Friday, July 31, 2020

बकरीद को लेकर पुलिस-प्रशासन मुस्तैद, आसाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निदेश

झारखंड : 1 अगस्त को मनाये जाने वाले बकरीद पर्व को लेकर रांची जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। विधि व्यवस्था संधारण हेतु उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, रांची एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रांची द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। त्यौहार के दौरान जिले में विधि व्यवस्था संधारण एवं किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

आसामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निदेश

बकरीद के दौरान मिथ्या/अफवाहों को लेकर किसी भी प्रकार के तनाव की स्थिति उत्पन्न ना हो इसे लेकर सांप्रदायिक तत्वों, संगठनों केे विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों/अंचल अधिकारियों और थाना प्रभारियों को असामाजिक तत्वों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

जिला नियंत्रण कक्ष संचालन के लिए वरीय प्रभारी दंडाधिकारी के रूप में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, रांची श्री वीरेंद्र कुमार चैबे की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ अग्निश्मन, एंबुलेंस, यातायात, साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, वाहन की व्यस्था सुनिश्चित करने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है।

ईदगाह/मस्जिदों में नहीं होगी नमाज

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर राज्य सरकार द्वारा किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन नहीं करने का दिशा निर्देश है। बकरीद के अवसर पर विभिन्न ईदगाहों/मस्जिदों में नमाज अदा करना मना है। इस दौरान विधि व्यवस्था संधारण एवं किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रत्येक थाना क्षेत्र में मस्जिदों के पास दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की शिफ्ट वाइज ड्यूटी लगायी गयी है। साथ ही जिले में दंगारोधी उपकरण के साथ क्यूआरटी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। तीन स्थानों पर मोटरसाइकिल दस्ता भी तैनात किया गया है जो रात के नौ बजे से सुबह के चार बजे तक तैनात रहेगा। विधि व्यवस्था संधारण के लिए रातू, कांके, डोरंडा और चान्हो में मिनी कंट्रोल रुम बनाया गया है।

ग्रामीण क्षेत्र में विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और नगर क्षेत्र में सिटी एसपी रहेंगे। अनुमण्डल पदाधिकारी सदर एवं बुण्डू अपने-अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे।  

👉 *आपकी सुरक्षा आपके हाथ*
👉 *कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा घटायें*
👉 *फेस मास्क का करें इस्तेमाल*
👉 *सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन*
👉 *हाथों को साबुन से धोना रखें याद*
👉 *खांसी बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें*
👉 *ध्यान रखें, लापरवाही न करें*

काशीडीह में दिनदहाड़े नकाबपोश अपराधियों ने महिला से की छिनतई, पुलिस अपराधियों की तलाश में...


जमशेदपुर: कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के बाद छिनतई गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है। जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत काशीडीह में एक महिला के साथ में दिनदहाड़े नकाबपोश अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया। इस घटना के बाद पुलिस द्वारा की जा रही चेक पोस्ट और चेकिंग पर भी सवालिया निशान खड़ा हो गया है, और वह भी तब जब एक दो पहिया वाहन में एक सवारी को ही बैठने की इजाजत है। गुरुवार को भी बर्मामाइंस और जुगसलाई में चिंता की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था। आज पुनः काशीडीह में छिनतई पुलिस चेकिंग पर सवालिया निशान खड़े करते हैं। जानकारी के अनुसार महिला सीतारामडेरा देवनगर की रहने वाली विमला चौधरी है, जो काशीडीह में पहले रहा करती थी। वह वहां चाय बेचने का भी काम करती थी। शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे वह अपनी चाय दुकान को खोलने के लिए पैदल ही देवनगर से काशीडीह जा रही थी कि रास्ते में नकाबपोश अपराधियों ने उनके गले पर झपट्टा मारा और उससे सोने के चेन की छिनतई कर भाग निकले। वैसे महिला ने चेन को पकड़ लिया था, लेकिन फिर भी झपट्टा मारकर अपराधी चेन के एक हिस्सा को लेकर भागने में सफल रहे। इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है।

पोटका विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार जी के पहल से TMH में हुई 24000 रुपए का बिल माफी...

