Monday, August 31, 2020

डीटीओ ने बसों में सुरक्षित यात्रा के नियम तय किए, आप भी जाने...

जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में आज जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन की अध्यक्षता में बस एवं मिनी बस ऑनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि राज्य परिवहन विभाग के दिशा-निर्देश का अक्षरश: अनुपालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर यह आवश्यक है कि प्रत्येक नागरिक अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए यात्रा करें।

उन्होंंने कहा कि सभी बस संचालक बसों में प्रवेश के समय थर्मल स्कैनर से यात्रियों के तापमान की जांच आवश्य करें। साथ ही सामान्य से अधिक तापमान वाले व्यक्तियों को अविलंब चिकित्सा परामर्श लेने का सुझाव दें। वहीं एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा वाहन पड़ाव के पास जागरुकता हेतु स्थायी रूप से माइकिंग का सुझाव दिया गया।   
इस बैठक में दिए गए अन्य दिशा-निर्देश के मुताबिक किसी भी कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति तथा जिन व्यक्तियों का कोविड टेस्ट सैंपल लिया गया हो, उन्हें कोविड टेस्ट रिपोर्ट आने तक यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।बसों का परिवहन विभाग द्वारा विधिवत निबंधित एवं निश्चित रूप से सक्षम प्राधिकार द्वारा परमिट प्राप्त होना चाहिए। सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत परमिट ही बसों के लिए आवागमन का पास माना जाएगा।

बसें अपने परमिट प्राप्त रूटों पर चलाई जाएगींं तथा परमिट में आवंटित ठहराव स्थल पर ही रुकेगींं। इनका अनुपालन नहीं करने से डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट एवं एम.वी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों को मास्क, फेस कवर और ग्लब्स लगाना अनिवार्य होगा। फेस शील्ड पहनना सबसे सुरक्षित रहेगा। ड्राइवर तथा कंडक्टर के लिए मास्क के साथ फेस शील्ड पहनना अनिवार्य होगा। वाहनों में बैठने के समय सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। वहीं रुकने के स्थान पर लोगों के उतरने-चढ़ने के समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना होगा, इसे कंडक्टर सुनिश्चित करेंगे। बसों में प्रवेश के समय थर्मल स्कैनर से यात्रियों के तापमान की जांच की व्यवस्था वाहन मालिकों द्वारा की जाएगी तथा सामान्य से अधिक तापमान वाले व्यक्तियों को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन यात्रियों को सलाह दें कि वे अविलंब चिकित्सा परामर्श प्राप्त करें।

यात्रा के दौरान चालक और यात्रियों द्वारा धुम्रपान पान, गुटखा, खैनी खाना प्रतिबंधित रहेगा। यात्रा के दौरान हाथों से अनावश्यक मुंह, आंख, नाक आदि न छुएं। सार्वजनिक स्थानों, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड में यत्र तत्र थूकना वर्जित होगा। पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यात्री एवं चालकों से अनुरोध है कि इस स्मार्टफोन होने पर आरोग्य सेतु इंस्टॉल करें और ऑन रखें।
यात्रा करने वाले सभी लोगों से अपील की जाती है कि घर पहुंचने पर अपने कपड़े बदलकर उन्हें साफ कर स्नान अवश्य करें तथा कुछ दिनों तक घर के वृद्ध व्यक्तियों व रोगग्रस्त व्यक्तियों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें, ताकि संक्रमण की संभावना को रोका जा सके।

यात्रा के दौरान पानी की उपलब्धता होने पर खाने, पीने के पूर्व अपना हाथ साबुन से धोएं और पानी की उपलब्धता नहीं होने पर सैनिटाइजर से हाथों को सैनिटाइज करें। बसों में स्प्रे सेनीटाइजर रखना होगा एवं प्रत्येक बार नए यात्री के बैठने के पूर्व सीटों  को सोडियम हाइपोक्लोराइट जैसे रसायनों से संक्रमण मुक्त करना होगा।बसों में प्रवेश तथा निकासी के दरवाजे अलग-अलग रखने होंगे। अलग-अलग दरवाजे नहीं रहने पर निकासी एवं प्रवेश करने वाले यात्रियों को अलग-अलग समय पर अनुमति देनी होगी, इसे कंडक्टर सुनिश्चित करेंगे। 

यात्रियों से अनुरोध है कि वाहनों के रेलिंग का उपयोग कम से कम करें और बस कंडक्टर इसका ध्यान रखें। साथ ही यात्रा के दौरान अपने सामान डिक्की में रखना अनिवार्य होगा।65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों, अन्य रोगों से ग्रस्त व्यक्तियों, गर्भवती महिलाओं और 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों को आवश्यक और स्वास्थ्य प्रयोजनों को छोड़कर घर पर रहने की सलाह दी जाती है। बसों में निम्नलिखित रूप से सीटों का संख्यांकन करना होगा तथा सीट के अनुरूप ही यात्री, यात्रा कर पाएंगे। सीट के अतिरिक्त एक भी यात्री नहीं लिया जाएगा।
बड़ी बसें अधिकतम सीट (52) के लिए अनुमान्य यात्री की संख्या 26 होगी।

बसें अधिकतम सीट (48) में अनुमान्य यात्री की संख्या 24 होगी।छोटी बसें अधिकतम सीट (32) में अनुमान्य यात्री की संख्या 16 होगी।मिनी बसें अधिकतम सीट (22) में अनुमान्य यात्री की संख्या 11 होगी।मैक्सी, कैब, ओमनी बस अधिकतम सीट 12 में अनुमान्य यात्री की संख्या 06 होगी। बस के चालक को यात्रा कर रहे यात्री की सूचना यात्री पंजी में दर्ज करनी होगी एवं उसे सुरक्षित रखना होगा तथा कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए प्रशासन द्वारा मांगे

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, 84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस...

नई दिल्ली: पूर्व राषट्रपति भारत रत्न प्रणव मुखर्जी का निधन, दिल्ली के RR_Hospital में ली अंतिम सांस
नई दिल्ली : पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी का सोमवार को अस्पताल में निधन हो गया. उनकी मौत की जानकारी उनके बेटे अभिजीत ने ट्वीट कर दी. वे 84 साल के थे. 10 अगस्त से वे दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल (आर एंड आर) हॉस्पिटल में भर्ती थे. इसी दिन ब्रेन से क्लॉटिंग हटाने के लिए इमरजेंसी में सर्जरी की गई थी. इसके बाद से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. प्रणब ने 10 तारीख को ही खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की बात भी कही थी.

बता दें कि आज सुबह ही अस्पताल की तरफ से बताया गया था कि फेफड़ों में संक्रमण की वजह से वह सेप्टिक शॉक में थे. 84 वर्षीय मुखर्जी लगातार गहरे कोमा में थे और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. सेप्टिक शॉक की स्थिति में रक्तचाप काम करना बंद कर देता है और शरीर के अंग पर्याप्त ऑक्सीजन प्राप्त करने में विफल हो जाते हैं. उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली कैंट स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी.
मुखर्जी के मस्तिष्क में खून के थक्के जमने के बाद उनका ऑपरेशन किया गया था. अस्पताल में भर्ती कराए जाने के समय वह कोविड-19 से भी संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद उन्हें श्वास संबंधी संक्रमण हो गया था. मुखर्जी भारत के 13वें राष्ट्रपति के रूप में वर्ष 2012 से 2017 तक पद पर रहे. पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी के परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं.

नवम्बर में विदा हो जायेगी गाँव की सरकार, पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा- वित्तीय शक्ति के साथ कार्य विस्तार दे झारखण्ड सरकार, नवम्बर 2020 में झारखण्ड में गाँव की सरकार का कार्यकाल पूरा हो जायेगा

कोरोना वायरस संकट मार्च से लगातार जारी है. झारखण्ड में पंचायत चुनाव के लिए अब तक इसकी घोषणा नहीं हुई है. राज्य के मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों ने पंचायत चुनाव कराये जाने की गुहार झारखण्ड सरकार से लगा रहे हैं. चुनाव अगर संभव न हों तो वित्तीय शक्ति के साथ कार्यकाल आगे बढ़ाने की अपील भी की जा रही है. पर संवैधानिक प्रावधानों के चलते ऐसा हो पाना संभव नहीं लग रहा है. झारखण्ड में पिछले पाँच सालों में कई गाँव व वार्ड को काट कर नगर पंचायत, नगर परिषद व नगर निगम में भी शामिल कर पुर्नगठन किया गया है. वहां फिर से परिसीमन करना पड़ेगा. पंचायती राज विभाग के अनुसार, चक्राक्रम (रोस्टर) के तहत हर स्तर पर आरक्षण तय किया जाता है. हर पाँच साल में रोस्टर बदलता है. नगर पंचायत, नगर परिषद, नगर निगम नया बनाने के बाद नया परिसीमन, रिजर्वेशन करना, नये वोटर लिस्ट तैयार करना, गजट नोटिफिकेशन के बाद सुधार के काम भी नहीं किये जा सके हैं. झारखण्ड के 14 नगर निकायों में अधिकारियों को विकास कार्यों की बागडोर सौंपी गयी है._

चाईबासा में ब्राउन शुगर का कारोबार करने वाले तीन गिरफ्तार, आदित्‍यपुर से करते थे सप्‍लाई...

