिति द्वारा सावन मिलन समारोह का आयोजन आदित्यपुर के मधुबन होटल में किया गया। जिसमें सहारा गार्डन सिटी की महिलाएं एवं बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम और अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
समिति के सभी सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर सभी महिलाओं को अवगत कराया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रुपाश्री मैम, जूली पांडे, रजनी श्रीवास्तव, सीमा गुप्ता, मीनाक्षी, वंदना, असरानी, डोली, स्वाति, चित्रा तिवारी, अनीता पांडे, संध्या, अनुराधा, विवारानी, शिला, शालिनी आदि लोग उपस्थित थे।

Monday, July 11, 2022

घर से टहलने निकले टाटा मोटर्स के सेवानिवृत्त कर्मचारी की ट्रेन में चपेट में आने से मौत


जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत गदड़ा के पास ट्रेन की चपेट में आने से जगदीश साहनी (64) की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार सुबह 7 बजे की है. परिजनों के अनुसार मृतक जगदीश सुबह घर से टहलने के लिए निकला था और टहलते हुए जब वह रेलवे ट्रेक पार कर रहे थे तभी ट्रेन की चपेट मे आ गए. जगदीश टाटा मोटर्स के सेवानिवृत्त कर्मचारी है. सूचना पाकर परसुडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Saturday, July 9, 2022

अपना पुराना फोन देकर 749 रुपये में घर ले आएं ये फोन...


नई दिल्ली: ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने इस समय मोबाइल पर बंपर डिस्काउंट देकर धूम मचा रखी है। जी हां यह सबकुछ फ्लिपकार्ट पर चल रही इलेक्ट्रॉनिक्स सेल की बदौलत मुमकिन है। आइए फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट पर मिलने वाले किफायती स्मार्टफोन Micromax IN Note 1 के बारे में जानते हैं। सेल के दौरान स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती, बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर का लाभ मिल रहा है। आइए माइक्रोमैक्स इन नोट 1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
 
Micromax IN Note 1 पर ऑफर


ऑफर की बात की जाए तो Micromax IN Note 1 के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16999 रुपये है, लेकिन 35 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर की बात की जाए तो Flipkart Axis बैंक कार्ड से भुगतान पर 5 प्रतिशत की बचत की जा सकती है। इसके साथ 3 महीने का Gaana Plus सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

अगर इस फोन को ईएमआई पर खरीदने का प्लान है तो आप इसे 382 रुपये की शुरुआती ईएमआई में खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो इस फोन की खरीद पर पुराना या मौजूदा फोन एक्सचेंज करने पर 10,250 रुपये की बचत की जा सकती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि अधिकतम एक्सचेंज ऑफर का लाभ आपके द्वारा एक्सचेंज में दिए जाने वाले फोन की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।
 
Micromax In Note 1 के स्पेसिफिकेशन


स्पेसिफिकेशन के मामले में Micromax In Note 1 में 6.67 इंच की IPS LCD डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है। प्रोसेसर के लिए इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर MediaTek Helio G85 (12nm) प्रोसेसर है। कैमरा के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का चौथा कैमरा है। फ्रंट कैमरा के लिए इसमें /2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। बैटरी बैकअप की बात करें तो यह स्मार्टफोन 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी के साथ आता है।ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में यह स्मार्टफोन Android 10 पर काम करता है। डाइमेंशन के मामले में इस स्मार्टफोन की लंबाई 165.2 mm, चौड़ाई 77 mm, मोटाई 9 mm और वजन 196.00 ग्राम है।  सेंसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर सेंसर, जायरो सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर और कंपास सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 3.5mm जैक, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, इंफ्रारेड पोर्ट, रेडियो और यूएसबी टाइप सी 2.0 दी गई है।

मॉर्निंग वाक पर निकली महिला से छेड़खानी, विधायक के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुई प्राथमिकी, पुलिस की भूमिका पर सवाल...