जमशेदपुर: पोटका प्रखंड के अंतर्गत हरिणा पंचायत के मांगड़ु गांव के रेशमी हेम्ब्रम जी को विगत कुछ दिन पहले बेहतर इलाज के लिए परिवार वालों ने  TMH में एडमिट किया था, इलाज का बिल काफी ज्यादा होने के कारण कुछ ही  पैसा जमा कर पाए थे, अस्पताल से डिस्चार्ज के लिए उनके परिवार के सदस्य द्वारा काफी प्रयास के बाद भी बकाया बिल 24000 रूपया देने में असमर्थ थे, अंत में परिवार के सदस्यों ने  विधायक जी को दूरभाष के माध्यम से इसकी सूचना दिए ।

विधायक संजीव सरदार जी ने पहल करते हुए TMH प्रबंधन से बात किए एवं 24000 रुपए का बकाया बिल माफ करवाए । रेशमी हेंब्रम एवं उनके परिवार के सदस्यों ने आज विधायक महोदय संजीव सरदार जी को धन्यवाद दिए ।

टेल्को बारी नगर में दो गुटों के बीच झड़प आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल

जमशेदपुर: जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के बारीनगर में मवेशी को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गयी। दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प के साथ ही एक दूसरे पर पथराव भी किया गया है। बारीनगर के नवीनगर के पास यह घटना घटी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवीनगर के आसपास के इलाके में लगातार मवेशियों को रखा गया था। इसी बीच अचानक से हिंदूवादी संगठनों के लोग के लोग पहुंच गये। हिंदूवादी संगठनों के लोग वहां आकर हंगामा करने लगे कि मवेशियों को कत्ल करने के लिए रखा गया है, जिसके विरोध में बारीनगर के लोगों ने किया और कहा कि बेवजह माहौल को खराब किया जा रहा है। इसके बाद जोरदार हंगामा होने लगा। इस बीच क्यूआरटी की टीम ने लाठीचार्ज कर दिया। इस बीच हिंदूवादी संगठनों के लोग वहां से भाग निकले। इसके बाद क्यूआरटी की टीम के साथ बारीनगर के लोग ही उलझ पड़े। उनका कहना था कि जिन लोगों ने हंगामा किया, उस पर पुलिस कार्रवाई करें। इस दौरान लोगों ने पुलिस पर ही पक्षपात का आरोप लगा दिया, जिसको लेकर पुलिसवालों से ही बहस शुरू हो गयी। मौका को देखते हुए पुलिस की टीम ने सभी को पीछे हटाया, जब लोग नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

मोनी दास की हत्या में चार हिरासत में, जमीन विवाद में हुई हत्या


जमशेदपुर: जमशेदपुर में जमीन विवाद पर गैंगवार रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। इसी कड़ी में कल मोनी दास की हत्या दिनदहाड़े उनकी दुकान पर गोली मारकर कर दी गई थी। हत्या की सूचना पाकर पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई और जांच में चार लोगों को हिरासत में लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोनी दास सजायाफ्ता प्रकाश मिश्रा के गैंग का सदस्य था। जेम्को और आसपास बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन और रेलवे की जमीन है। इस जमीन को लेकर ही पहले से ही विवाद चल रहा है।  इसी जमीन विवाद के कारण 2013 में दलबीर सिंह धीरे की प्रकाश मिश्रा ने गोली मारकर हत्या कर दी थी और इसी जमीन विवाद में बुधवार देर रात को मनीफिट मैं अपराधियों ने अंधाधुन 15 राउंड गोली फायर की थी। इसी वर्चस्व को तोड़ने के लिए मोनी दास के हत्या कर दी गई। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी।

जमशेदपुर में कोरोना से 1 और मौत, मृतक महिला जुगसलाई की...