चाईबासा: चाईबासा जैसे छोटे शहर में भी अब ब्राउन शुगर का इस्तेमाल कर युवा गलत रास्ते की ओर चल पड़े हैं। शहर में ब्राउन शुगर की खरीद- बिक्री करने वाले गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने किया है । कारोबार में लिप्त तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर डीएसपी अमर कुमार पांडे ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना के गुटूसाईं में रहने वाले अमन राज व अश्विनी झा तथा गाड़ीखाना में रहने वाले रिकेष कुमार विश्वकर्मा एवं अन्य युवकों के द्वारा प्रतिबंधित ब्राउन शुगर का इस्तेमाल करते हुए खरीद- बिक्री की जा रही है । इस कारोबार में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। जिसके बाद छापामारी कर गुटूसाई खदान रोड निवासी अमन राज के पास से 4 सिल्वर फाइल में लपेटा हुआ गहरे भूरे रंग का पाउडरनुमा ब्राउन शुगर एवं एक काले रंग की स्कूटी एवं विवो कंपनी का एंड्राइड मोबाइल जब्‍त किया गया।

आदित्‍यपुर में करते थे सप्‍लाई

 पूछताछ के बाद उसने कहा कि ब्राउन शुगर आदित्यपुर आशियाना मोड़ के पास से चाईबासा के रहने वाले अश्विन झा के पास से लाए हैं एवं रिकेष कुमार विश्वकर्मा की सहायता से चाईबासा में खरीद-बिक्री का काम किया जाता है। उसकी निशानदेही के बाद छापामारी कर सदर थाना के गाड़ीखाना से रिकेष कुमार विश्वकर्मा के पास से ओप्पो कंपने के काले रंग के मोबाइल फोन में लगे हुए प्रिंटेड बैक कवर के अंदर छुपा कर रखा गया कागज के दो पुड़िया में लपेटा हुआ ब्राउन शुगर को बरामद किया गया। इसके बाद अश्वनी झा के घर से छापामारी कर एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल जब्‍त किया गया। पूछताछ के क्रम में अश्वनी झा ने बताया  कि उसके पास ब्राउन शुगर की पुड़िया मौजूद थी, जिनको आज सुबह सेवन कर लिया गया है। सभी व्यक्तियों की विधिवत गिरफ्तारी कर छापामारी के क्रम में बरामद सामान को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही तीनों आरोपी को जेल भेज दिया गया। छापामारी टीम में मुफस्सिल थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, रितेश कुमार पांडे ,अमरजीत कुमार, अमित कुमार, आशीष कुमार गौतम, अजय कुमार सिंह, पंकज कुमार, पवन कुमार यादव समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

महाराजा प्रमाणिक दस्ते का सक्रिय सदस्य बुलेट महतो गिरफ्तार, लेवी वसूलने का करता था काम...

चक्रधरपुर: भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर महाराजा प्रमाणिक दस्ते के सक्रिय सदस्य बुलेट महतो को टोकलो पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर चाईबासा जेल भेज दिया है। इस संबध में पश्चिम सिंहभूम के एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली महाराजा प्रमाणिक का दस्ता टोकलो थाना क्षेत्र में सक्रिय है। सूचना के आधार पर पुलिस ने नक्सली बुलेट महतो को टोकलो थाना क्षेत्र के भरनिया गुंजा रोड से गिरफ्तार किया था।

 पुलिस ने बुलेट महतो के पास से लेवी के पैसे से खरीदा गया एक स्कार्पियो तथा एक बोलेरो पिकअप वैन बरामद किया है। एसपी ने बताया कि बुलेट महतो महाराजा प्रमाणिक दस्ते का सक्रिय सदस्य है। वह नक्सलियों को एक जगह से दूसरे जगह पर अपनी गाड़ी से पहुंचाने का कार्य करता था। इसके अलावे वह संवेदकों से लेवी वसूलने का काम भी करता था। बुलेट महतो के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लेवी वसूलने, पोस्टर बाजी, आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है।

ये थे पुलिस टीम में शामिल

बुलेट महतो को गिरफ्तार करने में टोकलो थाना प्रभारी रघुनाथ किस्कू, सब इंस्पेक्टर रयु उरांव, नवीन कुमार, एएसआई धीरेन्द्र कुमार सिंह, हवलदार अर्जून उरांव, राजेश तिवारी, सुरेश चन्द्र मॉझी , सुनाराम हॉसदा ,दासमात , पोखन साव सहित टोकलो थाना के सशस्‍त्र बल के जवान शामिल थे।

एक लाख का इनामी नक्सली को पुलिस ने धर दबोचा। चतरा पथलगड़ा थाना छेत्र में आतंक का पर्याय बना टी एस पी सी नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार...


चतरा: चतरा पुलिस के एक वरिष्ठ  पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि टी एस पी सी के दस्ता सदस्य सहेंद्र यादव उर्फ नारियान यादव उर्फ प्रवेश  ,पिता - कारी महतो गांव बरवाडीह बालूमाथ थाना स्थित अपने घर पहुंचा हुआ हैं। जिसकी पुष्टि के लिये चतरा पुलिस ने बालूमाथ पुलिस के सहयोग से उसके घर पर छापेमारी की। विशेष छापेमारी अभियान में टी एस पी सी के सदस्य सहेंद्र यादव उर्फ नारियन यादव को  पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया ,इसके विरुद्ध सिमरिया एवं पत्थलगाढा थाना क्षेत्र में लूट अपहरण फिरौती सहित सत्रह सी एल  ए एक्ट एवं शस्त्र अधिनियम के तहत दो मुकदमे दर्ज हैं।

Sunday, August 30, 2020

मोहर्रम: राँची में सरकारी आदेश को ठेंगा दिखाते हुए निकला मोहर्रम जुलूस, दर्ज हो गई प्राथमिकी...

राँची: पूरा विश्व के साथ साथ हमारा भारत देश भी कोरोना वायरस की महामारी से लड़ रहा है। इसके संक्रमण के रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य की सरकार द्वारा कई प्रकार के पाबन्दियाँ लगाई गई है। कोरोना वायरस के महामारी से लड़ाई के दौरान कितने पर्व त्योहार आये और बीत गए। इस दौरान सरकारी आदेश के अनुरूप सभी पर्व त्योहारों को लोगों ने फ़िके अंदाज में घर पर ही रहकर मनाना उचित समझा। लेकिन राँची में आज कुछ लोगों की हरकतों ने कई मुस्लिम संगठनों को शर्मिंदा कर दिया। इन लोगों ने न केवल मुस्लिम संगठनों के निर्देशों का उल्लंघन किया बल्कि सरकारी आदेश को भी ठेंगा दिखाते हुए मोहर्रम की जुलूस निकाल दिया।

इस मामले में प्रशासन ने छह नामजद सहित 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। सरकारी आदेश के उल्लंघन करने के आरोप में उलंघनकर्ताओं के विरुद्ध IPC की विभिन्न धाराओं के तहत महामारी रोग अधिनियम 1897, झारखण्ड राज्य महामारी रोग (कोविड 19) विनियमन 2020 के प्रावधानों के उल्लंघन के लिए दर्ज किया गया है, जो कि संक्रमण के रोकथाम के लिए मार्च महीने से ही लागू है।

जानकारी के अनुसार आज निकले मोहर्रम के जुलूस में 100 से अधिक बच्चे और वयस्को ने भाग लिया था। जुलूस जफ़रिया मस्जिद से शुरू होकर करबला चौक तक गया था। इस मामले में ड्यूटी मजिस्ट्रेट द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में लोअर बाजार थाने में लोअर बाजार थाना क्षेत्र में प्रथमिकी दर्ज की गई है। मुहर्रम को लेकर बहू बाजार में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी राकेश वर्मा द्वारा दिए गए लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी तहजीबुल हसन, नवाब, नन्हे, नेहाल, हैदर और जीशान पर नामजद और अन्य के विरुद्ध दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि कोरोना संक्रमण काल में निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद बहू बाजार चर्च रोड स्थित जफरिया मस्जिद के पास से 50 से अधिक की संख्या में धार्मिक जुलूस निकाला। जुलूस निकाल कर महामारी रोग अधिनियम की अवहेलना की गई। जबकि पूर्व में समुदाय के लोगो की ओर से निर्णय लिया गया था कि मुहर्रम के अवसर पर कोरोना महामारी को देखते हुए किसी भी तरह का धार्मिक जुलूस नहीं निकाला जाएगा। इन सभी के विरुद्ध महामारी अधिनियम के उल्लंघन का मामला भादवि की धारा 188, 269, 270 और 271 व 34 आईपीसी के तहत दर्ज किया गया है

झारखण्ड में 38435 पोजिटिव केस, 11577 सक्रिय केस, 26448 ठीक, 410 मौतें शामिल।आज कोरोना से 10 मरीजों की मौत हुई

Corona Breaking : झारखण्ड में आज रिपोर्ट के अनुसार 1323 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, जिसमें रांची से 248, बोकारो से 178, चतरा से 110, देवघर से 16, धनबाद से 31, दुमका से 157, पूर्वी सिंहभूम से 85, गढ़वा से 15, गिरिडीह से 69, गोड्डा से 21, गुमला से 20, हजारीबाग से 37, जामताड़ा से 25, खूंटी से 11, कोडरमा से 26, लातेहार से 9, लोहरदगा से 5, पाकुड़ से 1, पलामू से 29, रामगढ़ से 124, सहिबगंज से 15, सराईकेला से 62, सिमडेगा से 12, पश्चिमी सिंहभूम से 17 राज्य में कुल आंकड़े 38435 हुए।

बाबा मंदिर में ऑनलाइन एंट्री पास की सुविधा कल से होंगी शुरू:- उपायुक्त....