जादूगोड़ा : जमशेदपुर के जादूगोड़ा दयाल मार्केट निवासी एक 29 वर्षीय महिला पिछले 6 जुलाई की सुबह मॉर्निग वाक पर निकली थी।। उसी समय नवरंग मार्केट स्थित राहुल होटल के पास पहले से जमावड़ा लगाये कुछ युवकों ने उस पर अश्लील फब्तियां कसना शुरू कर दियाl महिला जब उनसे बचते हुए यूसिल कॉलोनी जादूगोड़ा वाले रास्ते में प्रवेश करके सी टाइप फुटबॉल मैदान का चक्कर लगा रही थी तभी नवरंग मार्केट निवासी हिमांशु कुमार सिंह, पवन सिंह, शिवाजी कश्यप, अभिषेक ठाकुर, चंचल सिंह ने उसके साथ सरेराह छेड़खानी शुरू कर दी और अश्लील हरकत भी कीl प्रतिरोध करने पर धमकी देकर सभी लोग भाग गए।महिला ने जब जादूगोड़ा थाना में आरोपियों पर प्रथिमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया, तो थाना प्रभारी ने प्राथमिकी दर्ज करने से इन्कार कर दिया। उसके बाद हारकर महिला ने पोटका के विधायक संजीव सरदार से गुहार लगाई। तब जाकर बड़ी मशक्कत के बाद कहीं पीड़िता की प्राथमिकी दर्ज हो पाईl आरोपियों पर इस प्रकार से जादूगोड़ा थाना प्रभारी की मेहरबानी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई हैl 

Friday, July 8, 2022

कन्हैया सिंह हत्याकांड, जानें, पूरी हत्या की कहानी, कैसे रची गयी साजिश, कैसे हुआ इस हत्याकांड का खुलासा, पढ़िये..


आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के हरिओमनगर निवासी पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह के साले कन्हैया सिंह की हत्या के मामले की कहानी परत-दर-परत खुलती गयी है। इस मामले में मुख्य कहानी जो सामने आयी है, उसके अनुसार प्रेम संबंध में बाधक बनने के कारण प्रेमी राजबीर सिंह ने अपराधियों के साथ मिलकर साजिशकर प्रेमिका के पिता कन्हैया सिंह की हत्या करा दी।

प्यार की कहानी डीएवी एनआइटी स्कूल आदित्यपुर से शुरू होती है जहां अपर्णा और राजवीर पढ़ते थे। कक्षा आठ से पनपा प्यार स्कूल के बाद भी जारी रहा। राजवीर का पैतृक घर कन्हैया सिंह के हरिओमनगर स्थित घर के पास ही माझीटोला में था। इस प्रेम प्रसंग से नाराज़ कन्हैया सिंह ने कई बार राजवीर और उसके परिवार को धमकाया, पीटा और बेटी से दूर रहने की चेतावनी दी। यहां तक कि माझीटोला में आकर राजवीर के परिवार को जलील किया और राजवीर को पीटकर अपनी लाईसेंसी पिस्टल भी तान दी थी। इंटर पास होने के बाद बेटी का दाखिला बैंगलोर कराया और उसकी शादी कहीं और करा देने की बात कही। राजवीर और अपर्णा के मिलने पर रोक लगा दी गई। अपर्णा को घर पर ही रहने को मजबूर किया गया. लेकिन फोन पर वह राजवीर से संपर्क में रहती थी। उधर राजवीर के परिवार को कन्हैया सिंह ने इतना डराया कि वे लोग माझीटोला छोड़कर मानगो रहने लगे। इन घटनाक्रमों से नाराज़ राजवीर पिछले तीन सालों से कन्हैया सिंह को मारने की बात करता था। उसने आपराधिक चरित्र के अपने पड़ोसी निखिल गुप्ता से ये बातें साझा की. निखिल गुप्ता ने कहा कि वह भी कन्हैया सिंह को पसंद नहीं करता है क्योंकि हरिओमनगर रोड नं पांच की ओर जाने पर वह डांटा करते हैं।