जमशेदपुर: जमशेदपुर में कोरोना से हुई मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज 52 वर्षीय महिला मृत्यु कोरोना संक्रमण के कारण हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक महिला जुगसलाई के छपरिया मुहल्ला की निवासी हैं। मृतक महिला की तबीयत गुरुवार को अचानक खराब हो गई थी, उनके बेटे गणेश ने उन्हें मर्सी अस्पताल में भर्ती कराने का प्रयास किया, पर मर्सी अस्पताल प्रबंधन ने पहले करोना टेस्ट का हवाला देते हुए भर्ती नहीं किया। जिसके बाद महिला को एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया जहां उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। रात में महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तथा महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जमशेदपुर में मृतकों की संख्या 31 हो गई है।

झारखंड में 01 अगस्‍त से 31 अगस्‍त तक अनलॉक-3


रांची : कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये झारखंड में 31 अगस्‍त तक अनलॉक-3 को बढ़ा दिया गया है. अनलॉक-3 में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अनलॉक -2 में जो छूट मिली थी वह छूट अनलॉक-3 में जारी रहेगी. वहीं जिन क्षेत्रों में अनलॉक-2 में सख्‍ती थी वह सख्‍ती अब भी जारी रहेगी. अनलॉक-3 में कोई विशेष छूट नहीं दी गई है. साथ ही कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये मास्‍क और सोशल डिस्‍टेंसिंग को जरूरी कर दिया गया है. मास्‍क नहीं लगाने पर सख्‍ती बरती जायेगी. अनलॉक-3 में भी शै‍क्षणिक संस्‍थान, मॉल, हॉल आदि बंद रहेंगे.

कोल इंडिया लिमिटेड की तरफ से खनन के लिए ली गयी जमीन के एवज में 250 करोड़ रुपये का प्रथम भुगतान हुआ, पर मुख्यमंत्री खुश नहीं...

 रांची: आज कोल इंडिया लिमिटेड की तरफ से खनन के लिए ली गयी जमीन के एवज में  250 करोड़ रुपये का प्रथम भुगतान हुआ है। मैं खुश नहीं हूँ क्योंकि लगभग 65000 करोड़ का बकाया इन कंपनियों पर है। 

खदानों के राष्ट्रीयकरण के बाद के वर्षों में लगभग 50000 एकड़ जमीन इन सरकारी कंपनियों को दी गयी हैं। मैं तो झारखंड का एक-एक पाई लाने के लिए पूरा प्रयास करूंगा पर अफसोस रहेगा कि मेरे पूर्व राज्य को अनेकों मुख्यमंत्री मिले पर इस मुद्दे पर सभी ने चुप्पी साधना स्वीकार किया।

लड़ाई लंबी है, पर राज्य की जनता ने मुझे  जिस विश्वास से चुना है उस पर खरा उतरने के लिए सतत प्रयत्नशील हूँ। कोयला का धूल फांके मेरे राज्य के लोग, विस्थापन का दंश झेले हम और मुनाफा कमाने वाली CIL और इनकी जैसी कम्पनियाँ राज्य का वाजिब हक भी न दे। 

अब यह नहीं चलेगा। मुख्यमंत्री Hemant Soren

Thursday, July 30, 2020

जमशेदपुर के तीन अपराधियों को प्रशासन ने किया जिला बदर

जमशेदपुर: जमशेदपुर : जमशेदपुर में बढ़ते अपराध के बीच जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. इसके तहत तीन अपराधकर्मियों के जिला निष्कासन को विस्तारित करते हुए 01 अगस्त से 31 अगस्त 2020 तक जिला बदर का आदेश दिया गया है. जिनको जिला बदर करने का आदेश दिया गया है, उसमें संजीत साव, पिता- रामधारी साव, नि- गाड़ाबासा, थाना- बागबेड़ा, संतोष गुप्ता, पिता- स्व. मनोरंजन प्रसाद गुप्ता, नि-युवराज एन्क्लेव फ्लैट नम्बर- 109, थाना उलीडीह और रंजीत साव, पिता- रामधारी साव, नि- गाड़ाबासा, थाना- बागबेड़ा शामिल है. उक्त अपराधकर्मियों को (01 अगस्त 2020 से 31 अगस्त 2020)तक जिला बदर आदेश विस्तारित करते हुए 25,000 रु का बंधपत्र 07.08.2020 तक दाखिल करने का आदेश दिया गया है. उक्त आदेश का अनुपालन नहीं किए जाने पर संबंधित के विरुद्ध झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम(2002) अंगीकृत- धारा-7(2)(b) के तहत कार्रवाई की जाएगी.

टेल्को में आज फिर चली गोली अपराधियों ने दुकानदार के छाती में गोली मारकर की हत्या...