झारखंड: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री कमलेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा जानकारी दी गई है कि माननीय उच्च न्यायालय और राज्य सरकार के निर्देशानुसार बाबा बैद्यनाथ मंदिर कल दिनांक 31.08.2020 से झारखंड राज्य के आम श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु ऑनलाइन एंट्री पास की सुविधा शुरू कर दी गई है। इसके लिए http://jharkhanddarshan.nic.in/ पर लॉगिन कर अपना पंजीकरण करना होगा। जिसके पश्चात मिलने वाले पास से बाबा बैद्यनाथ का दर्शन श्रद्धालु कर सकेंगे। साथ ही एक व्यक्ति चार लोगों के लिए अधिकतम ई-पास निर्गत करा सकता है। इसके अलावे दिए गए समय के आधे घंटे पहले श्रद्धालुओं को अपना निर्गत पास लेकर मानसिंघी फुट ओवर ब्रिज के समीप पहुँचना होगा, ताकि स्वास्थ्य संबंधी मानको का जांच करते हुए श्रद्धालुओं को ओवर ब्रिज के माध्यम से मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। वही कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए वर्तमान में सिर्फ ई-पास निर्गत कराने वाले श्रद्धालुओं को बाबा बैद्यनाथ के दर्शन की अनुमति होगी।
वर्तमान में अधिकतम 4 घंटे के लिए झारखंड के आम श्रद्धालुओं के लिए लिए खोला जा रहा है, ऐसे में उक्त अवधि में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ का दर्शन कर सकते हैं। इसके अलावे सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रति घंटे अधिकतम 50 की संख्या में श्रद्धालुओं को दर्शन हेतु अनुमति दी जा रही है। साथ ही बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क, सैनिटाइजर के उपयोग एवं केंद्र सरकार के दिशा निर्देश के अनुरूप अन्य स्वास्थ्य संबंधी मानकों का अनुपालन करते हुए मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। 
इसके अलावे कोविड-19 के खतरे को देखते हुए बुजुर्ग, बीमार व्यक्ति, बच्चें, स्वास्थ्य लाभ ले रही महिलाओं से अपील करते हुए उपायुक्त श्री कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा है कि वर्तमान में समय की नजाकत को देखते हुए अभी बाबा मंदिर आने और दर्शन करने से बचें।
ज्ञात हो कि ई पास की सुविधा को लेकर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा कहा गया था कि सीमित संख्या में और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन कराते हुए लोगों को मंदिर में दर्शन करने की इजाजत दी जा सकती है।

विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है राज्य सरकार: दीपक प्रकाश

झारखंड: भारतीय जनता युवा मोर्चा झारखंड प्रदेश के द्वारा आज भाजपा प्रदेश कार्यालय मेंJEE  एवं NEET  परीक्षा को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया इस प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश एवं युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किस्लय तिवारी उपस्थित थे
प्रेस बातों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बताया JEE  और NEET  की परीक्षा जो आयोजित की जा रही है उसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा झारखंड के पांच शहरों में परीक्षा केंद्र के बाहर सहायता शिविर लगाया जाएंगे(रांची, जमशेदपुर, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद,) साथ ही बाहर से आने वाले छात्र छात्राओं के सुविधा के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जा रहा है जिस किसी भी छात्र छात्रोंओ को कोई भी असुविधा हो वह इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं युवा मोर्चा के कार्यकर्ता द्वारा हर संभव मदद किया जाएगा
युवा मोर्चा के कार्यकर्ता द्वारा वाहन की व्यवस्था की जाएगी बाहर से आने वाले छात्र छात्राओं को वाहन द्वारा सेंटर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी तथा प्रतेक सेंटर के बाहर एक कैंप लगाया जाएगा जिसमें मास्क, सैनी। सैनीटाइजर, चाय, बिस्किट, की व्यवस्था छात्र छात्रों एवं उनके साथ आएं अभिभावकों के लिए किया जाएगा
श्री प्रकाश ने कहा शिक्षा में राजनीतिकरण नहीं होनी चाहिए परंतु वर्तमान की राज्य सरकार  द्वारा शिक्षा पर राजनीतिकरण किया जा रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है राज्य सरकार का शिक्षा से कोई लेना देना नहीं है राज्य सरकार को जितना सहयोग करना चाहिए था उतना सहयोग नहीं कर रही है
किस्लय तिवारी ने कहा भाजपा रचनात्मक काम में विश्वास करती है इसी उद्देश्य को लेकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता परीक्षा के दिन निस्वार्थ भाव से छात्र छात्राओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए अपनी सेवा देने के लिए खड़े रहेंगे पांच केंद्रों पर लगभग 22000 छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे सभी केंद्रों पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपनी गाड़ी लेकर खड़ा रहेंगे और छात्रों को उनके सेंटर तक पहुंचाने में मदद करेंगे
हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार है
रांची=87093/83985, 82108/73562, 91228/80144 ,70500/70505 ,79922/82691
हजारीबाग=94709/69473, 91029/93059, 70047/08197
जमशेदपुर=93346/36307, 98351/75651, 62027/97933,
बोकारो=92623/89999, 82101/86730
यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय पोद्दार ने दी

झारखंड में पंचायत चुनाव पर लगी ग्रहण, जनवरी में समाप्त हो जाएगा प्रतिनिधियों का अधिकार...

रांची: वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रही झारखंड की हेमंत सरकार के सामक्ष राज्य में पंचायत चुनाव कराने की बड़ी चुनौती सामने आ चुकी है। वर्तमान हालत सरकार का जो दिख रहा है उससे लगभग साफ है कि राज्य सरकार निर्धारित समय दिसंबर में कौन कहे अगले 6 माह के अंदर भी चुनाव कराने की स्थिति में नहीं है। क्योंकि झारखंड में अभी तक पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट भी नहीं है। जबकि जानकार सूत्रों की माने तो सरकार को पंचायत चुनाव कराने के निर्णय लेने के बाद, तैयारी में न्यूनतम 6 माह का वक्त चाहिए। ऐसे में यह तय हो गया है कि 32 वर्षों के बाद झारखंड राज्य में लागू हुई त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था पर बड़ा ग्रहण लग चुका है।

निर्धारित समय पर चुनाव नहीं हो पाने के कारण पंचायती राज निकाय भंग हो जाएगी और सारे अधिकार पंचायतों से जुड़े जनप्रतिनिधियों के समाप्त हो जाएंगे। क्योंकि वर्तमान पंचायत के प्रतिनिधियों का अधिकार जनवरी माह तक ही सीमित है। ऐसा इसलिए कि संविधान के 73वें संशोधन में यह अनिवार्य कर दिया गया है कि 5 वर्ष के अंदर यदि किसी निकाय का चुनाव नहीं कराए जाते हैं तो समय समाप्त होते हीं संस्था भंग हो जाएगी एवं उससे जुड़े हुए जनप्रतिनिधियों के सारे अधिकार समाप्त हो जाएंगे। लिहाजा त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत प्रतिनिधियों को प्राप्त अधिकार ब्यूरोक्रेट के हाथों में चला जाएगा।

दरअसल झारखंड की हेमंत सरकार के सामने इस वर्ष महामारी कोरोना संकट के कारण उत्पन्न आर्थिक बदहाली में पंचायत का चुनाव कराने का फैसला लेना आसान नहीं होगा, क्योंकि सूत्र का माने तो राज्य में पंचायत चुनाव कराने में सरकार को कम से कम 500 से 600 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इतनी धनराशि खर्च करने की ना तो सरकार के वर्तमान हालात दिख रहे हैं, और ना ही हेमंत सरकार में पंचायत चुनाव कराने के प्रति ऐसी संकल्प शक्ति ही, क्योंकि संकल्प शक्ति होती तो, अब तक सरकार के स्तर से पंचायत चुनाव पर कुछ ना कुछ कार्यवाही शुरू कर दिया गया होता।

वैसे भी सरकार को पंचायत चुनाव के निर्णय लेने के बाद चुनाव कराने के लिए कम से कम छह माह की वक्त की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि पंचायत चुनाव कराने से पहले सरकार को आरक्षण की नई व्यवस्था पंचायतों के संदर्भ में लागू करनी पड़ेगी। मसलन एसटी एसी पिछड़ा महिला पुरुष की आबादी के आधार पर आरक्षण के रोस्टर के अनुसार पंचायतों को चुनाव से पहले नए सिरे से आरक्षित करने पड़ेगें। इसके अतिरिक्त मतदाता सूची का संधारण करने में भी काफी वक्त लगेगा क्योंकि वर्तमान मतदाता सूची से चुनाव कराने से पहले मतदाताओं का नाम काटने एवं जोड़ने की प्रक्रिया लंबी होती है। इस प्रक्रिया को पूरा करने के साथ-साथ मतदान केंद्रों को लेकर भी निर्वाचन के पूर्व मंथन करना पड़ता है।

यदि चुनाव से पहले उक्त तमाम तरह की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए कम से कम 6 माह का वक्त सरकार को चाहिए, ऐसे में सरकार की जो वर्तमान स्थिति है, जिसमें झारखंड में पंचायत चुनाव कराने को लेकर अभी तक सरकार के स्तर पर चुप्पी साध कर बैठे रहना यहां तक की गठबंधन में शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा, कॉन्ग्रेस, राजद जैसे किसी दल तो दूर झारखंड की विपक्षी पार्टी भाजपा से जुड़े किसी नेता ने भी सरकार पर दबाव बनाने के लिए अब तक पंचायत चुनाव का जुबान से नाम तक नहीं लिया है। यह साफ संकेत देता है कि पंचायत चुनाव कराने के प्रति तो झारखंड की सरकार की अभी रुचि नहीं है। यदि होती तो कुछ न कुछ अधिकारीक बयान अब तक अवश्य आए होते यहां तक की विपक्षी पार्टियां भी पंचायत चुनाव को लेकर गंभीर हैं

ऐसे में यह आकलन करना कि झारखंड में 2021 के अंत तक भी पंचायतों का चुनाव हो पाएगा अथवा नहीं आसान नहीं होगा...