कन्हैया सिंह की हत्या के मामले में अनुसंधान में यह बातें सामने आयी है कि राजबीर सिंह और अर्पणा सिंह के मोहब्बत की कहानी पिता कन्हैया सिंह को तीन साल पहले ही सामने आ गयी थी। हत्या की कहानी सामने आने के बाद यह पता चला है कि तीन साल पहले से राजबीर अर्पणा को बोला करता था कि वह पिता को मार देगा। जब निखिल गुप्ता के साथ राजबीर ने प्लानिंग की तो उसका ऑडियो क्लिप भी अर्पणा को राजबीर ने भेजा था। अर्पणा ने उस वक्त मोबाइल से ऑडियो क्लिप को डिलीट कर दिया था, लेकिन जब पुलिस ने उसके मोबाइल की तफ्तीश की तो ऑडियो क्लिप भी मिल गया।

20 जून को प्रेमी राजबीर सिंह मुख्य शूटर निखिल गुप्ता के साथ मिलकर हत्या की योजना बनायी थी। बताया जाता है कि कदमा निवासी एक युवक आशीष से उन लोगों ने एक पिस्तौल ली थी, लेकिन चेकिंग में ही गोली और पिस्तौल खराब निकला था। इसके बाद आशीष ने अपने जीजा के पटना स्थित आवास में रखवाकर पिस्तौल और कारतूस दिलाये थे। पटना में पिस्तौल और कारतूस लेने के बाद प्रेमी राजबीर सिंह के एमजी हेक्टर गाड़ी संख्या जेएच05सीवाई-3902 पर सवार होकर वहां से सोनपुर गये। सोनपुर में कन्हैया सिंह अपनी बेटी और परिवार के साथ गये हुए थे। वहां कोई पारिवारिक कार्यक्रम था. इस दौरान पता राजबीर नहीं जानता था। राजबीर सिंह ने बेटी अर्पणा से लाइव लोकेशन लिया। इसी लाइव लोकेशन के जरिये वह सोनपुर पहुंचा, लेकिन वहां काफी भीड़ थी। इस बीड़ को देखकर वे लोग वहां से लौट गये।

29 जून को हत्या के दिन कन्हैया सिंह अपनी हत्या से बेखबर थे। वे आराम से अपने जीजा पूर्व विधायक मलखान सिंह के साथ भुइयांडीह जमशेदपुर गये। जमशेदपुर से वे आदित्यपुर लौटे और मलखान सिंह को ड्राप करने के बाद सीधे अपने घर की ओर रुख किया। इस बीच आदित्यपुर सरीता टॉकीज के पास बेटी ने फोन किया कि वह कहां है। बेटी को पिता ने बताया कि वह सरिता टॉकीज पार कर रहा है। इसके बाद बेटी ने यह लोकेशन राजबीर को बताया। राजबीर ने हत्यारों को इसकी जानकारी दी। फ्लैट के छत पर पहले से निखिल गुपता और अन्य हत्यारे बैठे थे। वे लोग जैसे ही स्कार्पियो को फ्लैट में आते देखा, वे लोग भी घर के पास नीचे आ गये। नीचे आते ही कन्हैया ने उन लोगों को देखा तो उनको कहा कहां से आया रे तुम लोग, इसके बाद एक ही गोली निखिल गुप्ता के पास थी। निखिल ने सीधे उनके सिर में गोली मार दी, जिससे वे लहुलुहान हो गये। वे लोग वहां से भाग गये। इसके बाद बॉडीगार्ड मृत्युंजय सिंह फ्लैट की ओर दौड़ने लगा तो उसको भी पिस्तौल दिखाकर तीनों अपराधी भाग निकले। निखिल गुप्ता के पास एक ही गोली थी, लेकिन दो उसके साथियों के पास चापड़ भी था कि अगर गोली से बच गया तो कन्हैया सिंह को चापड़ से मार देंगे, लेकिन सही जगह में गोली लगी थी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इसके बाद निखिल भागकर मानगो राजबीर के पास चला गया। इस बीच आदित्यपुर सिरिस जंगल में पिस्तौल को फेंक दिया और भाग निकला। मानगो में उसने अपने कपड़े बदले, जो राजबीर ने उपलब्ध कराये। इसके बाद राजबीर ने जिस फ्लैट में रहता था, उसी फ्लैट के बाहर खोले गये एक चप्पल को दे दिया। इसके बाद उसको प्रेमिका का अंगूठी दिया, जो हीरे का था और 1500 रुपये बी दिये। इसके बाद वह बक्सर चला गया। पुलिस ने उस हीरे के अंगूठी को भी बरामद कर लिया है जबकि पिस्तौल को भी झाड़ियों से बरामद कर लिया है, जो हत्या के बाद जंगल में फेंका गया था।

जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की मौत पर पीएम मोदी ने जताया दुख, भारत में एक दिन का राष्‍ट्रीय शोक


जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मारी गई थी। जिसके कुछ घंटे के बाद अधिकारियों ने उनके मौत की पुष्टि की है। बता दें कि शिंजो आबे शुक्रवार को जापान के नारा सिटी में भाषण दे रहे थे। उसी दौरान उनपर एक हमलावर ने जानलेवा हमला कर दिया था। जापान के एनएचके वर्ल्ड न्यूज का दावा है कि अधिकारियों ने शिंजो आबे की मौत की पुष्टि की है। वहीं, शिंजो आबे के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है और भारत में कल एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।

शालीमार – लोकमान्यतिलक एक्सप्रेस सहित चार ट्रेंनो को मिली हरी झंडी...


रेल खबर: दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway )ने कोरोना काल से बंद हुई  शालीमार -लोकमान्यतिलक जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस सहित चार ट्रेंनो को पटरी पर लाने का निर्णय लिया हैं। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे (South Eastern Railway )ने अधिसुचना जारी कर दी है। इन चारों ट्रेनों का तारीख और समय जारी कर दी गई है।

18030/18029 शालीमार-एलटीटी (मुंबई)-शालीमार एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 18030 शालीमार-एलटीटी (मुंबई) एक्सप्रेस  ( Shalimar-LTT (Mumbai) Express )शालीमार से प्रतिदिन 15.35 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04.05 बजे लोकमान्य तिलक (एलटीटी) पहुंचेगी। वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 18029 एलटीटी (मुंबई)-शालीमार एक्सप्रेस एलटीटी (मुंबई)( LTT (Mumbai)-Shalimar Express)से प्रतिदिन 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 11.35 बजे शालीमार पहुंचेगी.यह ट्रेंन 12 जूलाई शालीमार और 14 जूलाई लोकमान्य तिलक से प्रस्थान करेगी।

22841/22842 संतरागाछी-तांबरम-संतरागाछी अंत्योदय एक्सप्रेस(साप्ताहिक)


गाड़ी संख्या 22841 संतरागाछी-तांबरम अंत्योदय एक्सप्रेस ( Santragachi-Tambram- Antyodaya Express )प्रत्येक सोमवार को 18.00 बजे संतरागाछी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.00 बजे तांबरम पहुंचेगी। वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 22842 तांबरम-संतरागाछी अंत्योदय एक्सप्रेस (Tambram-Santragachi Antyodaya Express ) प्रत्येक बुधवार को तंबरम से 07.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.25 बजे संतरागाछी पहुंचेगी। यह ट्रेंन संतरागाछी से 18 जूलाई से 20 जूलाई से तांबरम से प्रस्थान करेगी।