जमशेदपुर : आज बाइक सवार दो अपराधकर्मियों ने दुकान में घुसकर  दुकानदार की हत्या गोली मारकर कर दी। यह घटना दोपहर करीब 3:30 बजे टेल्को थाना अंतर्गत जेम्को महानंद बस्ती के सेनेटरी वेअर के दुकानदार अशोक दास उर्फ मोनी दास (उम्र 35) के साथ घटी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वे अपनी दुकान पर बैठे हुए थे तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आए और मोनी दास से बातचीत की। इस बीच अचानक दोनों ओर से गुस्से में बातचीत होने लगी। एक अपराधकर्मी ने पिस्तौल निकालकर मोनी दास की छाती में तीन-चार गोलियां दाग दीं। इसके बाद दोनों बाइक से भाग गए। आसपास के दुकानदारों ने घटना की खबर मोनी दास के भाई किशोर दास को दी।

वे फौरन घटनास्थल पर आए और मोनी दास को लेकर एमजीएम हॉस्पिटल गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर पुलिस के पदाधिकारियों ने छानबीन की तो वहां उन्हें पिस्तौल के दो खोखे मिले। जानकारों के मुताबिक हत्यारे मोनी दास के परिचित हैं, इसी कारण उन दोनों में कुछ देर तक बातचीत होती रही। बताते हैं कि मोनी दास दुकानदारी के अलावे बिल्डिंग मेटेरियल की सप्लाई भी करते थे। दोनों धंधे दोनों भाई मिलकर कर करते थे।मृतक के भाई किशोर दास ने किसी व्यक्ति से दुश्मनी होने की बात पर इनकार किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक मोनी दास भी अपराधकर्मी रह चुके हैं। उन पर हत्या का एक मुकदमा भी हुआ, जिसमें वे जेल भी गए थे। पुलिस सीसीटीवी के अलावा मोनी दास की पुरानी दुश्मनी का पता लगा रही है, जिससे अपराधियों को पकड़ा जा सके।

कोरोनावायरस संकट: 2 कमरों में 11 बच्चों को पढ़ाते ट्यूशन शिक्षक पकड़ाये...

सोनारी: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार के निर्देशानुसार इंसिडेंट कमांडर द्वारा भीड़भाड़ वाले क्षेत्र, हाट बाजार इत्यादि का प्रतिदिन निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिलने पर सोनारी के एक घर की जांच की गई तो 11 बच्चों को दो कमरों में ट्यूशन पढ़ाया जा रहा था। बच्चों को वहां से निकाल कर ट्यूशन पढ़ाने वाले व्यक्ति को भी नोटिस दिया गया। साथ ही कंटेन्मेंट जोन व होम क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोगों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। 
इस क्रम में आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मास्क नहीं पहनने वालों एवं सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने के वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम चन्दन कुमार के नेतृत्व में मानगो थाना क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया। जहां नियमों के उल्लंघन पर 8 दुकानों को 72 घन्टे के लिए बंद कराते हुए नोटिस दिया गया। इंसीडेंट कमांडर प्रमोद राम द्वारा गोलमुरी क्षेत्र में 2 दुकान, चंद्रदेव प्रसाद द्वारा एक दुकान को नोटिस दिया गया और दुकानें बंद कराई गईं। कदमा में अधिक भीड़ के साथ होटल में ही खिलाने के कारण उसे बन्द कराते हुए नोटिस दिया गया। सोनारी की एक दुकान में भीड़ लगाने, मास्क नहीं पहनने और दुकान में सिगरेट-गुटखा रखने के कारण नोटिस देते हुए दुकान को बन्द कराया गया। 

जमशेदपुर में जमीन विवाद को लेकर फिर चली गोली, मनीफिट की घटना...