Saturday, August 29, 2020

UnLock-4 को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किया गाइडलाइन, जानिये कहां मिली छूट...

नई दिल्‍ली : अनलॉक-4 को लेकर गृह मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी कर दी. 30 सितंबर तक स्‍कूल कॉलेज बंद रहेंगे. 7 सितंबर से दिल्‍ली में चरणबद्ध तरीके से मेट्रो का होगा परिचालन. 21 सितंबर से धार्मिक आयोजनों में 100 लोगों के शामिल होने की इजाजत दी गई है. वहीं राजनीतिक आयोजनों में भी 100 लोगों के शामिल होने की मंजूरी दी गई है.


गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार 21 सितंबर से सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल आदि से जुड़े समारोहों की अनुमति दी गई है, लेकिन एक छत के नीचे अधिकतम 100 लोग ही मौजूद रह सकेंगे.

एक बार फिर दो टुकड़ों में बंटेगा पाकिस्‍तान, मुल्‍क में छिड़ा सिविल वॉर...


नई दिल्‍ली: जिनपिंग की दोस्ती में इमरान खान ने पाकिस्तान को बर्बाद कर दिया है। हालात यहां तक पहुंच चुके हैं कि मुल्क में सिविल वॉर छिड़ गया है। ड्रैगन से सौदा करने के बाद इमरान खान पीओके के लोगों के सपने कुचल रहा है। PoK में पाकिस्तानी हुकूमत के खिलाफ ऐलान-ए-जंग छिड़ गई है। वहीं बलूचिस्तान अब किसी भी हाल में पाकिस्तान के साथ नहीं रहना चाहता। सिंध पर पाकिस्तान से अलग होने की कगार पर है, ऐसे में एक बार फिर पाकिस्तान का नक्शा आधा हो सकता है।

बांग्लादेश के अलग होने के बाद एक बार फिर पाकिस्तान बगावत की आग इमरान और बाजवा के गले की फांस बन गई है। पीओके के लोग मोदी के साथ आना चाहते हैं, लेकिन बलूचिस्तान और सिंध भी पाकिस्तान के नक्शे से हट सकते हैं।

चीन-पाकिस्तान की जहरीली जुगलबंदी के खिलाफ PoK ताल ठोककर खड़ा हो चुका है। PoK की राजधानी मुजफ्फराबाद को पाकिस्तान ने मानों बेच दिया है। सौदागर चीन ने इसे इस कदर कुचला है कि इनके पास खिलाफत के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है। संदेश साफ है कि अब पीओके चुप नहीं बैठने वाला, वो अरसे से उबल रहा है अब अपने लावे से इमरान और जिंनपिंग दोनों को जला देगा।

खूबसूरत PoK में दो नदियां बहती हैं। नीलम और झेलम दोनों में यहां के लोगों की जान बसती है, क्योंकि दोनों की वजह से यहां की अर्थव्यवस्था चलती है और पीओके की इन्हीं नदियों में ड्रैगन ने डाका डाल दिया है। चीन इन दोनों नदियों पर बड़े बांध बना रहा है।

इमरान-जिनपिंग का साजिश वाला बांध

इस्लामाबाद से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद चीन की कंपनी बांध का निर्माण करवा रही हैं। पीओके में आजाद पट्टन और कोहाला हाइड्रो पावर परियोजनाओं पर काम चल रहा है। डील के मुताबिक 2026 तक निर्माण का काम पूरा होना है। लेकिन उससे पहले ही पीओके में बगावत की आग भड़क चुकी है।

इस बांध का उद्घाटन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने किया था, उस वक्त इमरान ने लोगों को बड़े बड़े सपने दिखाए थे। लेकिन इमरान के वादे भी चीन के सामान की तरह नकली निकली, जिससे आवाम में जबरदस्त गुस्सा है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चीनी कंपनियों की परियोजनाओं को लेकर जबरदस्त नाराजगी है। वैसे ये हद ही PoK को रेल मार्ग और सड़क मार्ग का सपना दिखाते-दिखाते उनके छोटे-छोटे ख्वाब तक चीन ने लूट लिए, चीन जिन थालियों में खाता है उसी में छेद कर जाता है।

ऐसा पहली बार नहीं है जब पीओके में इमरान-जिनपिंग और बाजवा के खिलाफ खुलकर लोगों ने अपनी आवाज़ बुलंद की है। इससे पहले भी यहां की सड़कों से संग्राम की तस्वीरें पूरी दुनिया ने देखी हैं। जब से पाकिस्तान चीन का गुलाम हुआ है, तब से पीओके में लोगों पर अत्याचर बढ़ गया है। पीओके की आबादी करीब 45 लाख है। पाकिस्तान दुनिया के हर मंच पर पीओके की बात करता है, लेकिन यहां के लोगों की बुनियादी जरुरतों की तरफ से आंख चुराता है।

PoK के लोगों से गैरों जैसा व्‍यवहार

सरकारी नौकरियों में भेदभाव

स्कूलों में धर्म के बारे में पढ़ाने का दबाव

फौज और पुलिस का अधिक दखल

खौफ पैदा करने के लिए स्कूलों में कराई जाती है फायरिंग

सिर्फ 17% स्कूल सही बचे हैं

आवाज उठाने वालों के उम्र कैद दे दी जाती है

कट्टरपंथियों को PoK में बढ़ावा

जगह-जगह चलते हैं आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप

पीओके के लोग बुंलद आवाज में इसलिए मोदी के साथ आना चाहते हैं, क्योंकि वहां लोग भूख से बिलबिला रहे हैं। लेकिन इस्लामाबाद में बैठे हुक्मरानों को इससे कोई मतलब नहीं। साथ ही इनके प्राकृतिक संसाधनों को जिनपिंग के हवाले कर रहा है, जिससे यहां की आवाम ये समझ में आ चुका है कि पाकिस्तान में रहकर उनके हक की रक्षा नहीं हो सकती है। इसलिए उन्होंने जिनपिंग और इमरान की जहरीली दोस्ती के खिलाफ ऐलान-ए-जंग छेड़ दी है।

कोरोना को लेकर WHO ने जारी की चेतावनी, सर्दी के मौसम में होगा ज्‍यादा जानलेवा...


दुनिया में एक बार फिर कोरोना की दूसरी लहर कोहराम मचाने को तैयार है। इस बात खुलासा खुद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने किया है। डब्ल्यूएचओ ने वैश्विक कोरोना वायरस के सर्दियों में फैलने को लेकर चेतावनी दी है। यूरोप में डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय निदेशक का कहना है कि सर्दियों की शुरुआत के साथ यूरोप सहित कई देशों में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं।

विशेषज्ञों ने लोगों को सर्दी से पहले तैयार रहने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सभी स्वास्थ्य उपायों को अपनाने की सलाह दी जाती है। डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय निदेशक हंस क्लुज ने कहा है, "सर्दियों के मौसम में युवा और बुजुर्गों के करीब होगी। इस मामले में संक्रमण फैलने का जोखिम बहुत अधिक होगा। हम इस संबंध में कोई भविष्यवाणी नहीं करना चाहते हैं। लेकिन निश्चित रूप से यह एक ऐसा समय होगा जब अस्पतालों में रोगियों की संख्या में काफी वृद्धि होगी और मृत्यु दर भी बढ़ेगी।''

महामारी की शुरुआत के समय से स्वास्थ्य विशेषज्ञ दावा कर रहे हैं कि कोरोना वायरस वैक्सीन इस साल के अंत तक या 2021 की शुरुआत तक बाजार में आ जाएगा। कोरोना वायरस वैक्सीन के संबंध में यह दावा ऐसे समय में किया जा रहा है जब कोरोना की दूसरी लहर हंगामा पैदा करेगी।

भारत में कोरोना के मामले

भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 76 हजार 472 नए मामले दर्ज किए गए हैं। अब देश में पिछले तीन दिनों में 75 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। जबकि बुधवार और गुरुवार के बीच देश में 75 हजार 760 नए मामले सामने आए हैं, शुक्रवार तक यह आंकड़ा 77 हजार 266 था।

कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 34 लाख 63 हजार 973 तक पहुंच गई है। यही नहीं पिछले तीन दिनों में देश में एक हजार से अधिक लोगों की मौत हुई। पिछले 24 घंटे में 1021 नई मौतों के साथ मौतों की कुल संख्या अब 62 हजार 550 तक पहुंच गई है। इस संबंध में भारत वर्तमान में कोरोना के कारण होने वाली मौतों के मामले में दुनिया में चौथे स्थान पर है।

राज्‍य में स्थिति बिगड़ी तो फिर से लग सकता है लॉकडाउन : सीएम हेमंत सोरेन

झारखण्ड: शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे. राजभवन पहुंचकर राज्‍यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. सीएम हेमंत सोरेन ने राज्‍यपाल को करम पर्व की बधाई दी. 1 सितंबर से अनलॉक-4 में दी गई छूट पर चर्चा की. राजभवन से बाहर निकलकर सीएम ने पत्रकारों से भी बात की. उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में 1 सितंबर से अनलॉक-4 शुरू हो रहा है. जिसकी गाइडलाइन जारी कर दी गई है. सीएम ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि अनलॉक के गाइडलाइन का सख्‍ती से पालन करें. राज्‍य में अगर संक्रमण बढ़ा तो सरकार फिर से लॉकडाउन कर सकती है. इसलिए लोग अनलॉक में लापरवाही न बरतें और जारी गाइडलाइन का पालन करें.

135 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को पकड़ा, पूर्वी सिंहभूम के रास्ते ओडिशा से बिहार लेकर जा रहे थे खेप...