22851/22852 संतरागाछी-मंगलौर-संतरागाछी विवेक एक्सप्रेस


गाड़ी संख्या 22851 संतरागाछी-मैंगलोर विवेक एक्सप्रेस( Santragachi-Mangalore Vivek Express)प्रत्येक गुरुवार को 14.55 बजे संतरागाछी से प्रस्थान करेगी और प्रत्येक शनिवार को 08.50 बजे मैंगलोर पहुंचेगी। वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 22852 मंगलौर-संतरागाछी एक्सप्रेस( Mangalore- -Santragachi Vivek Express )मैंगलोर से प्रत्येक शनिवार को 23.00 बजे प्रस्थान कर प्रत्येक सोमवार को 17.15 बजे संतरागाछी पहुंचेगी।


18035/18036 खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस


गाड़ी संख्या 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस (Kharagpur-Hatia Express) खड़गपुर से प्रतिदिन 08.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 18.25 बजे हटिया पहुंचेगी। वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस (Hatia-Kharagpur Express) प्रतिदिन हटिया से 09.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18.00 बजे खड़गपुर पहुंचेगी।

सीएम हेमंत सोरेन आज सातवीं से दसवीं जेपीएससी के 252 सफल पदाधिकारियों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र


झारखंड के लिए आज का दिन बेहद ऐतिहासिक होने वाला है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज संयुक्त सैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के माध्यम से झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित अनुशंसित 252 पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। यह सातवीं से दसवीं तक झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई परीक्षा में सफल अभ्यर्थी हैं। आपको बता दें कि उक्त परीक्षा का परिणाम मात्र 251 दिनों में प्रकाशित किया गया था, जो झारखंड इतिहास में एक रिकॉर्ड है।  इन युवाओं का चयन प्रशासनिक सेवा, झारखंड पुलिस सेवा, झारखंड श्रम नियोजन सेवा, झारखंड नियोजन सेवा, झारखंड सहकारिता सेवा, झारखंड रजिस्ट्रेशन सेवा एवं अन्य सेवाओं के लिए हुआ है।

पटना में भी हुआ पूर्व बाहुबली विधायक मलखान सिंह के साले कन्हैया सिंह की हत्या का प्रयास...


सरायकेला खरसावां: सरायकेला -खरसावा पुलिस ने ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के साले सह व्यावसायी कन्हैया सिंह की हत्या का प्रयास पटना में किया गया था.लेकिन अपराधी अपनें मसुबें में कामयाब नही हो सके थे। इस बात की जानकारी सरायकेला -खरसावा जिला के एस पी  आनन्द प्रकाश   सरायकेला -खरसावा पुलिस ने ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के साले सह व्यावसायी कन्हैया सिंह की हत्या के उदभेदन के दौरान दी । इस मामले में पुलिस ने मृतक कन्हैया सिंह की बेटी अर्पणा सिंह उसके प्रेमी राजबीर सिंह सहित चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया है।हालांकि अभी भी पुलिस इस मामलें को दो आरोपी को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही हैं.पुलिस के अनुसार दोनो की गिरफ्तार के लिए छापामारी जारी है।


शुक्रवार को एसपी आनंद प्रकाश ने इसका उदभेदन करते हुए बताया  है कि बेटी अर्पणा सिंह  ने प्रेम प्रसंग को लेकर ही प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर कन्हैया सिंह की हत्या करवाई थी .इसकी साजिश पिछले 3 वर्षों से चल रही थी।इसके पूर्व भी 20 जून को ही पटना में कन्हैया सिंह की हत्या का प्रयास किया गया था पर, किसी कारणवश हत्यारे अपनी मंशा में सफल नहीं हो सके। इसके बाद 29 जून को राजबीर सिंह ने अपने साथी निखिल गुप्ता ने सौरव किस्कू, छोटू दिग्गी और रवि सरदार के साथ मिलकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि सौरभ किस्कू ने ₹8500 में निखिल को  कट्टा दिलाया था।निखिल गुप्ता ने ही गोली चलाई थी, घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए थे। निखिल गुप्ता किसी और रास्ते से भागा जबकि सौरव और छोटू दिग्गी अलग दिशा में भागे थे।

आदित्यपुर में पूर्व विधायक मलखान सिंह के साले कन्हैया सिंह की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, जाने कैसे दिया गया इस घटना को अंजाम...