जमशेदपुर: जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत मनीफीट में बुधवार की रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ 15 राउंड गोली चलाकर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।  जहां अभी अधिवक्ता हत्याकांड का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा, वहां अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देने का प्रयास किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफीट सोखी कॉलोनी में इससे पहले भी एक हत्या उसी जमीन को लेकर हो चुकी है। एक जमीन को लेकर दो गुट आमने सामने है। इसको लेकर दलबीर सिंह बीरे नामक किसी व्यक्ति की हत्या भी हो चुकी थी, जिसके नाम से वहां बस्ती भी बसाया जा चुका है। उसकी मौत के बाद से दूसरा गुट हावी होकर जमीन की घेराबंदी करने लगा था, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया था। बताया जाता है कि बस्ती में दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी और भाग निकले। घटना की जानकारी मिलने पर टेल्को थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। पुलिस द्वारा गोली चलने के बात से इनकार किया गया है।

टाटा मेमोरियल अस्पताल में सफाई कर्मचारियों का हंगामा, वेतन और बीमा की रखी मांग

जमशेदपुर: जमशेदपुर में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमण से मौतों की लगातार वृद्धि होती जा रही है। कोरोना से लड़ने में सफाई कर्मियों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है इसी बीच गुरुवार को सफाईकर्मियों ने वेतन बढ़ोतरी, बीमा व अन्य सुविधाओं की मांग करते हुए अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जहां गुरुवार को सफाईकर्मियों ने खुद को काम से अलग रखते हुए वेंडर के खिलाफ जमकर बवाल किया। इन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी के दौर में दिन-रात रात ये सफाईकर्मी मरीजों की सेवा में जुटे हैं और संक्रमित भी हो रहे हैं। सफाई कर्मचारियों नेवेंडर से 15 हजार तनख्वाह 10 लाख का बीमा और परिवार के अन्य सदस्यों को भी मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। फिलहाल संवेदक के साथ सफाईकर्मियों का वार्ता चल रहा है।

जमशेदपुर के कीताडीह क्षेत्र के युवक ने लगाई फांसी आर्थिक तंगी से परेशान था युवक...

जमशेदपुर: जमशेदपुर में आत्महत्या का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में आज जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 43 वर्षीय युवक का नाम हिरवा खान है जो कीताडीह स्थिति गाड़ीवान पट्टी का निवासी है। आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंच गई तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार युवक पहले से ही मानसिक रूप से विक्षिप्त था और आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर ध्यान रख जांच कर रही है।

Wednesday, July 29, 2020

भुइयांडीह से पकड़ाये सेक्स रैकेट में शामिल 4 महिलाओं समेत 6 लोगों को पुलिस ने भेजा जेल

जमशेदपुर: मंगलवार शाम को जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र स्थित भुइयांडीह चन्नी अपार्टमेंट  पुलिस द्वारा की गयी छापामारी में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को जिसमें 4 महिलाएं शामिल है को जेल भेजा है। भुइयांडीह चन्नी अपार्टमेंट में रहने वाले सेल के पूर्व कर्मचारी इकबाल सिंह को भी पुलिस ने जेल भेजा है, जो सेक्स रैकेट का धंधा संचालक की भूमिका में था। 
इसके अलावा कदमा, टुइलाडुंगरी और साकची गुरुद्वारा बस्ती की रहने वाली महिला के साथ बनारस (उत्तर प्रदेश) की महिला को भी पुलिस ने जेल भेजा है। जेल भेजे गये एक युवक का नाम मोहम्मद कबूल है, जो खुद मानगो आजादनगर का रहने वाला है और चीन में मेडिकल के फाइनल इयर का स्टूडेंट है।

संक्रमण को लेकर व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर जमशेदपुर के सिविल सर्जन दफ्तर पर धरने पर बैठे पूर्व सैनिक...

जमशेदपुर: जमशेदपुर सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष एक पूर्व सैनिक धरने पर बैठ गया। जुगसलाई निवासी पूर्व सैनिक सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि नगर पालिका के कार्यालय में सफाई कर्मचारी से लेकर आम लोग पहुंचेंगे, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ेगा। वहीं अस्पताल में प्रसूति गृह है, नवजात बच्चे के साथ आम रोगी भी होंगे, जिससे कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा होगा। उन्होंने साफ कर दिया है, कि आज आंशिक रूप से सिविल सर्जन के कार्यालय पर धरना दे रहे हैं, जरूरत पड़ी तो जिला मुख्यालय पर भी धरने पर बैठेंगे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू मेडिकल कॉलेज में स्थापित आधुनिक वायरोलॉजी एंड कोविड-19 डायग्नोस्टिक लैब का ऑनलाइन किया उद्घाटन