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम की पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए 135 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों तस्कर पटना बिहार के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के पास से गांजा के अलावा एक स्कॉर्पियो और दो मोबाइल भी जब्त किया गया है।

पूर्वी सिंहभूम के सीनियर एसपी को शुक्रवार को गुप्त सूचना मिली कि गांजा तस्कर बड़ी खेप लेकर ओडिशा से बहरागोड़ा होते हुए बिहार के पटना जा रहे है। सूचना के सत्यापन और छापेमारी के लिए एक टीम का गठन किया गया। एसडीपीओ राजकुमार मेहता के नेतृत्व में बहरागोड़ा थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, गुड़ाबांदा थाना प्रभारी प्रभात कुमार से साथ अन्य पुलिस अफसरों की टीम गठित की गई। इसके बाद ग्रामीण एसपी के निर्देशन में उक्त टीम ने जामशोला कोविड-19 चेक पोस्ट के पास जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो सवार दो युवकों को पकड़ा।

पांच से छह लाख रुपए है गांजा की कीमत
जांच पड़ताल के दौरान स्कॉर्पियो से भूरे रंग का 63 पैकेट बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी हुई कि पैकेट में गांजा भरा हुआ है। इसके बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया और स्कॉर्पियो सहित गांजा की खेप को जब्त कर लिया गया। पुलिस कुल 63 पैकेट का वजन कराया जो 135 किलोग्राम निकला। बरामद गांजा की कीमत पांच से छह लाख रुपए आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

चाईबासा:नक्सलियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़, एक एके-47 और मैगजीन बरामद...

 चाईबासा: गुदरी थाना क्षेत्र के जाेमताई में शनिवार को पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट आफ इंडिया (पीएलएफआई) उग्रवादियों व सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हाे गई। इस घटना में सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख उग्रवादी मौके से भाग निकले। जबकि मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 , मैगजीन व मोबाइल फोन बरामद किया गया। इलाके में सुरक्षाबल के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

मौके से एके-47 मिलने के बाद से यह आशंका जाहिर की जा रही है कि पीएलएफआई का कोई बड़ा उग्रवादी इस मुठभेड़ में शामिल था। दरअसल, सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में उग्रवादी घूम रहे हैं।इस सूचना के बाद सुरक्षबल जोमताई पहुंचे और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान उग्रवादियों की नजर सुरक्षाबलों पर पड़ी और उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। इसके बाद सुरक्षाबलों को खुद पर भारी पड़ता देख, उग्रवादी मौके से भाग निकले।

झारखंड में डीएसपी स्तर के अधिकारियों का हुआ तबादला, रंजन बरवार बने रांची सदर के नए डीएसपी...

रांची : राज्य सरकार ने 11 डीएसपी स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है. जिन अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनमें रांची के सदर डीएसपी भी शामिल हैं. प्रभात रंजन बरवार को रांची सदर का नया डीएसपी बनाया गया है.

कौन-कौन डीएसपी का कहां हुआ तबादला

मनीष चंद्र लाल डीएसपी एसटीएफ को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक डीएसपी गुमला के पद पर पदस्थापित किया गया।

राजेश कुमार डीएसपी विशेष शाखा जामताड़ा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक धनबाद ट्रैफिक डीएसपी के पद पर पदस्थापित किया गया।

पूनम मिंज को डीएसपी जैप- 1 रांची डीएसपी के पद से स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक ट्रैफिक डीएसपी बोकारो बनाया गया।

संजय कुमार डीएसपी बेड़ो रांची को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक डीएसपी मुख्यालय साहेबगंज के पद पर पदस्थापित किया गया।

आमोद नारायण सिंह डीएसपी आईआरबी 5 गुमला को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक डीएसपी सारठ के पद पर पदस्थापित किया गया।

पदस्थापन हेतु प्रतीक्षारत प्रवीण कुमार सिंह को डीएसपी मुख्यालय रांची के पद पर पदस्थापित किया गया।

अजीत कुमार डीएसपी नगर उंटारी को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक डीएसपी बालूमाथ के पद पर पदस्थापित किया गया।

सतीश चंद्र झा डीएसपी मुख्यालय बोकारो को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक बीएसपी बेरमो के पद पर पदस्थापित किया गया।

रजत मानिक बाखला डीएसपी विशेष शाखा रांची को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक डीएसपी बेड़ो के पद पर पदस्थापित किया गया।

प्रभात रंजन बरवार डीएसपी विशेष शाखा रांची को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक डीएसपी रांची सदर के पद पर पदस्थापित किया गया।

दीपक कुमार पांडे डीएसपी सदर रांची को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक डीएसपी विशेष शाखा रांची के पद पर पदस्थापित किया गया।

Friday, August 28, 2020

एलबीएसएम कॉलेज के इंटरमीडिएट शिक्षक संघ ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, कहा नियमित हो शिक्षकों के मानदेय...

जमशेदपुर: आज करनडीह स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज की इंटरमीडिएट शिक्षक संघ के शिक्षकों द्वारा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्राचार्य डॉ अमर सिंह को सौंपा गया।। इसमें कहा गया है कि चूँकि झारखंड के सभी अंगीभूत महाविद्यालयों को इंटरमीडिएट की पढ़ाई प्रत्येक महाविद्यालय स्वपोषित माध्यम से सुचारू रूप से करवाता है। इस पढ़ाई को करवाने के लिए सरकार की ओर से किसी भी अंगीभूत महाविद्यालय को नाम मात्र का भी अनुदान नहीं दिया जाता।। यदि महाविद्यालय प्रबंधन किसी भी प्रकार का या नाम मात्र का भी नामांकन शुल्क कम करती है तो इंटरमीडिएट शिक्षकों को जैक द्वारा तय मानदेय प्रतिमाह देय पर सीधा असर पड़ेगा और दे पाना भी असंभव हो जाएगा।।
इस पर विचार किया जाना चाहिए।। प्राचार्य महोदय ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया।। संघ के पदाधिकारियों के द्वारा प्राचार्य महोदय को यह भी बताया गया कि सेवारत शिक्षकों को प्रतिमाह निरंतर रूप से वर्द्धित मानदेय नहीं दिया जा रहा है।। इस मौके पर एलबीएसएम इंटरमीडिएट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुश्री चंदन जायसवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती सीता मुर्मू, महासचिव डॉ प्रशांत ,सचिव श्री अनिमेष कुमार बक्शी, खजांची प्रीति गुप्ता समेत तमाम शिक्षक जिनमें पूजा गुप्ता ,पूजा दत्ता जैस्मिन सोरेन ,शोभा देवी,सुमित्रा सिंकु, नीतू वाला और लूसी रानी मिश्रा साथ ही इंटरमीडिएट इंचार्ज श्री विनोद कुमार जी भी ब्यक्तिगत रूप से उपस्थित थे।।

सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती की होगी गिरफ्तारी? पूछताछ में CBI ने एक्ट्रेस से पूछे 10 सवाल

नई दिल्ली :28/08/2020:* बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से सीबीआई शुक्रवार को पूछताछ कर रही है। सुशांत मामले में सीबीआई को मुंबई में जांच करते हुए सात दिन पूरे हो चुके हैं और आज आठवां दिन है। जांच एजेंसी ने अभी तक सुशांत से जुड़े कई अहम लोगों से पूछताछ की है। हालांकि, जांच एजेंसी द्वारा रिया से पूरे मामले में पहली बार पूछताछ हो रही है। सूत्रों के अनुसार, रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने मामले से जुड़े दस सवाल पूछे हैं। वहीं, सुशांत के फैन्स लगातार रिया की गिरफ्तारी को लेकर भी जांच एजेंसी पर दबाव बना रहे हैं।

सू्त्रों ने बताया कि रिया चक्रवर्ती का बयान सीबीआई टीम की वरिष्ठ अधिकारी नूपुर प्रसाद रिकॉर्ड कर रही हैं। एजेंसी मामले में सुशांत के पिता द्वारा लगाए गए रिया पर आत्महत्या के लिए उकसाने संबंधी विभिन्न आरोपों को लेकर सवाल-जवाब कर रही है। वहीं, एजेंसी की मर्डर के एंगल पर भी जांच जारी है।

*सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती से पूछे ये 10 सवाल:*

*1-* सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती से पूछा, 'सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में उन्हें किसने जानकारी दी और उस वक्त वह कहां पर थीं?

*2-* क्या वह सुशांत के घर से इसलिए चली गईं, क्योंकि दोनों के बीच कोई लड़ाई हुई थी?

*3-* सुशांत सिंह राजपूत के घर से जाने के बाद क्या दोनों के बीच कोई बातचीत हुई। 9 जून से लेकर 14 जून के बीच कोई बातचीत? अगर हां तो क्या हुई और अगर नहीं तो क्यों नहीं हुई?

*4-* मौत की खबर सुनते ही, क्या रिया सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट पर गई थीं? अगर नहीं तो इसके पीछे की वजह और उन्होंने सुशांत की बॉडी कहां और कब देखी?

*5-* रिया चक्रवर्ती ने सुशांत  सिंह राजपूत का घर 8 जून को क्यों छोड़ा?

*6-* यूरोप ट्रिप पर रिया और सुशांत कब गए और क्या उस ट्रिप पर परिवार का कोई और सदस्य भी गया था?

*7-* सूत्रों के अनुसार, सीबीआई ने पूछा कि क्या रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत को कोई दवा दी या फिर डॉक्टर को सुशांत को दिखाने के लिए कोई अपॉइंटमेंट लिया था?

*8-* रिया और सुशांत ने एक साथ कभी कोई फिल्म साइन की थी?

*9-* रिया चक्रवर्ती और सुशांत की बहन के बीच कभी लड़ाई हुई थी? दोनों के बीच रिश्ते कैसे थे?