जमशेदपुर: कोल्हान के सबसे चर्चित हत्याकांड का शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आपको बता दें कि बीते 29 जून को आदित्यपुर थाना अंतर्गत हरिओम नगर निवासी ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के साले कन्हैया सिंह की हत्या के बाद अचानक से कोल्हान में भूचाल आ गया था। पूरे प्रदेश की आलोचनाओं को झेलते हुए अंततः पुलिस ने शुक्रवार को कन्हैया सिंह हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है। पुलिस ने कन्हैया सिंह हत्याकांड में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। जिसमें कन्हैया सिंह की बड़ी बेटी अपर्णा सिंह, उसके प्रेमी राजवीर सिंह, शूटर निखिल गुप्ता, सौरभ किस्कू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दो अन्य अपराधी छोटू एवं रवि सरदार की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है।
जिले के एसपी आनंद प्रकाश ने बताया कि कन्हैया सिंह की बेटी ही घटना के दिन अपने पिता के लोकेशन की पल- पल की जानकारी दे रही थी। कन्हैया सिंह की बेटी ने अपने पिता की हत्या के लिए शूटर को अपने हीरे की अंगूठी बतौर एडवांस दी थी। उन्होंने बताया कि कन्हैया सिंह अपनी बेटी के रिश्ते से खुश नहीं थे और वह इसका लगातार विरोध कर रहे थे। हत्या के बाद निखिल सीधे राजवीर के घर मानगो गया। राजवीर ने उसके जूते छिपाए और कुछ पैसे दिए। उसके बाद वह बक्सर चला गया।

घटना से 5 दिन पूर्व राजवीर ने निखिल के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग की। जिसके बाद अपर्णा ने सहमति जताई। फिर इस कांड को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि सरायकेला- खरसावां कांग्रेस के जिलाध्यक्ष छोटे राय किस्कू के पुत्र सौरभ किस्कू ने हथियार मुहैया कराई थी। इससे पहले पटना में ही मार देने की योजना बनायी गयी थी। चारों के पास से पुलिस ने अभियुक्तों से 4 मोबाइल, एक कट्टा, खोखा, एक जूता, अपर्णा का हीरा के अंगूठी निखिल के घर से बरामद किया। साथ ही एमजी हेक्टर जेएच05सीवाइ-3902 बरामद किया है। इस मामले में सौरभ किस्कू ने 8500 रुपये में निखिल को कट्टा उपलब्ध कराया था।

घटना के दिन कन्हैया सिंह अपने जीजा पूर्व विधायक मलखान सिंह के साथ भुइयांडीह किसी श्राद्धकर्म में भाग लेने गये थे. वहां से वे लोग साथ लौटे. मलखान सिंह को उनके घर पर उतारकर साले कन्हैया सिंह अपने घर जाने के लिए आगे बढ़े. रास्ते में जब वे आदित्यपुर सरिता टॉकीज मोड़ के पास पहुंचे थे तो बेटी अर्पणा ने उनको आखिरी बार फोन किया था. आखिरी बार फोन करने के बाद पिता ने अपनी बेटी को बताया था कि वह सरिता टॉकीज पार कर रहे है. इसकी सूचना एक वाट्सएप मैसेज से अर्पणा ने राजबीर को दे दी, जिसके बाद राजबीर ने हत्यारों को जानकारी दी, जिसके बाद छत पर बैठे हत्यारे जैसे ही नीचे देखे, वैसे ही गाड़ी को देखा और फिर सारे हत्यारे कॉल बेल दबाते ही उनको कनपट्टी पर गोली मार दी, जिससे कन्हैया सिंह की मौत हो गयी। इसके बाद निखिल गुप्ता वहां से भागकर राजबीर से मानगो में मिला, जिसके बाद हत्या करके वह पैसा लेकर बिहार चला गया। उसके बाद बनारस चला गया. वहां से पुलिस उसको पकड़कर ले आयी।

जमशेदपुर : करनडीह में रेलवे फाटक के बगल में कचहरी ऑफिस के सेफ्टिक टैंक से सड़ा-गला शव बरामद, इलाके में सनसनी...


जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के करनडीह स्थित कचहरी ऑफिस के सेफ्टिक टैंक से परसुडीह पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर एक सड़ा-गला शव बरामद किया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि हत्या करके शव को सेफ्टिक टैंक में फेंक दिया गया होगा। आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों को जब टैंक से अजीब तरह की बदबू आने लगी थी, तब घटना की जानकारी गुरुवार की देर रात को ही परसुडीह पुलिस को दी थी। इसके बाद शुक्रवार को पुलिस जांच में पहुंची। 


जिस तरह से सड़ा-गला शव बरामद हुआ है उससे शव को पहचान पाना मुश्किल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

टाटा स्टील कर्मचारियों को मिलने वाले पेट्रोल एलाउंस पर बनी सहमति, जाने स्टील व एनएस ग्रेड के भत्ते में कितनी हुई बढ़ोतरी

जमशेदपुर : टाटा स्टील के कर्मचारियों का लंबित पेट्रोल एलाउंस का समझौता शुक्रवार को हो गया। टाटा स्टील की वीपी एचआरएम अतरई सान्याल और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु और महामंत्री सतीश सिंह के बीच इस समझौता पर हस्ताक्षर किया गया। इस दौरान एचआरएम के अधिकारी जुबिन पालिया भी मौजूद थे। यह समझौता 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2027 तक के लिए लागू किया गया है। पांच साल के लिए यह समझौता लागू होगा। अप्रैल से लेकर जून 2022 तक का एरियर कर्मचारियों को पेट्रोल एलाउंस के मद में मिलेगा। जुलाई माह के वेतन के साथ बढ़ा हुआ एलाउंस और पेट्रोल एलाउंस का एरियर की राशि भी मिल जायेगा। वर्ष 2009 के बाद यानी करीब 13 साल के बाद इतना ज्यादा राशि पेट्रोल एलाउंस के मद में बढ़ा है। सबसे अच्छी बात इस समझौता की यह रही कि पुराने सीरीज के ग्रेड के कर्मचारियों और नये सीरीज के ग्रेड के कर्मचारियों का पेट्रोल एलाउंस में बराबर कर दिया गया है, लेकिन अगर बढ़ोत्तरी की बात की जाये तो नये सीरीज के कर्मचारियों को इस समझौता से सबसे ज्यादा लाभ हुआ है और उनके पेट्रोल एलाउंस में ज्यादा बढ़ोत्तरी हुई है। पेट्रोल एलाउंस का समझौता को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। नये समझौता के तहत कार के पेट्रोल एलाउंस में पुराने सीरीज के कर्मचारियों के लिए 500 रुपये जबकि नये सीरीज के कर्मचारियों के पेट्रोल एलाउंस में 550 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं, दोपहिया वाहनों की बात की जाये तो दो पहिया वाहनों के लिए मिलने वाले पेट्रोल एलाउंस में सुपरवाइजर और कर्मचारियों दोनों के लिए पुराने सीरीज के कर्मचारियों के लिए 425 रुपये और नये सीरीज के कर्मचारियों के लिए 475 रुपये की बढ़ोत्तरी की गयी है। वैसे वर्ष 2009 से लेकर 2017 तक अब तक तीन बार पेट्रोल एलाउंस का समझौता हुआ है, जिसमें अब तक 300 रुपये और 350 रुपये की ही बढ़ोत्तरी हुई है, लेकिन करीब 13 साल बाद संजीव चौधरी टुन्नु और सतीश सिंह की जोड़ी ने 500 रुपये लेकर 550 रुपये कार में जबकि 425 रुपये से लेकर 475 रुपये की बढ़ोत्तरी दोपहिया वाहनों में किया गया है।

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...