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू मेडिकल कॉलेज में स्थापित आधुनिक वायरोलॉजी एंड कोविड-19 डायग्नोस्टिक लैब का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस लैब के क्रियाशील होने से पलामू प्रमंडल में कोरोना सैंपल की जांच में तेजी आएगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पलामू की तरह संताल परगना में भी ऐसे लैब स्थापित किए जाएंगे। अत्याधुनिक लैब के उद्घाटन से कुछ देर पहले मुख्यमंत्री ने रांची के जैप वन ग्राउंड में झारखंड कैडर के दिवंगत आईपीएस अधिकारी आलोक कुमार को श्रद्धांजलि दी।

कदमा में टाटा स्टील की गुंडा पार्टी ने मचाया कहर, गरीब फुटपाथ दुकानदारों को उजाड़ा, फल-सब्जियां लूटी...

जमशेदपुर: जहां एक तरफ रतन टाटा अपने कर्मचारी और प्रबंधन को लॉकडाउन में राहत देने के बारे में बातें कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ टाटा स्टील प्रबंधन का एक नया ही रवैया सामने आया। हालांकि यह रवैया जो गुंडा पार्टी के माध्यम से अपनाया वह नया नहीं बल्कि काफी समय से टाटा स्टील की गुंडागर्दी ही रही है और इसमें ना प्रशासन और ना ही जनप्रतिनिधि इनके बीच आते हैं। घटना कदमा रंकनी मंदिर के पास फुटपाथ दुकानदारों की है, जिसे टाटा स्टील प्रबंधन द्वारा संचालित सिक्योरिटी उर्फ गुंडा पार्टी से बदनाम के लोग ने वहां के फुटपाथ दुकानदारों को मारपीट कर उनके दुकानों को तोड़ फोड़ दिया। यहां तक की फल तथा सब्जी विक्रेता के दुकान से फल तथा सब्जी भी लूट कर चले गए और यह घटना स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी के आवास से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई। इस लॉकडाउन के समय में गरीब वैसे भी आत्महत्या करने को मजबूर है और जो हिम्मत के साथ वर्षों से वहां पर ठेले आदि लगाकर अपने और अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे हैं उनके साथ या बदसलूकी क्षमा के योग्य नहीं है।

बड़ी खबर: भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी, अभी कुछ दिन पूर्व विधायक सरयू राय से हुआ था वाद विवाद...

जमशेदपुर: जमशेदपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता अभय सिंह को फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई है। अभी कुछ दिनों पूर्व ही अधिवक्ता हत्याकांड में विधायक सरयू राय से सोशल मीडिया पर वाद विवाद के कारण सुर्खी में थे। अभय सिंह ने जमशेदपुर पुलिस को जान से मारने की धमकी की शिकायत दे दी है। अभय सिंह ने बताया की उनको जान से मारने की धमकी भरा फोन मोबाइल नंबर 9031409599 से आया है। इस नंबर से फोन करके किसी ने कहा है कि बिरसानगर वाले मामले से पीछे हट जाओ नहीं तो जान से हाथ धो सकते है। इस मामले में अभय सिंह ने तत्काल जांच कर कार्रवाई करके हुए दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है।

अपराधियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाई करें- हेमन्त सोरेन

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने उपायुक्त पलामू और झारखण्ड पुलिस को पलामू के पाटन प्रखंड स्थित सिक्कीकला निवासी ललिता देवी और  उनकी बेटियों के साथ किये गए दुर्व्यवहार की जांच करने का निदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा उपायुक्त पलामू को कहा है कि पीड़ित परिवार को मदद पहुंचाएं एवं अपराधियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाई करें। 

1. योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा

मुख्यमंत्री को उपायुक्त पलामू ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी को जांच हेतु कहा गया है। लाभुक को सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। 