*10-* सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से रिया चक्रवर्ती के रिश्ते कैसे थे? क्या रिया का परिवार सुशांत के फ्लैट पर कभी आया था?

*आठ दिनों से मुंबई में है सीबीआई की टीम*

सीबीआई टीम एक्टर की मौत के मामले की जांच के लिए पिछले आठ दिन से शहर में है। बृहस्पतिवार को एजेंसी ने चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया था। एजेंसी ने शौविक से आठ घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया। सीबीआई अधिकारी ने बताया कि चक्रवर्ती को शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे जांच टीम के समक्ष पेश होने के लिए एजेंसी ने तलब किया था। उन्होंने बताया कि चक्रवर्ती उपनगरीय सांता क्रूज स्थित डीआरडीओ अतिथि गृह जाने के लिए सुबह 10 बजे अपने घर से निकलीं। एजेंसी की जांच टीम यहीं रह रही है।

*किससे-किससे पूछताछ कर चुकी है सीबीआई?*

सीबीआई इस मामले में अब तक अभिनेता के साथ फ्लैट में रहने वाले उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, खाना बनाने वाले नीरज सिंह और घरेलू सहायक दीपेश सावंत और अन्य से पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई द्वारा इस मामले की जांच अपने हाथों में लिए जाने से पहले मुंबई पुलिस अभिनेत्री का बयान दर्ज कर चुकी है।

*सुप्रीम कोर्ट ने जांच सीबीआई को सौंपी थी*

पिछले सप्ताह उच्चतम न्यायालय ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने का रास्ता साफ कर दिया था। राजपूत के पिता ने पटना में रिया और अन्य पर अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने और धन की हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। 34 वर्षीय अभिनेता सुशांत 14 जून को उपनगरीय बांद्रा में अपने फ्लैट में फंदे से लटके हुए मिले थे।

बागबेड़ा में डेढ़ क्विंटल प्रतिबंधित मांस के साथ अपराधी गिरफ्तार...

जमशेदपुर: जमशेदपुर के बागबेड़ा क्षेत्र से डेढ़ क्विंटल प्रतिबंधित मांस का कारोबार करने के लिए ले जाते हुए एक व्यक्ति को पूरे परिवार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने छोटा हाथी गाड़ी पर लदे मांस को पकड़ा है, जबकि गाड़ी के साथ कारोबारी मोहम्मद इजराइल को गिरफ्तार किया। उक्त गाड़ी पर उसकी बीवी और बच्चे भी थे, जिसको पुलिस थाने ले आयी है। जानकारी के अनुसार व्यक्ति का नाम मोहम्मद इसराइल है वह हल्दीपोखर का रहने वाला है। पुलिस की चेकिंग में परिवार को आगे कर चकमा देकर भाग जाता था। करीब डेढ़ क्विंटल मांस के साथ उसको शुक्रवार को पकड़ा गया, जिसकी सप्लाइ जुगसलाई एरिया में वह करने वाला था। जुगसलाई से आगे बागबेड़ा थाना क्षेत्र की पुलिस ने चेकिंग लगायी थी, जहां गाड़ी रोकी गयी तो परिवार को देखा, लेकिन पुलिस ने पूरे गाड़ी की तलाशी ली, जिसके बाद गाड़ी पर लदा हुआ मांस पकड़ा गया। गाड़ी में एक बतख भी था, जिसको बेचने के लिए वह लेकर जा रहा था। वह पुराना कारोबारी है, जो प्रतिबंधित मांस की सप्लाइ किया करता था। 

लालू के लाल “तेजप्रताप” पर FIR दर्ज, जानिये क्‍या है मामला...

रांची : लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव पर एफआईआर दर्ज हो गया है. उनपर लॉकडाउन उल्‍लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है. सदर सीओ के  आवेदन पर चुटिया थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है.

बता दें कि गुरुवार 27 अगस्‍त को लालू से मिलने उनके बेटे तेजप्रताप काफिले के साथ रिम्‍स पहुंचे थे. जहां उन्‍होंने पिता लालू यादव से मुलाकात की और उसके बाद होटल कैपिटल रिजेंसी में ठहरे थे. इसी को लेकर होटल के मालिक और मैनेजर पर लॉकडाउन उल्‍लंघन का मामला दर्ज किया गया है. मामले में तेजप्रताप पर भी लॉकडाउन उल्‍लंघन का मामला दर्ज किया गया है.

 

इससे पहले एसडीएम लोकेश मिश्रा ने कहा था कि जांच के बाद उनपर एफआईआर दर्ज किया जा सकता है. उन्‍होंने कहा था कि एक प्रावधान के अनुसार कोई 72 घंटे के लिए यहां आता है तो रिकोमेंडेशन लेटर के आधार पर वह यहां रह सकता है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद उनपर मामला दर्ज किया जा सकता है. उन्‍होंने कहा कि होटल कैपिटल रिजेंसी के मालिका और मैनेजर पर मामला दर्ज किया गया है. होटल को भी बंद करने का निर्देश दिया गया है.

अच्छी खबर : आतंकवाद और उग्रवाद संबंधी मामलो की सुनवाई के लिए रांची में खुलेगा एनआईए का स्पेशल कोर्ट, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी...

रांची: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के तहत आतंकवाद एवं उग्रवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए रांची में एक विशेष न्यायालय  (Special NIA Court) का गठन किया जायेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते दिनों इस बाबत विशेष न्यायालय के गठन संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की तर्ज पर ही एनआईए के विशेष न्यायालय का गठन रांची में किया जायेगा. गौरतलब है कि झारखंड अलग राज्य गठन के बाद से ही लगातार राज्य में एनआईए के विशेष न्यायलय खोलने की मांग होती रही थी, मगर राज्य गठन के 19 वर्ष बीत जाने के बाद भी राज्य को अपना स्पेशल कोर्ट नहीं मिला था. जिससे आतंकवाद और उग्रवाद संबंधी मामलो की सुनवाई के लिए झारखंड दूसरे राज्यों पर निर्भर रहता था. अब रांची में सीबीआई के तर्ज पर एनआईए का विशेष कोर्ट होने से आतंकवाद और उग्रवाद संबंधी मामलो की सुनवाई में तेजी आएगी.

पुलवामा हमला: इस 23 साल की लड़की ने की थी आतंकियों की मदद...

नई दिल्‍ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की चार्जशीट के खुलासे में पुलवामा जांच में गिरफ्तार अकेली महिला ने पिछले साल घातक आत्मघाती हमले को अंजाम देने वाले जैश-ए-मोहम्मद (जेआईएम) के आतंकियों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई थी।

एनआईए का दावा है कि 23 साल की इंशा जान मार्च में सुरक्षाबलों द्वारा कश्मीर में मारे गए पाकिस्तानी बम बनाने वाले मुख्य साजिशकर्ता मोहम्मद उमर फारूक के साथ शामिल थी। वह उसके साथ फोन और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर संपर्क में थी।

एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 13,500 पन्नों की चार्जशीट दायर करने के एक दिन बाद बताया, "हमने उनके बीच आदान-प्रदान किए गए कई संदेशों को प्राप्त किया है जो उनकी करीबी होने का प्रमाण देते हैं और हमने अपनी चार्जशीट में इसका उल्लेख किया है।" एनआईए के मुताबिक, इंशा जान के पिता तारिक पीर भी रिश्ते के बारे में जानते थे।
अधिकारी ने खुलासा किया, 'तारिक पीर ने कथित तौर पर पुलवामा और उसके आसपास उमर फारूक व दो अन्य सहयोगियों को सुविधा मुहैया कराई थी। पिता-पुत्री की जोड़ी ने उमर फारूक, समीर डार और हमले के तीन प्रमुख लोगों को (15 हमलों में) भोजन, आश्रय और अन्य रसद प्रदान की। आतंकवादी 2018 और 2019 के बीच कई बार दो से चार दिनों तक उनके घर रहे।'

पिछले साल 14 फरवरी को पुलवामा में एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से भरी कार को एक सुरक्षा काफिले में घुसाकर 40 से अधिक सैनिकों को मार डाला था। एनआईए का कहना है कि आदिल अहमद डार आत्मघाती हमलावर था। एनआईए की चार्जशीट में कहा गया है कि इंशा 26/11 हमलों के लिए भारत में एक आतंकी मास्टरमाइंड जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के भतीजे उमर फारूक को सुरक्षाबलों के आंदोलन के बारे में जानकारी देती थी। मसूद अजहर को पुलवामा आतंक के प्रमुख साजिशकर्ता के रूप में नामित किया गया है।

एनआईए के आरोपपत्र में कहा गया है कि उमर फारूक ने 14 अप्रैल, 2018 को चार अन्य आतंकवादियों के साथ भारत में घुसपैठ की। पुलवामा हमले मामले की जांच करने वाले एक अधिकारी का खुलासा किया, "हम झज्जर कोटली मामले की भी जांच कर रहे हैं, जिसमें कुछ और आतंकवादी पार हो गए। हमने दो आतंकवादी गुर्गों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने कितने आतंकवादियों को भारत के पार जाने में मदद की थी। बाद की जांच में पता चला है कि दोनों ने उमा फारूक और चार अन्य की घुसपैठ में मदद की थी।''
इंशा जान के घर जाता था उमर फारूक

उमर फारूक इंशा जान के घर जाता था। एनआईए अपनी चार्जशीट में कहती है कि जैश द्वारा जारी किए गए वीडियो में हमले की जिम्मेदारी लेने का दावा किया गया था। वीडियो में समीर डार की आवाज़ है और फिदायीन आदिल डार (आत्मघाती हमलावर) को दिखाया गया है। यह दो दिनों पहले शूट किया गया था, जनवरी 28-29 को। हमले के बाद वीडियो जारी किया गया था।

यूजीसी अंतिम वर्ष की परीक्षाए होंगी या नहीं? सुप्रीम कोर्ट में फैसला आज...

दिल्ली :-सुप्रीम कोर्ट आज यूजीसी की गाइडलाइन को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना फैसला सुना सकता है. यूजीसी की 6 जुलाई को जारी गाइडलाइन को चुनौती देने वालीं इन याचिकाओं पर 18 अगस्त को हुई अंतिम सुनवाई में कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्ष‍ित रखा था.यूजीसी ने छह जुलाई को देशभर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में यूजी (स्नातक) और पीजी (परास्नातक) पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को अनिवार्य रूप से 30 सितंबर 2020 तक पूरा करने से संबंधित एक सर्कुलर जारी किया था. हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के बीच छात्रों और विभिन्न राज्य सरकारों की ओर से इस फैसले का विरोध किया जा रहा है.




 *नीट-जेईई एग्जाम को लेकर आज कांग्रेस का देशभर में प्रदर्शन*

दिल्ली 
नीट-जेईई एग्जाम को लेकर आज कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान जारी कर कहा कि केंद्र सरकार के तानाशाही रवैये के खिलाफ कांग्रेस शुक्रवार 11 बजे सभी राज्यों के सभी जिलों में सरकारी दफ्तरों और जिला मुख्यालयों के बाहर प्रदर्शन करेगी.कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी आरोप लगाया कि इन परीक्षाओं के आयोजन से 25 लाख छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को खतरे में डाला जा रहा है.

1 September से बदल जाएंगी ये 7 चीजें, आम आदमी पर डालेंगी सीधा असर...


दिल्ली: 1 सितंबर से आम आदमी की जिंदगी में कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. जिसके बाद कई चीजें बदल जाएंगी.

*LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव*
देश में कोरोना काल के दौरान एक तरफ जहां महामारी के कारण महंगाई दर बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ बहुत जल्द ही रसोई गैस सस्ती हो सकती है. LPG, CNG और PNG के दामों में भारी गिरावट हो सकती है. 1 सितंबर को एलपीजी( LPG Cylinder) के दाम में बदलाव हो सकता है. माना जा रहा है कि एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव हो सकता है. हर महीने की पहली तारीख को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है. ऐसे में माना जा रहा है कि 1 सितंबर को पेट्रोलियम कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमत को रिवाइज कर सकती है. उम्मीद की जा रही है कि सितंबर में LPG सिलेंडर के दाम घटेंगे.

*महंगा होगी फ्लाइट यात्रा*

1 सितंबर से विमान सेवाएं महंगी हो सकती है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 1 सितंबर से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से उच्च विमानन सुरक्षा शुल्क  वसूलने का फैसला किया है. एएसएफ शुल्क के तौर पर घरेलू यात्रियों से अब 150 के बजाए 160 रुपए वसूला जाएगा, वहीं अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से 4.85 डॉलर के बदले 5.2 डॉलर वसूला जाएगा.

*बढ़ेगा EMI का बोझ खत्‍म होगा मोरेटोरियम*
EMI चुकाने वाले ग्राहकों को जेब पर झटका लगता है क्‍योंकि कोविड-19 संकट की वजह से लोन ग्राहकों की EMI पर इस वर्ष मार्च में जो रोक लगी थी, वह 31 अगस्त को समाप्त हो रही है. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) व पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की तरफ से अगले हफ्ते फैसला होने की संभावना है. बैंकिंग सेक्टर में इसे आगे बढ़ाने को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पा रही है. खुदरा लोन (होम, आटो, पर्सनल लोन जैसी सावधि कर्ज योजनाओं के तहत लिए गए लोन) को किस तरह से जारी रखा जाए, इसका खाका स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.

*दिल्ली मेट्रो हो सकती है शुरू*
दिल्ली में मेट्रो शुरू होने की राह देख रहे लोगों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है. देश में 1 सितंबर से लॉकडाउन में छूट का चौथा चरण अनलॉक 4 शुरू होने जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार, इस दौरान एक सितंबर से ही दिल्ली मेट्रो के परिचालन की अनुमति दी जा सकती है.

*शुरू होगी इंडिगो एयरलाइन्‍स की उड़ानें*
बजट एयरलाइंस इंडिगो ने अपनी उड़ानें स्‍टेप बॉय स्‍टेप शुरू करने का एलान किया है. 1 सितंबर से प्रयागराज, कोलकात्ता एवं सूरत उड़ान भी शुरू हो जाएगी. भोपाल-लखनऊ रूट पर कंपनी 180 सीटों वाली एयर बस-320 चलाएगी. यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को संचालित होगी. पहली उड़ान 26 अगस्त बुधवार को भोपाल पहुंचेगी. कंपनी ने समर शेड्यूल में ही भोपाल से प्रयागराज, आगरा, कोलकात्ता, सूरत, अहमदाबाद एवं आगरा उड़ान शुरू करने का एलान किया था लेकिन कोरोना काल सहित कुछ कारणों से उड़ानें शुरू नहीं हो सकीं. अब कंपनी ने प्रयागराज, कोलकात्ता एवं सूरत उड़ान का शेड्यूल जारी कर 1 सितंबर एवं इसके बाद की तारीखों में बुकिंग शुरू कर दी गई है.

*स्कूल खुल सकते हैं!*
केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 (Unlock-4) में कई प्रतिबंधों के साथ 1 सितंबर से 14 नवंबर के बीच स्कूल खोलने लिए गाइडलाइंस (Unlock 4 Guidelines for Schools) की तैयारी कर रही है. योजना पर सचिवों के समूह और हेल्थ मिनिस्टर हर्षवर्धन से इस बारे में चर्चा हो चुकी है. बताया जा रहा है कि अंतिम अनलॉक गाइडलाइंस (unlock guidelines 4.0) के दौरान इस बारे में जानकारी दी जाएगी.

*GST देनदारी अदा करने में देरी पर लगेगा 18% ब्याज*
सरकार ने कहा है कि वस्तु एवं सेवा कर (GST) के भुगतान में देरी की स्थिति में एक सितंबर से कुल टैक्स देनदारी पर ब्याज लेगा. इस साल की शुरुआत में उद्योग ने जीएसटी भुगतान में देरी पर लगभग 46,000 करोड़ रुपये के बकाया ब्याज की वसूली के निर्देश पर चिंता जताई थी. ब्याज कुल देनदारी पर लगाया गया था. केंद्र और राज्य के वित्त मंत्रियों वाली GST काउंसिल की 39वीं बैठक में निर्णय लिया था कि एक जुलाई, 2017 से कुल कर देनदारी पर जीएसटी भुगतान में देरी के लिए ब्याज लिया जाएगा और इसके लिए कानून को संशोधित किया जाएगा. हालांकि, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने 25 अगस्त को अधिसूचित किया कि एक सितंबर 2020 से कुल कर देनदारी पर ब्याज लिया जाएगा. इसका मतलब यह कि, शेष टैक्स देनदारी पर ब्याज लगाने की सुविधा का लाभ करदाताओं को एक जुलाई 2017 की बजाय 1 सितंबर 2020 से मिलेगा.

Thursday, August 27, 2020

जाने आज का राशिफल, कैसा रहेगा आपका दिन...

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
     *आज का राशिफल* 
 *शुक्रवार , 28 अगस्त 2020* 
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
 *मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)* 
आज आप प्रातः काल से ही अधूरे कामो को पूर्ण करने में जुट जाएंगे लेकिन फिर भी अपने किये कार्यो से पूरी तरह आश्वस्त नही होंगे अधिके बेहतर करने मनोवृति कार्यो में विलंब करेगी आज आप जैसा भी करेंगे वह अन्य लोगो की अपेक्षा पहले ही बेहतर रहेगा। भ्रम में पड़कर स्वयं का नुकसान कर लेंगे लेकिन फिर भी आज का दिन आर्थिक रूप से हर हाल में संतोषजनक रहेगा पूर्व नियोजित खर्च भी होंगे महिलाये दिखावे के कारण आवश्यकता से अधिक खर्च करेंगी जिससे घरेलू कलह का कारण बन सकती है। संध्या के समय मनोरंजन के अवसर मिलने से मानसिक थकान मिटेगी। आज कुछ ऐसी घटनाएं घटेंगी जिनकी निकट भविष्य में पुनरावृति होगी।

 *वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)* 
आज का दिन अधिक थकान वाला रहेगा आप आज आवश्यक कार्यो को प्रातः काल मे ही पूर्ण करने का प्रयास करेंगे लेकिन कुछ कार्य फिर भी अधूरे रह सकते है। दैनिक कार्य आज अस्त-व्यस्त रहेंगे। व्यवसायी लोग थकान एवं उन्माद के कारण बेमन से कार्य करेंगे परन्तु आर्थिक रूप से दिन बेहतर रहेगा। पुराने आश्वासन आज फलीभूत होने से धन आगमन सुनिश्चित होगा। भविष्य की योजनाओं पर खर्च होगा। कार्य क्षेत्र पर सहयोगियों का बर्ताव कुछ समय के लिए क्रोध दिलाएगा। मांगलिक कार्यो पर खर्च अधिक होगा धर्म कर्म के लिए भी समय निकाल लेंगे। घर का वातावरण लगभग सामान्य ही रहेगा। विपरीत लिंगीय के कारण दुख होगा।