2. दुष्कर्म का हुआ प्रयास

मुख्यमंत्री को वीडियो साझा कर जानकारी दी गई कि पाटन प्रखंड स्थित सिक्कीकला गांव निवासी ललिता देवी एक विधवा है और रसोइया है। उनके घर में अपराधी घुसकर उनको और उनकी दो बेटियों को पीटते हैं और दुष्कर्म करने की कोशिश में कपड़े फाड़ देते है। हिंसा की यह पहली वारदात नहीं है। 
https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1287747853067022337?
इस मामले में बीएसएफ जवान समेत तीन आरोपियों को  गिरफ्तार कर लिया गया है मामले में सीएम हेमन्त सोरेन को किया गया था ट्वीट।

ट्रक व ट्रेलर में टक्कर में महिला श्रमिक की मौत, सामान लूटकर ले गये लोग


चाईबासा: चक्रधरपुर मार्ग में एनएच-75 पर मुफ्फसिल थाना अंतर्गत शारदा गांव के मोड़ के पास एक मालवाहक ट्रक एवं ईंट लदे ट्रैक्टर के बीच मंगलवार की सुबह भीषण टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों वाहन चाईबासा-चक्रधरपुर मुख्य सड़क पर पलट गया। इस घटना में ट्रैक्टर के ट्रेलर पर मौजूद एक महिला श्रमिक 36 वर्षीय कांति बोयपाई की मौत हो गई। मृतका ग्राम-सान्दी थाना कराईकेला की रहने वाली थी। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंच कर सड़क पर पलटे ट्रक का कुछ सामान लूट लिया। दुर्घटना की सूचना पाते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही ट्रक का सामान लूटने वाले ग्रामीण भाग खड़े हुए। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया।
शव को विधिवत पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेजा गया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक संख्या जेएच 05 बीटी-4443 जो मां वैष्णवी ट्रांसपोर्ट जमशेदपुर की है। उस पर लदे सामानों को पुलिस सुरक्षा में तीन छोटे-छोटे पिकअप वाहनों पर लाद कर थाना लाया गया। मृतका के पति रसोई बोयपाई के लिखित आवेदन पर मुफ्फसिल थाना में केस दर्ज किया गया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा भी कुछ सामान उठाए जाने की जानकारी मिली है। जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कोरोना संकट: जमशेदपुर में मिले 79 नए कोरोना संक्रमित, स्थिति गंभीर...


जमशेदपुर: जमशेदपुर में कोरोनावायरस संक्रमितो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यहां तक की प्रशासनिक अधिकारी से लेकर जनता तक इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। जमशेदपुर में स्थिति बद से बदतर हो गई है। जबकि अस्पताल में बेड फुल की स्थिति में है, जिससे जिला प्रशासन भी मजबूर होता दिख रहा है। जमशेदपुर में मंगलवार को कोरोना के 79 नए मरीज मिले हैं और संख्या 1567 पहुंच गई है। जिले में एक्टिव केस की संख्या 907 पहुंच गई है। मंगलवार को जो 79 मरीज पाए गए हैं उसमें से मात्र 03 की हैदराबाद की ट्रैवल हिस्ट्री है जबकि अन्य 76 मरीज में से छह संक्रमित के संपर्क में आने से तथा 70 बिना ट्रैवल व कान्टैक्ट के ही संक्रमित हो गए हैं। नए मरीजों में धालभूमगढ़ स्वास्थ्य केंद्र का एक कर्मचारी, गोलमुरी पुलिस लाइन के छह जवान, पोटका के एक ही परिवार के 4 सदस्य, स्मृति सेवा सदन का एक कर्मचारी, मानगो नगर निगम की एक महिला व पुरुष कर्मचारी, एक ट्रैफिक पुलिस, एसएसपी आवास का एक जवान, मुसाबनी में पदस्थापित सीआईएसएफ के तीन जवान, साकची लाइफ नर्सिंग होम की एक नर्स, सुंदरनगर स्थित रैफ के अस्पताल की एक नर्स व एक कर्मचारी, टिनप्लेट हास्पिटल की एक नर्स, टीएमएच गर्ल्स हास्टल की एक नर्स की एक नर्स शामिल है।

Tuesday, July 28, 2020

भाजपा भाजपा कार्यालय के उद्घाटन पर विपक्ष ने बोला हमला राजनीतिक सरगर्मी तेज...