 *मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)* 
आज का दिन आपको यश दिलाएगा। शारीरिक एवं मानसिक रूप से भी तंदुरुस्त रहेंगे। कार्य व्यवसाय में कई महत्त्वपूर्ण फैसले निकट भविष्य में लाभदायक सिद्ध होंगे। आज एक साथ अधिक कार्य करना पसंद करेंगे इससे व्यवसाय वृद्धि के साथ ही धन लाभ भी उचित मात्रा में हो सकेगा। विरोधी भी मुह ताकते रह जाएंगे। आज प्रेम प्रसंगों में समय बर्बाद ना करे इसकी जगह कार्य क्षेत्र पर समय दें अन्यथा लाभ की स्थिति ज्यादा देर नही टिकेगी। घरेलू एवं व्यक्तिगत सुख के साधनों पर आज अधिक खर्च होगा महिलाये महंगे सौंदर्य प्रसाधन पर खर्च करेंगी। छोटी मोटी बातो को छोड़ परिवार में सुख शांति बनी रहेगी।

 *कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)* 
आज के दिन आपके घरेलू सुखों में वृद्धि होगी। व्यापार नौकरी से भी आशाजनक लाभ की प्राप्ति कर सकेंगे नौकरी पेशा जातको को उच्चाधिकारियों की निकटता का लाभ मिलेगा थोड़ी चापलूसी भी करनी पड़े तो संकोच ना करें भविष्य में उन्नति का कारण बनेगी। व्यवसायी वर्ग को नए लाभ के अनुबंध मिलेंगे पुराने कार्यो से भी शीघ्र ही लाभ की संभावना जागेगी। दैनिक उपभोग की वस्तुओं में निवेश लाभदायक रहेगा लेकिन शेयर आधी में अनुभवियों की सलाह से ही धन लगाए। आज गृहस्थ में महिलाओं की ज्यादा चलेगी रिश्तेदारों से आनंददायक भेट होगी संध्या के समय शुभ समाचार मिलने से मन हर्षित होगा। व्यवहारिकता से आज के दिन का लाभ उठाएं।

 *सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)* 
आज के दिन आप अतिआत्मविश्वास की भावना से ग्रसित रहेंगे यह घरेलू कलह एवं व्यवसाय में हानि का कारण बन सकती है।आज आप स्वयं को हर कार्य मे श्रेष्ठ दिखाने का प्रयास करेंगे जिस कारण किसी से वर्चस्व को लेकर तकरार होने की संभावना है। मन इच्छित कार्य ना होने से क्रोध आएगा। व्यवसायी वर्ग को पूर्व में किये निवेश का लाभ दुगना होकर मिलेगा परन्तु नवीन कार्यो में धन उलझ सकता है। धार्मिक कार्यो में दिखावे अथवा स्वार्थवश सहभागिता देंगे। सामाजिक क्षेत्र पर सम्मान में कमी आ सकती है बोलचाल में संयम रखें। विद्यार्थ वर्ग आज मानसिक दुविधा में रहने से श्रेष्ठ प्रदर्शन से चूकेंगे। घर मे मन कम ही लगेगा।

 *कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)* 
आज के दिन आप किसी के कहे में ना आये भ्रामक बातो पर जल्द विश्वास करने से हानि हो सकती है। व्यवहार शून्यता भी आज संबंधों में कड़वाहट बनाएगी। सेहत में उतार चढ़ाव लगा रहेगा। कार्य व्यवसाय के प्रति कम ही गंभीरता दिखाएंगे। व्यवसायी वर्ग मनमाने रवैये के कारण हानि उठा सकते है। धन का निवेश आज ना ही करे तो बेहतर रहेगा। प्रतिस्पर्धी भी पूरी तरह से हावी रहेंगे। धन लाभ बिना किसी की सहायता के होना मुश्किल ही रहेगा। पारिवारिक वातावरण भी डांवाडोल रहेगा सदस्यों में एक राय ना होने से संघर्ष की स्थिति बनेगी महिलाओ की बातों को अनदेखा करना भी मुश्किल में डाल सकता है। विपरीत लिंगीय आकर्षण सम्मान हानि कराएगा सावधान रहें।

 *तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)* 
आज का दिन भी कार्यो में सफलता दिलाने वाला रहेगा फिर भी अतिआवश्यक कार्यो को आज ही पूर्ण करने का प्रयास करें बाद में स्थिति प्रतिकूल बनने वाली है। दिन का आरंभ किसी शुभ समाचार की प्राप्ति से होगा। महिलाये आज पुरुषों की अपेक्षा अधिक शांत रहेंगी घरेलू वातावरण को क्लेश मुक्त रखने में महत्त्वपूर्ण योगदान देंगी। आज आपको पैतृक व्यवसाय से अधिक लाभ होगा लेकिन आर्थिक लाभ में विलंब होने से कुछ समय के लिए परेशानी रहेगी संध्या का समय अधिक व्यस्त रहेगा  रिश्तेदारी के व्यवहार निभाने में समय देना पड़ेगा। घर के बड़े लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे रात्रि के समय अचानक अशुभ समाचार मिलने से बेचैनी रहेगी।

 *वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)* 
आज का दिन आलस्य के चलते आवश्यक कार्यो में विलंब होगा। आज आप जल्दी से किसी कार्य को करने के लिए तैयार नही होंगे लेकिन एक बार आरम्भ करने के बाद पूरा करके ही दम लेंगे। व्यवसायी वर्ग कार्य क्षेत्र पर मंदी के कारण मध्यान तक ऊबन अनुभव करेंगे इसके बाद व्यसाय में गति आने से व्यस्तता बढ़ेगी धन की आमद होगी लेकिन मध्यम ही रहेगी। नौकरी पेशा जातक आज जल्दबाजी में कार्य करेंगे जिससे कुछ ना कुछ त्रुटि अवश्य रह जायेगी। आज किसी के उकसावे में आकर अपशब्दों का भी इस्तेमाल कर सकते है जिससे छोटी बात का बतंगड़ बनेगा। महिलाये आज नकारात्मक भाव से ग्रस्त परन्तु गृहस्थ के लिए लाभदायी रहेंगी।

 *धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)* 
आज के दिन भावनाओ में बह कर आप स्वयं ही अपना नुकसान कर लेंगे मनोरंजन की ओर ध्यान ज्यादा रहने से जरूरी कार्य बिगड़ सकते है। फिर भी आर्थिक दृष्टिकोण से दिन लाभ की सौगात देकर जाएगा। संध्या से पहले का समय व्यवसाय में उन्नति वाला रहेगा। इसके पहले एवं बाद का अधिकांश समय उदासीन रहेगा। आज कोई व्यक्ति आपकी उदारता का नाजायज लाभ उठा सकता है भावुकता में आकर  कोई निर्णय ना लें बाद में परेशानी होगी। सावदानी से कार्य करने पर भी थोड़ी बहुत क्षति अवश्य होगी। परिवार में मांगलिक कार्यक्रमो पर खर्च बढेगा। महिलाओ को मनोकामना पूर्ति होने पर भी कुछ कमी रहेगी।

 *मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)* 
आज आपकी समस्त दिनचर्या अस्त-व्यस्त रहेगी। जिस भी कार्य मे हाथ डालेंगे उसमे असफलता मिलेगी अथवा विलंब होगा। आज लोभ अथवा किसी दुर्व्यसन के कारण सामाजिक क्षेत्र पर मान भंग हो सकता है घर परिवार में भाई बंधुओ से मतांतर के कारण तीखी झड़प होगी। आज आपका पक्ष लेने वाला कोई नही मिलेगा ना ही व्यवसाय में ही किसी का उचित सहयोग मिल सकेगा। महिलाये घरेलू कार्यो से परेशानी अनुभव करेंगी इसके विपरीत मनोरंजन पर अधिक ध्यान देंगी जिससे कुछ हानि भी हो सकती है। बाहर घूमने अथवा किसी समारोह के निमंत्रण में जाने की योजना बनाएंगे परन्तु यहां भी वैर विरोध का सामना करना पड़ेगा। 

 *कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)* 
आज आप अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नही रख सकेंगे मन की बात हर किसी को बताने से बाद में परेशानी हो सकती है। कार्य व्यवसाय निर्बाध्य रूप से चलेंगे फिर भी अन्य लोगो के परामर्श से ही महत्त्वपूर्ण कार्य करें। आध्यात्मिक कार्यो में अधिक रुचि लेंगे गूढ़ विषयो को जानने की लालसा रहेगी। देव यात्रा अथवा अन्य पूण्य के कार्यो में संलग्न होंगे मानसिक शांति के लिए ये विशेष लाभदायी रहेगा। आर्थिक रूप से दिन मिला जुला रहेगा बिक्री सामान्य रहेगी फिर भी धन की आमद निश्चित नही होगी। परिवार के वरिष्ठ जनों से वैचारिक मतभेद उभर सकते है। स्त्री वर्ग से भी स्वार्थ सिद्धि के व्यवहार रहेंगे।

 *मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)* 
आज के दिन कार्यो में सफलता की संभावना अधिक रहेगी महत्त्वपूर्ण कार्य संध्या से पहले करने का प्रयास करें इसके बाद कार्य विलंब से पूर्ण होंगे। सरकारी अथवा अन्य कागजी कार्य मध्यान तक पूर्ण करें सफलता अवश्य मिलेगी। नौकरी वाले जातकों को शुभ समाचार की प्राप्ति होगी व्यवसायी लोग भी निसंकोच होकर निर्णय के सकते है थोड़े विलंब से ही सही पर लाभ अवश्य होगा। आज आप किसी की सहायता लेना पसंद नही करेंगे फिर भी धन संबंधित कार्यो में निर्णय बदल भी सकते है। आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा लेकिन किसी के भ्रमित करने से कुछ समय के लिए दुविधा की स्थिति बनेगी। महिलाये पुरुषों से अधिक प्रभावी सिद्ध होंगी। घर का वातावरण सामान्य रहेगा।

🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...