जमशेदपुर :
 कोरोना माहामारी के बीच झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। प्रदेश में जहां एक ओर कोरोना महामारी का कहर अपने चरम पर है, तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने राज्य भर मर लगभग 8 जिलों में नए कार्यालयों का उद्घाटन किया है। प्रदेश के सिमडेगा, लोहरदगा, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, पलामू, रामगढ़, गिरिडीह और धनबाद में जिला कार्यालय का आज उद्घाटन किया गया। इस बीच विपक्ष इस मुद्दे को लेकर ने सवाल खड़ा किया है। झामुमो, आप सहित कई संगठनों ने कार्यालयों के मुद्दे पर भाजपा पर हमला बोला है और तीखे सवाल दागे है।
इसी कड़ी में युवा नेता अमन पांडे ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब झारखंड राज्य में नई सरकार चुन कर आई तो सबसे बड़ी समस्या यह थी कि पूर्व सरकार ने राज्य का खजाना खाली कर दिया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने जीएसटी के पैसे की मांग की जा रही थी पर उस पर भी सरकार ध्यान नहीं दे रही थी लेकिन अपने कार्यालयों का गठन कार्यालयों का उद्घाटन के लिए उनके पास पर्याप्त मात्रा पैसे हैं लेकिन किसी राज्य को उनके पैसे देने के लिए या मदद करने के लिए हाथ खड़े कर दे रहे हैं।

राजनगर में पति-पत्नी ने एक साथ लगा ली फांसी, 22 दिनों पहले ही हुई थी शादी, पुलिस सकते में...


सरायकेला खरसावां आत्महत्या अब एक बीमारी का रूप ले चुकी है झारखंड में आत्महत्या कोरोना बीमारी के साथ साथ चल रही है इसी कड़ी में एक विवाहिता युगल भी चपेट में आ चुका है। राजनगर थाना अंतर्गत रिचीतुका गांव में मंगलवार को एक नवविवाहित दंपत्ति ने अपने घर में एक साथ अलग-अलग फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली। मृतकों में 21 वर्षीय रमेश मुर्मू और उनकी 18 वर्षीय पत्नी रेनुका मुर्मू शामिल हैं। दोनो का शव उनके घर में ही फंदे से झूलता पाया गया. घटना मंगलवार की सुबह लगभग दस बजे की बताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वैसे आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।

परसुडीह में मोबाइल दुकान में हुई लाखों के समान की चोरी, घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद एक गिरफ्तार...


जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के जानेगोड़ा चौक पर स्थित वैष्णवी मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर में बीती रात चोरों ने मोबाइल समेत अन्य सामानों की चोरी कर ली। करीब एक लाख के सामानों की चोरी की गयी है, जिसमें मोबाइल और अन्य एक्सेसरीज शामिल है। दुकानदार पिंटू कुमार ने बताया कि रविवार की रात 9 बजे दुकान बंद कर वह घर गया था। सुबह में उसको जानकारी मिली कि उसकी दुकान का शटर खुला हुआ है, किसी ने फोन पर यह जानकारी दी। इसके बाद वह दुकान पहुंचा और सारे सामानों की जांच की। जांच के बाद पाया कि सारे सामान की चोरी हो गयी है। सीसीटीवी में चोरों की तस्वीरें कैद हो गयी है। तत्काल परसुडीह पुलिस को जानकारी दी गयी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोरी करने वाले शख्स की पहचान हो गयी है और पुलिस उसको गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

केवल टाउन में हाईटेंशन टावर पर चढ़ा पागल युवक, बिजली काटी गई, युवक को उतारने का प्रयास जारी...



जमशेदपुर: जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू केबल टाउन में एक पागल युवक हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया और बिजली का तार खोलने लगा। मामले की जानकारी मिलते ही गोलमुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है और क्षेत्र में इधर-उधर घूमता रहता है आज अचानक वह युवक हाईटेंशन पावर के ऊपर चढ़ गया हालांकि ग्रिड से बिजली काट दी गई थी जिस कारण उसे करंट नहीं लगा है। पुलिस तथा स्थानीय लोगों द्वारा उसे उतारने का प्रयास किया जा रहा है।

बागबेड़ा का युवक पिछले आठ दिनों से लापता, परिवार चिंतित

बागबेड़ा: बागबेड़ा इलाके के एक युवक के लापता होने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। युवक, जिसका नाम तुषार राय उ...